जैसलमेर पुलिस डायरी ....आसपास अपराध समाचार
27 घंटे बाद मिला युवक का शव
मोहनगढ़ .इंदिरा गांधी नहर की आरडी 1438 में शुक्रवार को डूबे युवक की लाश 27 घंटे बाद शनिवार दोपहर के बाद मिली। मनोहरसिंह ने थाने में रिर्पोट दर्ज करवाई थी कि शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे नहाने के लिए उसका पुत्र दिलीपसिंह नहर की आरडी 1438 में उतरा था। उसके नहीं मिलने पर पुलिस व ईटीएफ के जवानों ने उसकी तलाश प्रारंभ की। 27 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार को घटना स्थल से सात किलोमीटर दूर दोपहर 3 बजे सागरमल गोपा शाखा की आरडी दो पर दिलीपसिंह का शव मिला। जिसका पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द किया।
थानाधिकारी हरजीराम ने बताया कि नहर की जीरो आरडी पर सली गली अवस्था में एक अन्य व्यक्ति की भी लाश मिली। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
नामजद मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
रामगढ़. कस्बे के निकट स्थित बिजलीघर में निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी में शुक्रवार को हुए हादसे के संबंध में पुलिस थाना रामगढ़ में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार हजुर खान पुत्र जानी खान कमी निवासी रामगढ़ ने रिर्पोट में बताया कि बिजलीघर में निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी के कार्य में लगे ट्रक आरजे 14 - 1जी 8993 के चालक रामकल्याण उर्फ राजा निवासी कोटा ने लापरवाही बरतते हुए ट्रक से उर्स खान को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पूछताछ के लिए ट्रक चालक को हिरासत में लिया है वहीं ट्रक को भी जब्त किया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से उर्स खान (22) पुत्र धुक्कड़ खान की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है
चोरी की नीयत से घुसे युवक को पकड़ा
पोकरण. धूड़सर गांव स्थित सोलर प्लांट में चोरी की नीयत से घुसे युवकों में से एक युवक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि दिलीप पुत्र किशनाराम गर्ग, सुपरवाइजर धूड़सर सोलर प्लांट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शुक्रवार रात्रि को मैं, चालक व पेट्रोलिंग पार्टी पावर प्रोजेक्ट धूड़सर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी रात्रि में लगभग 11.45 बजे चोरी की नियत से परिसर में घुसे सगताराम पुत्र छग्गूराम मेघवाल निवासी झलारिया को पकड़ा तथा उसके साथ आए दो अन्य दुर्ग सिंह पुत्र हिम्मतसिंह व भोमाराम वहां से भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट की तर्ज पर धारा 457 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
27 घंटे बाद मिला युवक का शव
मोहनगढ़ .इंदिरा गांधी नहर की आरडी 1438 में शुक्रवार को डूबे युवक की लाश 27 घंटे बाद शनिवार दोपहर के बाद मिली। मनोहरसिंह ने थाने में रिर्पोट दर्ज करवाई थी कि शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे नहाने के लिए उसका पुत्र दिलीपसिंह नहर की आरडी 1438 में उतरा था। उसके नहीं मिलने पर पुलिस व ईटीएफ के जवानों ने उसकी तलाश प्रारंभ की। 27 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार को घटना स्थल से सात किलोमीटर दूर दोपहर 3 बजे सागरमल गोपा शाखा की आरडी दो पर दिलीपसिंह का शव मिला। जिसका पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द किया।
थानाधिकारी हरजीराम ने बताया कि नहर की जीरो आरडी पर सली गली अवस्था में एक अन्य व्यक्ति की भी लाश मिली। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
नामजद मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
रामगढ़. कस्बे के निकट स्थित बिजलीघर में निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी में शुक्रवार को हुए हादसे के संबंध में पुलिस थाना रामगढ़ में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार हजुर खान पुत्र जानी खान कमी निवासी रामगढ़ ने रिर्पोट में बताया कि बिजलीघर में निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी के कार्य में लगे ट्रक आरजे 14 - 1जी 8993 के चालक रामकल्याण उर्फ राजा निवासी कोटा ने लापरवाही बरतते हुए ट्रक से उर्स खान को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पूछताछ के लिए ट्रक चालक को हिरासत में लिया है वहीं ट्रक को भी जब्त किया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से उर्स खान (22) पुत्र धुक्कड़ खान की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है
चोरी की नीयत से घुसे युवक को पकड़ा
पोकरण. धूड़सर गांव स्थित सोलर प्लांट में चोरी की नीयत से घुसे युवकों में से एक युवक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि दिलीप पुत्र किशनाराम गर्ग, सुपरवाइजर धूड़सर सोलर प्लांट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शुक्रवार रात्रि को मैं, चालक व पेट्रोलिंग पार्टी पावर प्रोजेक्ट धूड़सर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी रात्रि में लगभग 11.45 बजे चोरी की नियत से परिसर में घुसे सगताराम पुत्र छग्गूराम मेघवाल निवासी झलारिया को पकड़ा तथा उसके साथ आए दो अन्य दुर्ग सिंह पुत्र हिम्मतसिंह व भोमाराम वहां से भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट की तर्ज पर धारा 457 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें