मंगलवार, 12 जून 2012

एचआईवी+ बाप ने नाबालिग बेटी का किया रेप, खिलाया गर्भनिरोधक, चलेगा हत्‍या के प्रयास का केस

 

नई दिल्‍ली. सौतेली पुत्री के साथ बलात्‍कार करने के आरोपी और एड्स से ग्रसित एक व्‍यक्ति पर दिल्‍ली की एक अदालत ने दुष्‍कर्म और गर्भपात कराने के आरोपों के अलावा उस पर हत्‍या के प्रयास का आरोप भी लगाया है।

अपर सत्र जज कामिनी ला ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान कहा कि उसने जानबूझ कर इस जानलेवा बीमारी का संक्रमण 15 साल की पीडि़ता में किया। वह जानता था कि इससे लड़की की मौत हो सकती है।

अदालत ने कहा कि हालांकि ऐसे मामलों को देखने के लिए किसी विशेष कानून नहीं हैं। अदालत की राय है कि मौजूदा हालात में ऐसे व्‍यक्ति पर आईपीसी की धारा 307( हत्‍या के प्रयास) का मुकदमा चलाया जाना चाहिये। अदालत ने उस पर धारा 313( स्‍त्री की अनुमति के बगैर गर्भपात कराना) के तहत भी आरोप तय किये। आरोपी व्‍यक्ति ने अपनी नाबालिग सौतेली पुत्री को पांच गोलियां खाने को दी थीं जिससे उसका गर्भपात हो गया था।

दर्शन सावित्री मंदिर - पुष्‍कर


दर्शन सावित्री मंदिर - पुष्‍करपुष्‍कर के प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिरों में से एक, देवी सावित्री भगवान ब्रह्मा जी की पहली पत्‍नी हैसावित्री मंदिर पुष्‍कर के प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। देवी सावित्री भगवान ब्रह्मा जी की पहली पत्‍नी है। सावित्री मंदिर रत्‍नागिरी पर्वत पर स्थित है। ऐसा माना जाता है‍ कि माता सावित्री ने इसी पर्वत पर विश्राम किया था। प्रत्‍येक वर्ष काफी संख्‍या में श्रद्धालु यहां पर देवी सावित्री के दर्शनों के लिए विशेष रूप से यहां आते हैं।

मंदिर तक पहुंचने के लिए काफी सीढि़यां चढ़नी पड़ती है। ऊंचे पर्वत पर बसे होने के कारण मंदिर से पुष्‍कर के आस-पास का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। सावित्री मंदिर ब्रह्मा मंदिर के पीछे की ओर स्थित है। पुष्‍कर स्थित ब्रह्मा स्थित विश्‍व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर ब्रह्मा जी की पूजा की जाती है। सावित्री मंदिर देवी सावित्री को समर्पित है।

निर्माण
सावित्री मंदिर का निर्माण सन् 1687 ई. में हुआ था। सावित्री मंदिर का निर्माण संगमरमर से किया गया है।

पौराणिक कथा
ऐसा माना जाता है कि एक बार ब्रह्मा जी को शीघ्र ही यज्ञ करना पड़ा। जिसमें उनकी पत्‍नी का साथ होना अत्‍यंत आवश्‍यक था। अपने इस उद्देश्‍य को पूर्ण करने के लिए ब्रह्मा जी ने एक सामान्‍य दूधवाली गायत्री से विवाह किया था। तब ब्रह्मा जी की प्रथम पत्‍नी सावित्री उन्‍हें खोजते हुए यहां आ पहुंची। वह जानती थी कि ब्रह्मा जी वर्ष में एक बार पूजा करते हैं और वह भी पुष्‍कर में। अत: उन्‍हें ढूंढते हुए देवी सावित्री रत्‍नागिरी पर्वत पर पहुंची थी। मंदिर में देवी सावित्री की बेहद ही सुंदर प्रतिमा स्‍थापित है।

आस-पास के दर्शनीय स्‍थल:
ब्रह्मा मंदिर: ब्रह्मा मंदिर पुष्‍कर के प्रमुख धार्मिक स्‍थलों में से एक है। यह विश्‍व का एकमात्र मंदिर है जहां पर भगवान ब्रह्मा जी की पूजा होती है। ब्रह्मा जी को समर्पित यह मंदिर पुष्‍कर झील के किनारे स्थित है। प्रत्‍येक वर्ष हजारों की संख्‍या में भक्‍त यहां ब्रह्मा जी के दर्शन करने के लिए आते हैं। मंदिर के समीप ही पुष्‍कर झील है। ऐसा माना जाता है कि इस झील पर ब्रह्मा जी के हाथों से कमल का फूल गिरा था। इस मंदिर का निर्माण 14वीं शताब्‍दी में हुआ था। मंदिर का निर्माण संगमरमर से किया गया है।

वराह मंदिर: मूल वराह मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्‍दी में हुआ था। मगर मुगल बादशाह औरंगजेब ने इस मंदिर को ध्‍वस्‍त करवा दिया था। भगवान वराह का शरीह मनुष्‍य का तथा सिर जंगली सुअर का था। लेकिन 1727 ई. में जयपुर के राजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने इस मंदिर का पुर्नर्निर्माण करवाया। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान वराह की मूर्ति स्‍थापित है।

महादेव मंदिर: इस मंदिर का निर्माण 19वीं शताब्‍दी में हुआ था। मंदिर में भगवान महादेव की पांच सिरों वाली मूर्ति है। यह मूर्ति पूर्णत: सफेद संगमरमर पत्‍थर से निर्मित है। इस मंदिर को अजमेर तथा पुष्‍कर में स्थित सभी मंदिरों में सबसे सुंदर माना जाता है।

गायत्री मंदिर: यह मंदिर सावित्री मंदिर के बगल में स्थित है। यह मंदिर देवी गायत्री को समर्पित है। गायत्री को भी ब्रह्मा की पत्‍नी होने का गौरव प्राप्‍त है।

रघुनाथ मंदिर: पुष्‍कर में दो रघुनाथ मंदिर हैं। एक मंदिर पुराना है तो दूसरा अपेक्षाकृत नया। पुराने मंदिर का निर्माण 1823 ई. में हुआ था। इस मंदिर में वेणुगोपाल, भगवान नरसिंह तथा धन की देवी लक्ष्‍मी की मूर्ति स्‍थापित है। लेकिन विदेशियों को इस मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

पाप मोचिनी मंदिर: यह मंदिर पुष्‍कर शहर के उत्तरी भाग में स्थित है। यह मंदिर न तो अपने वास्‍तुशिल्‍प के लिए और ना ही किसी देवता के लिए प्रसिद्ध है। प्राचीन काल में विश्‍वास किया जाता था कि जिस व्‍यक्‍ित ने ब्राह्मण की हत्‍या की हो तो इस मंदिर में आने से उसके पाप दूर हो जाते थे। इसलिए इस मंदिर का नाम पाप मोचिनी मंदिर पड़ा।

पुष्‍कर झील: इसी झील के किनारे पुष्‍कर शहर बसा हुआ है। हिन्‍दू धर्म में इसे एक पवित्र झील माना गया है। माना जाता है कि यह झील उतना ही पुराना है जितना कि विश्‍व। इस झील में स्‍नान करने के 52 घाट हैं। माना जाता है इस झील में स्‍नान करने से मनुष्‍य के पाप दूर हो जाते हैं।

सोमवार, 11 जून 2012

नाबालिग लड़कियों को बेचने वाला गिरोह पकड़ा

बैतूल।। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की पुलिस ने नाबालिग लड़कियों का सौदा करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि भीलवाड़ा (राजस्थान) निवासी एक आरोपी फरार है। 
पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने सोमवार संवाददाताओं को बताया कि छह जून को गंज पुलिस चौकी में दो नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि काशिया ग्राम निवासी पवन (18) ने दोनों लड़कियों को किसी महिला के साथ जिले से बाहर भेज दिया है। पुलिस ने पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की और आरोपियों ने दोनों लड़कियों को मुक्त कर लिया।शाक्यवार के मुताबिक पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मुक्त हुई लड़कियों ने पुलिस को बताया कि 25 मई को पवन और प्रेम ने उनके साथ दुराचार किया था। इसके बाद पवन ने बैतूल के बसोड़ी मोहल्ला में रहने वाली अपनी मुंहबोली मौसी माला उर्फ मालती वर्मा (38 वर्ष) के सुपुर्द कर दिया।
शाक्यवार ने बताया कि मालती 27 मई को दोनों लड़कियों को लेकर रेलगाड़ी से भोपाल गई और वहां से रतलाम पहुंची। वह इन लड़कियों को लेकर सज्जन सिंह राजपूत के घर गई। वहां तीन दिन रहने के बाद मालती ने सीमा (काल्पनिक नाम) को सज्जन सिंह के हवाले और छाया (काल्पनिक नाम) को राधेश्याम के हवाले कर दिया।

उन्होंने बताया कि तीन दिन तक दोनों लड़कियों के साथ दुराचार किया गया। उसके बाद मालती, सज्जन सिंह, राधेश्याम और मीराबाई बागरी दोनों लड़कियों को राजस्थान के भीलवाड़ा ले गई। वहां वे लड़कियों को बेचने का प्रयास कर ही रहे थे कि पुलिस के दबाव पर पवन ने मालती को फोन किया। मालती ने लड़कियों को रेलगाड़ी में बैठा दिया, तब दोनों बैतूल पहुंचीं। इस बीच पुलिस ने लड़कियों की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने रतलाम पहुंचकर आरोपियों को गिर?तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा 5, 6 तथा 3 (2) 5 तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत राधेश्याम, मीराबाई, माला बाई उर्फ मालती, पवन और प्रेम को गिरफ्तार कर लिया। सज्जन सिंह फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
शाक्यवार ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और भीलवाड़ा में पुलिस टीम भेजकर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

नुपुर की तीन भारतीय क्रिकेटरों से दोस्‍ती

मैच फिक्सिंग मामले में फिल्‍म अभिनेत्री नुपुर मेहता से पूछताछ हुई है। नुपुर से पूछताछ के लिए खास तौर पर दुबई से मुंबई आए आईसीसी के मुख्‍य जांच अधिकारी एलन पीकॉक ने नुपुर से ढाई घंटे तक पूछताछ की।
 
नुपुर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि कुछ क्रिकेटरों से उनकी दोस्‍ती तो है लेकिन किसी मैच फिक्सिंग करने वाले को नहीं जानती हैं। उनका कहना है कि वो भारत के साथ साथ श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज के कुछ खिलाडियों को भी जानती हैं।

नुपुर ने आईसीसी के अधिकारी के सामने टीम इंडिया के तीन क्रिकेटरों का नाम लिये हैं। हालांकि उन्‍होंने यह भी साफ किया कि इन क्रिकेटरों का फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं है। नुपुर ने यह भी दावा किया है कि आईसीसी के अधिकारी ने उनसे पूछताछ के बार उन्‍हें क्‍लीन चिट दे दी है।

2009 में हुए टी-20 के फाइनल के बारे में भी नुपुर से पूछताछ हुई। इसके अलावा विश्‍व कप सेमीफाइनल और फाइनल पर भी फिल्‍म अभिनेत्री से पूछताछ हुई है।

आईसीसी ने इस पूछताछ के बारे में कुछ भी टिप्‍पणी करने से इनकार किया है। आईसीसी के अधिकारी पॉल गिब्‍सन ने कहा कि काउंसिल किसी मामले की जांच पर कोई टिप्‍पणी नहीं करती।

प्रधानमंत्री अपनी बेटी को ही पब में भूल आए

प्रधानमंत्री अपनी बेटी को ही पब में भूल आए

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून से एक बड़ी भूल हो गई। याद आने पर उनके होश उड़ गए। कैमरून अपनी बेटी को ही एक पब में भूल गए। प्रधानमंत्री रविवार को एक पब में दोस्तों के साथ लंच लेने के बाद गड़बड़ी में अपनी बेटी को वहीं भूल कर घर पहुंच गए।

जिस समय प्रधानमंत्री रवाना होने लगे तब उनकी आठ साल की बेटी नैंसी वहां से चली गई। घर पहुंचने पर प्रधानमंत्री को ध्यान आया कि बेटी उनके साथ नहीं है। कैमरून उल्टे पांव कैडस्टन स्थित प्लो इन पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बेटी को सुरक्षित पाया।

कई अखबारों के अनुसार प्रधानमंत्री और उनक पत्नी सामंता यह जानकर कि नैंसी उनके साथ नहीं है परेशान हो गए। उन्होंने पब में फोन किया जहां से जानकारी मिली कि नैंसी सुरक्षित है। प्रधानमंत्री बेटी को लेने तुरंत चले गए। प्रधानमंत्री अपने तीनों बच्चों नैंसी, आर्थर (6) और 22 माह के फ्लोरेंस के साथ लंच पर गए थे। उनके साथ दो परिवार और भी थे।

जब कैमरून घर के लिए रवाना हुए तब वे अपने अंगरक्षकों के साथ एक कार में थे। नैंसी सहित अन्य बच्चे अपनी मां के साथ दूरी कार में थे। सामंता को लगा कि नैंसी शायद अपने पापा की कार में है। इस गलती का पता तभी चला जब वे घर पहुंचे। नैंसी अपने माता-पिता से करीब 15 मिनट तक अलग रही।

सांसद की बीवी से इश्क लड़ा रहे हैं सलमान!

सांसद की बीवी से इश्क लड़ा रहे हैं सलमान!

मुंबई। क्या बॉलीवुड स्टार सलमान खान पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन का घर उजाड़ने में लगे हैं। खबर है कि सलमान और अजहर की बीवी संगीता बिजलानी का रोमांस फिर से शुरू हो गया है।

सलमान खान हाल ही में हॉलीवुड मूवी "एवेंजर्स" की स्क्रीनिंग के दौरान साथ में देखे गए थे। हालांकि संगीता कोई नए विवाद को जन्म नहीं देना चाहती इसलिए वह सलमान की भाभी के पीछे चल रही थी।

इंटरनेट पर डाले गए फोटो से साफ है कि संगीता बिजलानी सलमान के साथ अच्छा खासा वक्त गुजार रही है। वह सलमान के परिवार के साथ भी घुल मिल रही है। संगीता को कई बार सलमान के घर देखा गया। वह सलमान की बहन अर्पिता और अलविरा के साथ अच्छे रिलेशन बनाने में जुटी है। सलमान और बिजलानी का रोमांस करीब दस साल पहले शुरू हुआ था लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई।

संगीता ने पूर्व क्रिकेटर अजहर से शादी कर ली लेकिन कुछ साल पहले दोनों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था। दोनों की 14 साल पुरानी शादी टूटने की कगार तक पहुंच गई थी। अजहर के बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के साथ अफेयर की चर्चा ने जब जोर पकड़ा तो बिजलानी सलमान के करीब आई थी। संगीता अब ज्यादातर वक्त मुंबई में गुजारती है जबकि अजहर हैदराबाद में रहते हैं।

गुजरात की टेक्सटाइल कंपनी राजस्थान के बेरोजगारों को देगी रोजगार

जोधपुर। गुजरात के अंजार की टेक्सटाइल कंपनी जोधपुर में आकर 500 बेरोजगार युवाओं को रोजगार देगी। यह कंपनी 25 जून को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए चयनित करने के लिए एक दिवसीय शिविर आयोजित करेगी। इस कार्य में जिला प्रशासन भी सहयोग करेगा।

एडीएम प्रथम विवेक कुमार ने बताया कि गुजरात के कच्छ क्षेत्र के अंजार स्थित वेल्सपन इंडिया लि . टैरी टॉवल्स कंपनी 25 जून को यहां के बेरोजगारों को घर बैठे 500 पदों पर रोजगार देने के लिए आ रही है। इसमें जिला प्रशासन सहयोग करेगा ,ताकि बेरोजगार युवाओं के साथ ही बाहर से आने वाली इस कंपनी को चयन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से शिविर स्थल पर मेडिकल, पीने का पानी, छाया के लिए टैंट तथा जानकारी के लिए काउंटर लगाने सहित आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती : एडीएम ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों के अनुसार यह कंपनी 18 से 28 वर्ष आयु के युवाओं को फिटर, इलेक्ट्रिशियन,वायर मेन,टर्नर तथा मैकेनिक जैसे 500 पदों पर भर्ती करेगी।
तैयारियों के निर्देश दिए : एडीएम ने बताया कि इस संबंध रोजगार कार्यालय , नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी , तकनीकी शिक्षा अधिकारी ,आईटीआई पीएचईडी के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यकता तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं।

दौसा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण

जीरोता(दौसा)। सोमवार को दौसा के जीरोता में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट ने अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर सचिन पायलट ने गुर्जर आंदोलन के दौरान गुर्जर और मीणा समुदायों में हुई कटुता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा कहा कि इसे शीघ्र दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां शुरू से ही दोनों समाज आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ रहते आए हैं, वैसे ही रहना चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों को आपस में भाईचारे के साथ रहने और हिंसा नहीं करने का संकल्प भी दिलाया। पायलट ने कहा कि जहां तक एसबीसी के 5 प्रतिशत आरक्षण का सवाल है तो सरकार ने कमीशन बना दिया है। जल्दी ही यह हक भी हमें मिलेगा।
 

समारोह के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्रसिंह हुड्डा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, महादेवसिंह खंडेला, सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने स्व. राजेश पायलट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।




वसुंधरा सरकार पर बरसे गहलोत:



एसबीसी में 5 प्रतिशत आरक्षण को लेकर गहलोत समारोह में वसुंधरा सरकार पर बरसे। उन्होंने गुर्जरों से कहा कि आपकी कौम भी अजीब है जिसके हाथ 72 गुर्जरों के खून से रंगे थे, चुनाव में उसी की सरकार पर मुहर लगा दी। हमारी सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।अगर उनकी कलम से आरक्षण मिलता हो तो वे यहीं खड़े-खड़े 5 प्रतिशत आरक्षण देने को तैयार हैं। परंतु हमें संविधान और कोर्ट का सम्मान करना पड़ेगा। बैसला बार-बार आंदोलन करके यहां माहौल खराब कर रहे हैं। हमें इस समाज के एक-एक परिवार और हर व्यक्ति को समझाने की जरूरत है।

पॉलीटेक्निक कॉलेज का नाम पायलट के नाम पर: मुख्यमंत्री ने समारोह स्थल के पास बन रहे राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का नाम राजेश पायलट के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। जिले में पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि ईसरदा बांध से योजना बनाने के लिए सर्वे और फिजिबिलिटी का पता लगाया जाएगा। तहसील और उप तहसीलों की मांगों का भी परीक्षण करवाया जा रहा है।

पूर्व सांसद किरोड़ी मीणा ने पिलाया जल

राजेश पायलट की मूर्ति अनावरण समारोह के मौके पर दौसा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने प्याऊ लगाकर अपने समर्थकों के साथ आगंतुकों को जल पिलाया। मीणा को इस समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था। इसके शांतिपूर्वक विरोध स्वरूप उन्होंने समारोह के बाहर लोगों को जल पिलाया।

नाबालिग बच्ची से बलात्कार और गर्भपात करवाने वाले दो जनों को सात साल कैद



जयपुर। बालिका सुधार गृह में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करवाने में सहयोग करने व जबरन गर्भपात मामले में दो जनों की सात सला की सुनाई गई। महानगर की महिला उत्पीडऩ मामलों की विशेष अदालत ने आरोपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरजा देवी व रामजीलाल को सात सात साल कैद की सजा सुनाई। अदालत ने दोनों जनों पर तीन तीन हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।



जिसके बाद जगमोहन मीणा ने एफआईआर दर्ज करवाई थी कि बालिका सुधार गृह में 2004 के दौरान एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया और जबरन उसका गर्भपात करवाया गया। इस कार्य में बालिका सुधार गृह के अफसर भी शामिल रहे। जबकि आरोपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भी मुख्य आरोपी महेन्द्र सिंह को बालिका के साथ दुष्कर्म के काम में सहयोग किया।



बालिका के गर्भवती हो जाने पर 20 मई 2004 को महिला चिकित्सालय में उसका गर्भपात करवाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और अदालत में चालान पेश किया। अदालत ने दोनों अभियुक्तों को कैद व जुर्माने की सजा सुनाई। इस मामले के मुख्य आरोपी महेन्द्र सिंह की मौत हो चुकी हे।

जैसलमेर पुलिस ने गवार चोरो की धरपकड़ तेज की नौ गवार चोर गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस ने गवार चोरो की धरपकड़ तेज की नौ गवार चोर गिरफ्तार 




जैसलमेर बादाम के भाव बिक रहा गवार की कीमतों में आई जबरदस्त उछल के बाद क्षेत्र में गवार चोरो की गंग सक्रीय हो गयी ,पिछले दिनों कई मामले जैसलमेर में दर्ज किये गए .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने गवार चोरी को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना अधिकारियों को गवार चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये .पुलिस कप्तान के निर्देशों की पालना में जैसलमेर के मोहनगढ़ में चार तथा सांकडा में पांच चिओरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कीजिले में आये दिन ग्वार चोरियों की वारदातो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों/वृताधिकारियों को ग्वार चोरो को पकडने के लिए ग्वार चोरो के विरूद्ध एक मुहीम चलाकर ग्वार चोरो को गिरफतार करने के कठोर निर्देश दिये। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सांकडा में 05 एवं पुलिस थाना मोहनग में 04 ग्वार चोरो को गिरफतार किया गया। इधर पुलिस थाना सांकडा में दिनांक 01.06.2012 को ग्वार चोरी के दर्ज प्रकरण में ग्वार की बरामदगी हेतु विपीन शर्मा आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुमेरसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साकड़ा, पोकरण,जैसलमेर, फलोदी, बालेसर, शेरग़ में मुस्तबागान की तलास कर मुस्तबा दीपसिंह पुत्र राणीदानसिंह राजपूत, मांगूराम पुत्र गिरधारीराम भील, दपाराम उर्फ दलपतराम पुत्र खेताराम भील निवासीयान माधोपुरा थाना सांकड़ा नेपालपुरी पुत्र रजनपुरी स्वामी निवासी साकड़ा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की तो मुकदमा हाजा का माल गवार चोरी करना स्वीकार किया जिस पर चारो मुलजिमों को दिनांक 10.06.2012 को शाम 8.30 बजे गिरफतार कर आज दिनांक 11.06.2012 को श्रीमान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट पोकरण के समक्ष पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर चोरी किया गया गवार बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
इसी तरह ज्पलिस थाना मोहनग में दिनांक 07.05.2012 को सत्यानारायण पुत्र मोहनलाल चाण्डक निवासी मोहनग ने पेश थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि अज्ञात चोरो द्वारा मेरे खेत से ग्वार की बोरियॉ चोरी कर ले गये है जिस पर पुलिस थाना मोहनग में मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ में हरजीराम उनि मय सहा0 उप निरीक्षक शोभसिंह, हैड कानि0 बाबुसिंह, कानि0 तुलछाराम एवं कानि0 ड्राईवर देवीसिंह के एक टीम का गठन किया गया तथा चोरो की तलाश सम्पूर्ण जिले में जोर शोर से कि दौरान तलाश टीम द्वारा मोहनग गॉव एवं मोहनग गॉव के नजदीक तथा जिले में तलाश कर पुलिस को सुराग लगने पर गॉव जावंध जूनी से रहमानखॉ पुत्र ईशाकखॉ उम्र 36, अबासखॉ पुत्र कामयखॉ उम्र 25 साल एवं सोजियो की ाणी से सुमारखॉ पुत्र फतेह मोहम्मद उम्र 26 साल, भागेखॉ पुत्र जलालखॉ सर्वे जाति मुसलमान को दस्याब कर पुलिस थाना मोहनग लाया जाकर पुछताछ की गई तो सभी के द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर न्यायालय में पेश किया जाकर उनके पी.सी. रिमांड पर लिया गया। जिनसे पुछताछ जारी है।

शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो जानो को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु सवाई भाई उर्फ कालूलाल पुत्र कैलाश भाई उर्फ बचूलाल बागरी उम्र 27 साल नि0 शास्त्री कॉलोनी बालोतरा हाल कलाकार कॉलोनी जैसलमेर को हैड कानि रमेश रंगा मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। दूसरी तरफ पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में कल लडाईझगडे पर उतारु पपूराम पुत्र बखतराम भील उम्र 18 साल नि0 रामदेवरा को सहा0 उप निरीक्षक पुलिस श्रवण कुमार मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।

बाड़मेर के थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज अनुसन्धान जारी

बाड़मेर के थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज अनुसन्धान जारी

रोहिड़े की गिली लकड़ी जब्त बोलेरो पीकअप सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर अनुसन्धान आरम्भ किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद लोहारवा रोड़ पर नाकाबन्दी कर एक बिना नम्बरी बोलेरो वाहन में बिना टीपी के परिवहन कर ले जा रही रोहिड़े की गिली लकड़ी 2500 किलोग्राम जब्त कर मुलजिम हरीराम पुत्र सोनाराम विश्नोई निवासी भेरूड़ी को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना धोरीमना पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। इधर विशनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी मुलजिम सोहनलाल पुत्र माधाराम विश्नोई निवासी रोहिला पूर्व के कब्जा से 2 बोतल अवेध व बिना लाईसेन्स की अंग्रेजी शराब बरामद कर पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की। वहीं ए.डी.जे.(एफटी) कोर्ट बाड़मेर के कोर्ट केस नम्बर 62/2007 में स्थाई वारंटी चन्द्रप्रकाश पुत्र रूकमणाराम जाट निवासी सुरते की बेरी, दूधू को श्री लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मौजा सुरते की बेरी में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। वन्हीन तगाराम पुत्र दलाराम चौधरी नि. अराबा ने मुलजिम नरपतसिंह निवासी कालुड़ी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के प्लोट में प्रवेश कर सिणे तोड़कर नुकसान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।कृष्णकुमार पुत्र तगाराम भील नि. गंगाला ने मुलजिम गिरधारी पुत्र भूराराम मेगवाल नि. गंगाला वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को राजकार्य करते समय मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाना व कागजात फाड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।श्रवणकुमार पुत्र पीथाराम माली नि. कवास ने मुलजिम हनुमानराम नि. माण्डपुरा बरवाला वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट कर रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। पताराम पुत्र पुनमाराम जाट नि. नाद ने मुलजिम वाहन ट्रोला नम्बर आरजे 04 जीए 3804 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाने से ट्रोले में बैठी मुस्तगीस की पत्नि धनीदेवी की नीचे गिरने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

छः किलो अफीम के दूध के साथ एक गिरफ्तार मोटर साईकल जब्त



बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट द्वारा अवेध शराब और मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को बड़ी सफलताए मिल रही हें बाड़मेर जिले की सरहदी चौहटन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान छः किलो ग्रां अफीम का दूध बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श कैलाशदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद कमठाई के पास नाकाबन्दी की गई। दोराने नाकाबन्दी गांव डण्डाली की तरफ से आ रही मोटर साईकल नम्बर आरजे 04 एसए 3439 को दस्तयाब कर तलाशी ली गई तो मोटर साईकल के थेले में एक कपड़े की थेली में छुपाकर रखा गया अवेध व बिना लाईसेन्स का 6 किलोग्राम अफीम का दूध पाया गया जिसपर मुलजिम गोमाराम पुत्र मोहनराम नाई निवासी चिड़िया थाना बायतू को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।

रेप के आरोपी स्‍वामी नित्‍यानंद का सर्च वारंट जारी, मठ पर भी कब्‍जा करेगी सरकार!



बैंगलुरू.बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे विवादास्पद धर्मगुरु स्वामी नित्यानंद  को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च वारंट जारी कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा उन्हें दो दिन के अंदर गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं।
 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक बाद नित्यानंद की गिरफ्तारी का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि आश्रम में कुछ दिन पहले मीडिया और समर्थकों के बीच हुई झड़प के संबंध में पुलिस द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। दो दिन के अंदर स्वामी नित्यानंद की गिरफ्तारी हो जाएगी। इस बाबत राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


सील हो सकता है आश्रम


कर्नाटक सरकार के कानून मंत्री के मुताबिक सरकार स्वामी के बेंगलुरू स्थित आश्रम को सील कर सकती है। एस. सुरेश कुमार ने कहा था, "सरकार आश्रम में आपत्तिजनक गतिविधियां होने के आरोपों को देखते हुए इस पर नियंत्रण स्थापित करने एवं प्रशासक नियुक्त करने पर विचार कर रही है।"यह आश्रम बेंगलुरू से 35 किमी दूर बिडाडी में 29 एकड़ में फैला है। नित्यानंद पर कई महिलाओं ने कन्नड़ टीवी चैनल पर प्रसारित वीडियो में यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।

परिचायिकाओ को रिलीव ना करने पर सामूहिक आत्महत्या का प्रयास . देखिये तस्वीरे

परिचायिकाओ को रिलीव ना करने पर सामूहिक आत्महत्या 

का प्रयास .रेल के आगे लेट गयी


  
देखिये तस्वीरे


बाड़मेर के बाड़मेर में सोमवार दोपहर को रेलवे ट्रेक पर करीब पच्चीस परिचायिकाए जिसमे में से कुछ तो अपने एक - दो साल के बच्चे के साथ ट्रेक पर आत्म हत्या करने के लिए आकर बेठ गई रेलवे पुलिस के लाख चाहने पर भी यह नहीं उठी तब प्रशाशन को मजबूर होकर ट्रेन को रुकवाना पड़ा फिर इनको जबरदस्ती पुलिस और प्रशाशन ने इनको हटाया देखते ही देखते आस - पास भीड़ इकठी हो गई यह परिचायिकाए सरकार द्वारा उनका तबादला करने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उन्हें रिलीव ना करने पर यह कदम सामूहिक रूप से उठाया .एक बरगी इन परिचायिकाओ के ट्रेन की पटरियों पर लेट जाने पात्र प्रशासन सक्लते में आ गया . परिचायिकाओ के सामूहिक आत्म हत्या करने काड्रामा करीब एक घटे तक चलता रहा इन सभी परिचायिकाओ को प्रशाशन द्वारा रिलीव न करने की वजह से पिछले कई दिनों से प्रेशाशन है
कुछ दिन पहले ही राजस्थान में चिकित्सा महकमे में हजारो ऐएनएमके तबादले किए गए थे ऐसी कड़ी में ही बाड़मेर से चौरासी ऐएनएम के तबादले पिछले महीने की इकतीस तारीख को किए गए थे यह सभी एनएम पिछले कई दिनों से रिलीव होने के लिए चिकित्सा विभाग और जिले कलेक्टर के चकर काट रही है लेकिन प्रशाशन इनको रिलीव नहीं कर रहा रहा है इसी बात से तंग आकर आखिर आज इनमेसे सभी ऐएनएम ने चिकित्सा विभाग को अर्जी दी कि आप रिलीव नहीं कर रहे इस लिए हम आत्म हत्या करने के लिए रेलव ट्रक जा रही है और से शरू हो जाता है आत्म हत्या करने का हाई - प्रोफाइल ड्रामा 25 एनएम ट्रेन आने से दस मिनट पहले ट्रेक पर आकर बेठ जाती है रेलवे पुलिस भी सुचना मिलते ही मोके पहुचकर इनको समझा टी ही लेकिन यह पटरियों पर डटी रहती है और पटरियों से हटने का नाम तक नहीं लेती है देखते ही देखते आस - पास सकडो लोग जमा हो जाते है फिर जब ट्रेन इनसे चंद कदम दुरी पर आती है तो भी यह हटने को तयार नहीं होती है आखिर फिर प्रशाशन को उस रेल को कुछ ही दुरी पर रोकना पड़ता है फिर प्रशाशन और पुलिस इन 25 एनएम को समझाकर और जबरदस्ती इन्हें ट्रेक से हटा थे है और ट्रेन को फिर से रवाना किया जाता है उसके बाद भी हाई - प्रोफाइल ड्रामा चलता रहता है प्रशाशन के अधिकारी इन्हें जिला कलेक्टर ऑफिस चलने के लिए कहते है लेकिन यह ट्रेक के पास से हटने को तयार नहीं होती है करीब 1 घटने के बाद पुलिस इनको अपने साथ जिला कलेक्टर ऑफिस पैदल ले जाती है एनएम के अनुसार हमें प्रशाशन तबादला होने के बाद भी रिलीव नहीं कर रहा है इसलिए हमने तंग आकर आज ट्रेक पर जाकर आत्म हत्या करने का कदम उठाया है अब प्रशाशन ने हमें ट्रेक से हटा कर यह केर आया है अगर हमे रिलीव नहीं किया तो फिर हम कोई बड़ा कदम उठागे
वही इस पुरे मामले में बाड़मेर के उपखंड अधिकारी सी आर देवासी का कहना है कि हमें सुचना मिली की कुछ एनएम ट्रेक पर बेठ गई है वह वहा से हट नहीं रही है इस पर हमने पहले तो एनएम को हटाने की कोशिशि की लेकिन ट्रेन कुछ दुरी पर ही आ गई थी तो भी यह हट नहीं रही थी तो हमने ट्रेन को कुछ ही दुरी पर रुकवाया और इनको हटाया इस दोहरान करीब ट्रेन 5 मिनट तक खड़ी रही .... उपखंड अधिकारी सी आर देवासी के अनुसार. कोई भी इंसान पटरियों पर क्यों बेठता है यह तो सभी जानते है हमने इनको रिलीव करने के लिए सरकार स्थर पर हमारी बातचीत चल रही है जल्द ही इन्हें रिलीव कर दिया जाएगा


सेक्‍स रैकेट का भांडा फोड़, रंगे हाथ पकड़ाए कांग्रेसी नेता और पुलिस अफसर

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर में कैंट पुलिस ने एक अंतरराज्‍यीय सेक्‍स रैकेट का भांडा फोड़ किया है। इसमें एक राज्‍यस्‍तरीय कांग्रेसी नेता और पुलिस अफसर को रंगे हाथों महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। उन्‍होंने बताया कि गांव चक्क मोचन वाला के मलकीत सिंह को मोगा के गांव दो धर की महिला के साथ, गुरुहरसहाय के रहने वाले सन्नी को गांव बारे के की युवती के साथ, गुरुहरसहाय के ही संजू को फिरोजपुर की युवती के साथ, गांव नारंग के सतनाम सिंह को दुल्लेवाला की महिला के साथ, गांव शेरांवाला के रहने वाले व पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल गुरबचन सिंह को जोधपुर की महिला के साथ पकड़ा गया।