जोधपुर। भंवरीदेवी मामले में नहर से बरामद साक्ष्यो , दांत व खोपड़ी के अवशेष संबंधी डीएनए जांच रिपोर्ट आखिरकार शुक्रवार को अमरीका की विख्यात जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) से सीबीआई को मिल गई। जिसमें एफबीआई ने इन हçaयों के एएनएम भंवरीदेवी नट की होने की पुष्टि की है।गत जनवरी के प्रथम सप्ताह में सीबीआई के हाथ लगे कैलाश जाखड़ व विशनाराम विश्नोई ने भंवरी का शव जालोड़ा में जलाकर साक्ष्यो तथा अवशेष राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में फेंकने की जानकारी दी थी। इसके बाद सीबीआई ने नहर से साक्ष्यो , दांत, हाथ घड़ी, कपड़े, आभूषण व खोपड़ी के अवशेष बरामद किए थे।डीएनए जांच के लिए अस्थिय व दांत एफबीआई भेजे गए थे। लम्बे इंतजार के बाद गत दिनों एफबीआई ने पुष्टि की थी कि नहर से मिले दांत व अस्थिया भंवरी के हैं। डीएनए जांच में इनका भंवरी से मिलान हुआ है। सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारी एसपी राकेश राठी शीघ्र ही इस डीएनए रिपोर्ट को यहां अदालत में बतौर साक्ष्य पेश करेंगे। अमरीका की जांच एजेंसी एफबीआई से भंवरीदेवी प्रकरण से संबंधित डीएनए जांच रिपोर्ट सीबीआई को मिल गई। इसमें नहर से बरामद अस्थियो के एएनएम भंवरी की होने की पुष्टि हुई है।आर.के. गौड़ प्रवक्ता सीबीआई नई दिल्ली
शनिवार, 23 जून 2012
सीबीआई को मिली एफबीआई रिपोर्ट
जोधपुर। भंवरीदेवी मामले में नहर से बरामद साक्ष्यो , दांत व खोपड़ी के अवशेष संबंधी डीएनए जांच रिपोर्ट आखिरकार शुक्रवार को अमरीका की विख्यात जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) से सीबीआई को मिल गई। जिसमें एफबीआई ने इन हçaयों के एएनएम भंवरीदेवी नट की होने की पुष्टि की है।गत जनवरी के प्रथम सप्ताह में सीबीआई के हाथ लगे कैलाश जाखड़ व विशनाराम विश्नोई ने भंवरी का शव जालोड़ा में जलाकर साक्ष्यो तथा अवशेष राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में फेंकने की जानकारी दी थी। इसके बाद सीबीआई ने नहर से साक्ष्यो , दांत, हाथ घड़ी, कपड़े, आभूषण व खोपड़ी के अवशेष बरामद किए थे।डीएनए जांच के लिए अस्थिय व दांत एफबीआई भेजे गए थे। लम्बे इंतजार के बाद गत दिनों एफबीआई ने पुष्टि की थी कि नहर से मिले दांत व अस्थिया भंवरी के हैं। डीएनए जांच में इनका भंवरी से मिलान हुआ है। सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारी एसपी राकेश राठी शीघ्र ही इस डीएनए रिपोर्ट को यहां अदालत में बतौर साक्ष्य पेश करेंगे। अमरीका की जांच एजेंसी एफबीआई से भंवरीदेवी प्रकरण से संबंधित डीएनए जांच रिपोर्ट सीबीआई को मिल गई। इसमें नहर से बरामद अस्थियो के एएनएम भंवरी की होने की पुष्टि हुई है।आर.के. गौड़ प्रवक्ता सीबीआई नई दिल्ली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें