शनिवार, 23 जून 2012

बी पी एल विद्युत् उपभोक्ता कनेक्सन के बाद ठेकेदार बल्ब न लगाये तो सूचना दे

बी पी एल विद्युत् उपभोक्ता कनेक्सन के बाद ठेकेदार बल्ब न लगाये तो सूचना दे

बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में जोधपुर विद्युत् वितरण निगम द्वारा गरीबी रेखा से नीचे चयनित गरीब लोगो को निह्शुल दिए जा रहे विद्युत् कनेक्सन में किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं हें .यदी कोई मांगता हें तो उसकी सूचना तत्काल विद्युत् विभाग के अधीक्षण अभियंता को दे .साथ कई जगह से शिकायते प्राप्त हो रही हें की विद्युत् कनेक्सन के साथ ठेकेदार द्वारा सी एफ एल बल्ब नहीं लगाये जा रहे हें अगर ऐसा होता हें तो उसकी भी सूचना देने के साथ कार्य पूर्ण तथा विद्युत् कनेक्सन होने के फोर्मेट पर उपभोक्ता किसी प्रकार के दस्तखत ना करे .यह बात विद्युत् विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी ने प्रेस बयान में कही .उन्होंने बताया की बी पी एल उपभोक्ताओ को विद्युत् जारा करने की योजना में किसी भी प्रकार का शुल्क लेने कला प्रावधान नहीं हें .ऐसे में हल ही में ग्रामीण इलाको में चल रहे विद्युत् कनेक्सनो में शिकायते मिली की उपभोक्ताओ के यंहा विद्युत् कनेक्सन के बाद स्वी एफ एल बल्ब नहीं लगाया जा रहा .जबकि ठेकेदार को विभाग द्वारा पूरा भुगतान किया जा रहा हें उन्होंने ग्रामीणों से अपील की हें की यदी ऐसा होता हें तो वो ठेकेदार के किसी भी फोर्मेट पर दस्तखत नहीं करे तथा एक लिखित शिकायत सूचना कार्यालय में दे .धोबी ने बताया की यह योजना पुर्णतः निःशुल्क हें उपभोक्ताओ से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाना हें .ठेकेदार द्वारा या कनेक्सन करने वालो द्वारा किसी प्रकार की राशी मांगी जाती हें तो नहीं दे .धोबी के अनुसार बी पी एल चयनित परिवारों के लिए फाईल भरने से लेकर कनेक्सन करने के साथ निःशुल्क बल्ब तक लगाने का प्रावधान हें इसीलिए किसी भी प्रकार का पैसा किसी को भी ना दे .ऐसा हो तो उसकी शिकायत कार्यालय में लिखित या फोन पर सीधे दे .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें