शनिवार, 23 जून 2012

बारहट ने सरहदी मुनाबाव में थार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यवस्था को परखा

बारहट ने सरहदी मुनाबाव में थार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यवस्था को परखा

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने पकिस्तान सीमा के पास स्थित अन्तराष्ट्रीय मुनाबाव रेल वे स्टेशन की सुरक्षा को परखा वहीं जेरो लाइन पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से मिल ठार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यवस्थाओ को लेकर ख़ास चर्चा की .बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने शनिवार को सरहदी मुनाबाव ज्पहुंच कर थार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यव्श्था को नजदीकी से डेल्हा तथा थर एक्सप्रेस के यात्रियों के सम्पूर्ण जांच सम्बन्धी व्यवस्थाओ का जायजा लिया साथ ही इमिग्रेसन तथा कस्टम विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा तथा यात्रियों की जांच व्यवस्थाओ को देखा .पुलिस अधीक्षक ने थार एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर पुलिस को विशेष हिदायते दी उन्होंने मुनाबाव पुलिस चौकी का भी निरिक्षण कर व्यवस्थाओ को परखा .बारहट ने जीरो लाइन पर स्थित पाक प्लेटफार्म की जानकारी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो से ली .बारहट ने बताया की थार एक्सप्रेस की सुरक्षा के साथ साथ सरहदी गाँवो की सुरक्षा व्यवस्थाओ को देखा तथा पुलिस के अधिकारियों को सीमा सुरक्षा बल तथा स्थानीय लोगो के साथ बेहतर समन्वय रख संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए .जीरो लाइन राहुल बाहरठ जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सीमान्त पुलिस चौकी मुनाबाव का निरीक्षण कर थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड़ एवं पुलिस चौकी मुनाबाव के पुलिस स्टाफ को प्रयाप्त चौकसी बरतने के निर्देश दिये व रेल्वे प्लेट फोर्म मुनाबाव पर इमीग्रेशन तथा कस्टम क्लीयरेन्स की प्रकीया का अवलोकन किया तथा जीरो लाईन पर बीएसएफ के अधिकारीयो से सम्पर्क कर सीमा की सुरक्षा हेतु पुलिस समन्वय के बारे मे विचार विमशर किया गया । --

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें