सोमवार, 11 जून 2012

प्रधानमंत्री अपनी बेटी को ही पब में भूल आए

प्रधानमंत्री अपनी बेटी को ही पब में भूल आए

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून से एक बड़ी भूल हो गई। याद आने पर उनके होश उड़ गए। कैमरून अपनी बेटी को ही एक पब में भूल गए। प्रधानमंत्री रविवार को एक पब में दोस्तों के साथ लंच लेने के बाद गड़बड़ी में अपनी बेटी को वहीं भूल कर घर पहुंच गए।

जिस समय प्रधानमंत्री रवाना होने लगे तब उनकी आठ साल की बेटी नैंसी वहां से चली गई। घर पहुंचने पर प्रधानमंत्री को ध्यान आया कि बेटी उनके साथ नहीं है। कैमरून उल्टे पांव कैडस्टन स्थित प्लो इन पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बेटी को सुरक्षित पाया।

कई अखबारों के अनुसार प्रधानमंत्री और उनक पत्नी सामंता यह जानकर कि नैंसी उनके साथ नहीं है परेशान हो गए। उन्होंने पब में फोन किया जहां से जानकारी मिली कि नैंसी सुरक्षित है। प्रधानमंत्री बेटी को लेने तुरंत चले गए। प्रधानमंत्री अपने तीनों बच्चों नैंसी, आर्थर (6) और 22 माह के फ्लोरेंस के साथ लंच पर गए थे। उनके साथ दो परिवार और भी थे।

जब कैमरून घर के लिए रवाना हुए तब वे अपने अंगरक्षकों के साथ एक कार में थे। नैंसी सहित अन्य बच्चे अपनी मां के साथ दूरी कार में थे। सामंता को लगा कि नैंसी शायद अपने पापा की कार में है। इस गलती का पता तभी चला जब वे घर पहुंचे। नैंसी अपने माता-पिता से करीब 15 मिनट तक अलग रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें