सोमवार, 11 जून 2012

बाड़मेर के थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज अनुसन्धान जारी

बाड़मेर के थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज अनुसन्धान जारी

रोहिड़े की गिली लकड़ी जब्त बोलेरो पीकअप सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर अनुसन्धान आरम्भ किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद लोहारवा रोड़ पर नाकाबन्दी कर एक बिना नम्बरी बोलेरो वाहन में बिना टीपी के परिवहन कर ले जा रही रोहिड़े की गिली लकड़ी 2500 किलोग्राम जब्त कर मुलजिम हरीराम पुत्र सोनाराम विश्नोई निवासी भेरूड़ी को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना धोरीमना पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। इधर विशनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी मुलजिम सोहनलाल पुत्र माधाराम विश्नोई निवासी रोहिला पूर्व के कब्जा से 2 बोतल अवेध व बिना लाईसेन्स की अंग्रेजी शराब बरामद कर पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की। वहीं ए.डी.जे.(एफटी) कोर्ट बाड़मेर के कोर्ट केस नम्बर 62/2007 में स्थाई वारंटी चन्द्रप्रकाश पुत्र रूकमणाराम जाट निवासी सुरते की बेरी, दूधू को श्री लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मौजा सुरते की बेरी में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। वन्हीन तगाराम पुत्र दलाराम चौधरी नि. अराबा ने मुलजिम नरपतसिंह निवासी कालुड़ी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के प्लोट में प्रवेश कर सिणे तोड़कर नुकसान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।कृष्णकुमार पुत्र तगाराम भील नि. गंगाला ने मुलजिम गिरधारी पुत्र भूराराम मेगवाल नि. गंगाला वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को राजकार्य करते समय मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाना व कागजात फाड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।श्रवणकुमार पुत्र पीथाराम माली नि. कवास ने मुलजिम हनुमानराम नि. माण्डपुरा बरवाला वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट कर रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। पताराम पुत्र पुनमाराम जाट नि. नाद ने मुलजिम वाहन ट्रोला नम्बर आरजे 04 जीए 3804 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाने से ट्रोले में बैठी मुस्तगीस की पत्नि धनीदेवी की नीचे गिरने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें