सोमवार, 11 जून 2012

दौसा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण

जीरोता(दौसा)। सोमवार को दौसा के जीरोता में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट ने अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर सचिन पायलट ने गुर्जर आंदोलन के दौरान गुर्जर और मीणा समुदायों में हुई कटुता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा कहा कि इसे शीघ्र दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां शुरू से ही दोनों समाज आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ रहते आए हैं, वैसे ही रहना चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों को आपस में भाईचारे के साथ रहने और हिंसा नहीं करने का संकल्प भी दिलाया। पायलट ने कहा कि जहां तक एसबीसी के 5 प्रतिशत आरक्षण का सवाल है तो सरकार ने कमीशन बना दिया है। जल्दी ही यह हक भी हमें मिलेगा।
 

समारोह के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्रसिंह हुड्डा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, महादेवसिंह खंडेला, सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने स्व. राजेश पायलट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।




वसुंधरा सरकार पर बरसे गहलोत:



एसबीसी में 5 प्रतिशत आरक्षण को लेकर गहलोत समारोह में वसुंधरा सरकार पर बरसे। उन्होंने गुर्जरों से कहा कि आपकी कौम भी अजीब है जिसके हाथ 72 गुर्जरों के खून से रंगे थे, चुनाव में उसी की सरकार पर मुहर लगा दी। हमारी सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।अगर उनकी कलम से आरक्षण मिलता हो तो वे यहीं खड़े-खड़े 5 प्रतिशत आरक्षण देने को तैयार हैं। परंतु हमें संविधान और कोर्ट का सम्मान करना पड़ेगा। बैसला बार-बार आंदोलन करके यहां माहौल खराब कर रहे हैं। हमें इस समाज के एक-एक परिवार और हर व्यक्ति को समझाने की जरूरत है।

पॉलीटेक्निक कॉलेज का नाम पायलट के नाम पर: मुख्यमंत्री ने समारोह स्थल के पास बन रहे राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का नाम राजेश पायलट के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। जिले में पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि ईसरदा बांध से योजना बनाने के लिए सर्वे और फिजिबिलिटी का पता लगाया जाएगा। तहसील और उप तहसीलों की मांगों का भी परीक्षण करवाया जा रहा है।

पूर्व सांसद किरोड़ी मीणा ने पिलाया जल

राजेश पायलट की मूर्ति अनावरण समारोह के मौके पर दौसा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने प्याऊ लगाकर अपने समर्थकों के साथ आगंतुकों को जल पिलाया। मीणा को इस समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था। इसके शांतिपूर्वक विरोध स्वरूप उन्होंने समारोह के बाहर लोगों को जल पिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें