रविवार, 24 जून 2012

रेतीले धोरों में गैंग की तलाश

रेतीले धोरों में गैंग की तलाश

जोधपुर। कचहरी परिसर में फायरिंग करके फरार होने वाला गैंगस्टर कैलाश जाखड़ दस दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। जोधपुर कमिश्नरेट व रेंज पुलिस की संयुक्त टीमें कैलाश व गिरोह की तलाश में ओसियां, फलोदी, लोहावट, बाप तथा बीकानेर जिले से जुड़े क्षेत्रों में छापामारी कर ही है, लेकिन सघन धोरों के कारण पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस के अनुसार कुछ हमलावर तथा कैलाश के धोरों में छुपे होने की आशंका है। ऎसे में पुलिस दल को इन क्षेत्रों में भेजकर तलाशी ली जा रही है, लेकिन कई किमी तक फैले धोरों के कारण पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में काफी पसीना बहाना पड़ रहा है।

फिर बढ़ाई रिमाण्ड अवधि
उधर, रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर हमले के आरोपी भेड़ निवासी हनुमानराम जाट तथा विनायकपुरा भवाद निवासी रणवीर भादू को शनिवार को अपर सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ खण्ड) एवं महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-3 की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 25 जून तक पुलिस अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।

उड़ीसा में थी छुपने की योजना
पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने कैलाश व विशनाराम को भगाने की पूरी साजिश रची थी। दोनों आरोपियों तथा कुछ हमलावरों के उड़ीसा में सम्पर्क हैं। जिसके चलते उन्होंने वारदात के बाद वहां छुपने की योजना थी। गिरफ्तार आरोपियों व संदिग्धों से पूछताछ में यह सामने आया है। पुलिस ने उड़ीसा से कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ कर रही है, लेकिन कोई ठोस सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें