रविवार, 24 जून 2012

सिरोही ..आज क्र ताज़ा समाचार

सिरोही ..आज क्र ताज़ा समाचार 

जहरीला पदार्थ खाने से डिस्कॉमकर्मी की मौत

सरूपगंज। डिस्कॉम के सरूपगंज सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत लाईनमैन की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चामुण्डेरी (पाली) निवासी जालमसिंह पुत्र हमीरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका बड़ा भाई नरपतसिंह डिस्कॉम के सरूपगंज कार्यालय में कर्मचारी था। गत् वर्ष ड्यूटी के दौरान बिजली के खंभे से गिरने से उनके सिर में चोट लगी थी।

इसके बाद से दवाइयां चालू थी। गुरूवार रात भूलवश नियमित दवाई की गोली के बजाय दूसरी गोली खा ली, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। सरूपगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आबूरोड ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत

सरूपगंज। फोरलेन हाईवे पर नई धनारी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार धनारी सरपंच महेन्द्र रावल ने रिपोर्ट देकर बताया कि नई धनारी निवासी प्रेमाराम (55) पुत्र रूपाराम प्रजापत सड़क किनारे जा रहा था। इस दौरान सरूपगंज से पिण्डवाड़ा की ओर जा रही एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह कार के साथ काफी दूरी तक घसीटता गया। अधेड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शव काफी देर तक वहीं पड़ा रहा।

ओवरफ्लो की जमीन पर कट गए भूखण्ड

आबूरोड। उच्च न्यायालय भले ही प्राकृतिक जलस्त्रोतों के सरंक्षण को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब कर रहा हो, लेकिन स्थानीय प्रशासन के लिए इसके कोई मायने नहीं है। शहर से सटे मंडोवरी बांध के ओवरफ्लो पर आवासीय प्लॉट कट चुके हैं। सरकारी मशीनरी के ध्यान में यह मामला है लेकिन, एक एजेंसी इसकी जिम्मेदारी दूसरे पर व दूसरी तीसरे पर डाल रही है। वैसे यह बांध जलसंसाधन विभाग ने वर्ष-2003 में पंचायत समिति को सुपुर्द कर दिया था।

जानकारी के अनुसार वर्ष-1993 में तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी ने बांध से सटी ओवरफ्लो की 3783.8 वर्गगज भूमि का पट्टा जारी किया था। इसके बाद कुछ लोगों ने प्रशासन से मिलीभगत कर बांध के ओवरफ्लो को पाट दिया तथा छह प्लॉट काटकर बेच दिए। खरीददारों ने भी बाउण्ड्रीवॉल बनवाकर कब्जे ले लिए। एक खरीददार ने तो जलदाय विभाग के बोरवैल व कनेक्शन को भी अपने प्लॉट की सीमा में ले लिया।

आखिर जिम्मेदारी किसकी
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता ने गत वर्ष बांध के पाटे गए ओवरफ्लो को खुलवाने के संदर्भ में एक पत्र आबूरोड तहसीलदार को भेजा था। इस पर तहसीलदार ने विकास अधिकारी व विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। इसके बाद पंचायत सचिव ने पटवारी को मौका मुआयना कर रिपोर्ट देने को कहा था। रिपोर्ट का क्या हुआ, इसका कुछ अता-पता नहीं है। लम्बा अर्सा बीतने के बावजूद अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

इन्होंने बताया ...
हाल ही में ज्वाइन करने से यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है। अगर बांध के ओवरफ्लो पर अतिक्रमण है तो हटवा दिया जाएगा।
कुन्दनमल दवे विकास अधिकारी पंचायत समिति, आबूरोड।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें