शनिवार, 23 जून 2012

कुख्यात ड्रग माफिया के घर में एसपी थकान मिटाते थे

जालंधर. तीन सप्ताह की भागदौड़ के बावजूद राजा कंदोला के आसपास भी पुलिस नहीं पहुंच सकी है। इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के किंगपिन के देसी-विदेशी नेटवर्क के बारे में तो पुलिस को ढेरों सूचनाएं मिल गईं, मगर राजा पकड़ से दूर है। इससे पुलिस परेशान तो है ही, राजा के राजदार टोनी के ताल्लुकात से हैरान भी है। 
सूत्र बताते हैं कि समराला में आठ एकड़ में फैले राजा के फार्म हाउस पर आईस बनाने के लिए लैब स्थापित की गई थी। फार्म हाउस के एक हिस्से में लग्जरी गेस्ट हाउस बनाया गया था। इस गेस्ट हाउस में टोनी का मित्र और एसपी रैंक का अधिकारी शाही मेहमान बनकर काफी समय तक रहा। वह राजा कंदोला की रंगीन शाम में गेस्ट के तौर पर शामिल भी हुआ था।

एक जून को देहात पुलिस ने राजा के फार्म हाउस में छापा मारा था तो पुलिस राजा के लग्जरी लाइफ से जुड़ी सुविधाएं देख कर दंग रह गई थी। यहां से पता चला था कि टोनी ने अपने एसपी मित्र की राजा से दोस्ती करवाई थी। टोनी ने राजा को एनआरआई कह कर मिलवाया था। खाकी से मधुर रिश्ते बनाए रखने पर रजामंद राजा की सहमति पर मालवा में तैनात एसपी रैंक का यह अधिकारी अक्सर फार्म हाउस में थकान मिटाने जाया करता था। चर्चा है उक्त एसपी से इस मामले में गुपचुप पूछताछ हो चुकी है।

टोनी को पुलिस ले गई घर

सुनाम के वार्ड नंबर-3 के रहने वाले टोनी को वीरवार देर शाम पुलिस ब्लैक फिल्म वाली कार में उसे घर लेकर आई थी। लोग कुछ समझ पाते कि एक और ऐसी ही कार आ गई थी। कार में से कुछ पुलिस वाले उतरे और टोनी को उसके घर में ले गई।

पुलिस का कहना था कि फर्जी पासपोर्ट बनाने में प्रयुक्त किए गए दस्तावेज बरामद करने के लिए पुलिस सर्च करने गई थी। निजी गाड़ी में उसे ले जाने पर सवाल उठा है। चर्चा है कि टोनी के कब्जे में कुछ सीनियर पुलिस अधिकारी और उनसे जुड़े लोगों का पासपोर्ट और पैसा था। उसे हासिल करने के लिए सर्च का ड्रामा रचा गया है। दूसरी गाड़ी में कुछ ‘खास’ लोगों के होने की चर्चा है।

बंगा में रहना चाहती थी वान्या खन्ना

दिल्ली के सैनिक फार्म में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल की 25 वर्षीय बेटी वान्या खन्ना दिल्ली की रंगीनी का हिस्सा बन गई थी। हाईफाई जिंदगी की शौकीन वान्या की दोस्ती एक रेव पार्टी में राजा से हुई थी। राजा के नेटवर्क से जुड़ने के बाद वान्या की जिंदगी बदल गई थी। उसके माता-पिता को भी बेटी की करतूतों का पता उसकी गिरफ्तारी के बाद ही चला। वान्या मोहाली में रहते हुए दिल्ली जाकर नशे की सप्लाई करती थी।

राजा ने बंगा के एनआरआई कालोनी में 12 मरले में आलीशान दोमंजिला कोठी बनवाना शुरू किया था। इस कोठी में राजा के साथ वान्या को भी रहना था। पहले इस इलाके में आम वाली कोठी के रूप में मशहूर मकान राजा का हुआ करता था, जिसे उसने बेच दिया। पुलिस को उस खरीदार की भी तलाश है। कहते हैं वान्या को लैंस लगाकर आंखों का रंग बदलने का शौक था। जब वह हेरोइन लेकर लग्जरी कार में दिल्ली के लिए निकलती, भड़कीले कपड़े पहनती थी। रास्ते में उसकी कार रोकी जाती तो वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोल कर पुलिस को चुप करवा देती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें