जैसलमेर पुलिस ने गवार चोरो की धरपकड़ तेज की नौ गवार चोर गिरफ्तार
जैसलमेर बादाम के भाव बिक रहा गवार की कीमतों में आई जबरदस्त उछल के बाद क्षेत्र में गवार चोरो की गंग सक्रीय हो गयी ,पिछले दिनों कई मामले जैसलमेर में दर्ज किये गए .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने गवार चोरी को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना अधिकारियों को गवार चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये .पुलिस कप्तान के निर्देशों की पालना में जैसलमेर के मोहनगढ़ में चार तथा सांकडा में पांच चिओरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कीजिले में आये दिन ग्वार चोरियों की वारदातो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों/वृताधिकारियों को ग्वार चोरो को पकडने के लिए ग्वार चोरो के विरूद्ध एक मुहीम चलाकर ग्वार चोरो को गिरफतार करने के कठोर निर्देश दिये। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सांकडा में 05 एवं पुलिस थाना मोहनग में 04 ग्वार चोरो को गिरफतार किया गया। इधर पुलिस थाना सांकडा में दिनांक 01.06.2012 को ग्वार चोरी के दर्ज प्रकरण में ग्वार की बरामदगी हेतु विपीन शर्मा आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुमेरसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साकड़ा, पोकरण,जैसलमेर, फलोदी, बालेसर, शेरग़ में मुस्तबागान की तलास कर मुस्तबा दीपसिंह पुत्र राणीदानसिंह राजपूत, मांगूराम पुत्र गिरधारीराम भील, दपाराम उर्फ दलपतराम पुत्र खेताराम भील निवासीयान माधोपुरा थाना सांकड़ा नेपालपुरी पुत्र रजनपुरी स्वामी निवासी साकड़ा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की तो मुकदमा हाजा का माल गवार चोरी करना स्वीकार किया जिस पर चारो मुलजिमों को दिनांक 10.06.2012 को शाम 8.30 बजे गिरफतार कर आज दिनांक 11.06.2012 को श्रीमान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट पोकरण के समक्ष पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर चोरी किया गया गवार बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
इसी तरह ज्पलिस थाना मोहनग में दिनांक 07.05.2012 को सत्यानारायण पुत्र मोहनलाल चाण्डक निवासी मोहनग ने पेश थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि अज्ञात चोरो द्वारा मेरे खेत से ग्वार की बोरियॉ चोरी कर ले गये है जिस पर पुलिस थाना मोहनग में मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ में हरजीराम उनि मय सहा0 उप निरीक्षक शोभसिंह, हैड कानि0 बाबुसिंह, कानि0 तुलछाराम एवं कानि0 ड्राईवर देवीसिंह के एक टीम का गठन किया गया तथा चोरो की तलाश सम्पूर्ण जिले में जोर शोर से कि दौरान तलाश टीम द्वारा मोहनग गॉव एवं मोहनग गॉव के नजदीक तथा जिले में तलाश कर पुलिस को सुराग लगने पर गॉव जावंध जूनी से रहमानखॉ पुत्र ईशाकखॉ उम्र 36, अबासखॉ पुत्र कामयखॉ उम्र 25 साल एवं सोजियो की ाणी से सुमारखॉ पुत्र फतेह मोहम्मद उम्र 26 साल, भागेखॉ पुत्र जलालखॉ सर्वे जाति मुसलमान को दस्याब कर पुलिस थाना मोहनग लाया जाकर पुछताछ की गई तो सभी के द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर न्यायालय में पेश किया जाकर उनके पी.सी. रिमांड पर लिया गया। जिनसे पुछताछ जारी है।
शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार
जैसलमेर बादाम के भाव बिक रहा गवार की कीमतों में आई जबरदस्त उछल के बाद क्षेत्र में गवार चोरो की गंग सक्रीय हो गयी ,पिछले दिनों कई मामले जैसलमेर में दर्ज किये गए .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने गवार चोरी को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना अधिकारियों को गवार चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये .पुलिस कप्तान के निर्देशों की पालना में जैसलमेर के मोहनगढ़ में चार तथा सांकडा में पांच चिओरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कीजिले में आये दिन ग्वार चोरियों की वारदातो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों/वृताधिकारियों को ग्वार चोरो को पकडने के लिए ग्वार चोरो के विरूद्ध एक मुहीम चलाकर ग्वार चोरो को गिरफतार करने के कठोर निर्देश दिये। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सांकडा में 05 एवं पुलिस थाना मोहनग में 04 ग्वार चोरो को गिरफतार किया गया। इधर पुलिस थाना सांकडा में दिनांक 01.06.2012 को ग्वार चोरी के दर्ज प्रकरण में ग्वार की बरामदगी हेतु विपीन शर्मा आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुमेरसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साकड़ा, पोकरण,जैसलमेर, फलोदी, बालेसर, शेरग़ में मुस्तबागान की तलास कर मुस्तबा दीपसिंह पुत्र राणीदानसिंह राजपूत, मांगूराम पुत्र गिरधारीराम भील, दपाराम उर्फ दलपतराम पुत्र खेताराम भील निवासीयान माधोपुरा थाना सांकड़ा नेपालपुरी पुत्र रजनपुरी स्वामी निवासी साकड़ा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की तो मुकदमा हाजा का माल गवार चोरी करना स्वीकार किया जिस पर चारो मुलजिमों को दिनांक 10.06.2012 को शाम 8.30 बजे गिरफतार कर आज दिनांक 11.06.2012 को श्रीमान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट पोकरण के समक्ष पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर चोरी किया गया गवार बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
इसी तरह ज्पलिस थाना मोहनग में दिनांक 07.05.2012 को सत्यानारायण पुत्र मोहनलाल चाण्डक निवासी मोहनग ने पेश थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि अज्ञात चोरो द्वारा मेरे खेत से ग्वार की बोरियॉ चोरी कर ले गये है जिस पर पुलिस थाना मोहनग में मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ में हरजीराम उनि मय सहा0 उप निरीक्षक शोभसिंह, हैड कानि0 बाबुसिंह, कानि0 तुलछाराम एवं कानि0 ड्राईवर देवीसिंह के एक टीम का गठन किया गया तथा चोरो की तलाश सम्पूर्ण जिले में जोर शोर से कि दौरान तलाश टीम द्वारा मोहनग गॉव एवं मोहनग गॉव के नजदीक तथा जिले में तलाश कर पुलिस को सुराग लगने पर गॉव जावंध जूनी से रहमानखॉ पुत्र ईशाकखॉ उम्र 36, अबासखॉ पुत्र कामयखॉ उम्र 25 साल एवं सोजियो की ाणी से सुमारखॉ पुत्र फतेह मोहम्मद उम्र 26 साल, भागेखॉ पुत्र जलालखॉ सर्वे जाति मुसलमान को दस्याब कर पुलिस थाना मोहनग लाया जाकर पुछताछ की गई तो सभी के द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर न्यायालय में पेश किया जाकर उनके पी.सी. रिमांड पर लिया गया। जिनसे पुछताछ जारी है।
शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार
जैसलमेर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो जानो को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु सवाई भाई उर्फ कालूलाल पुत्र कैलाश भाई उर्फ बचूलाल बागरी उम्र 27 साल नि0 शास्त्री कॉलोनी बालोतरा हाल कलाकार कॉलोनी जैसलमेर को हैड कानि रमेश रंगा मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। दूसरी तरफ पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में कल लडाईझगडे पर उतारु पपूराम पुत्र बखतराम भील उम्र 18 साल नि0 रामदेवरा को सहा0 उप निरीक्षक पुलिस श्रवण कुमार मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें