नागौर की डायरी ....आज की खबरे
नाबालिग को भगा ले गया युवक
मुर्गी फार्म में काम करने वाले युवक पर लगाया आरोप
मींडा मारोठ थाना क्षेत्र के गांव मींडा के एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। एएसआई भगवानसिंह ने बताया की गांव मींडा के नया बास रहने वाले पेमाराम कुमावत ने रिपोर्ट दी कि 1 जून की रात को करीब 11 बजे उसकी पंद्रह वर्षीय पुत्री घर से गायब हो गई। पड़ौस, रिश्तेदारों से पूछताछ करने व तलाशने पर भी पुत्री का पता नहीं चला। पिता ने रिपोर्ट में चौमूं के कालू मनियार के मुर्गी फॉर्म हाउस पर काम करने वाले युवक महेंद्र चारण (20) निवासी खेड़ली थाना श्योपुर, मध्यप्रदेश पर पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने पर शक जताया।
जाट समाज लेगा अहम निर्णय
सवाई सिंह की हत्या के बाद चेता समाज, लूणसरा में हुई बैठक, कई गांवों के लोगों ने भागीदारी निभाई
कुचेरा
मातासुख के मेवाराम जाट के बेटे सवाई सिंह की हत्या के बाद जाट समाज ने सामाजिक स्तर पर बढ़ते अपराधों को कम करने का निर्णय लिया है। इसके लिए गुरुवार को लूणसरा गांव में अहम बैठक हुई। बैठक में कई गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया।
लूणसरा में गुरुवार सुबह आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग एकत्र हुए। मातासुख सहित आस पास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण लूणसरा पहुंचे। साथ ही लूणसरा से भी लोगों को बुलाकर गांव के तेजाजी मन्दिर के सामने एकत्रित किया गया। यहां ग्रामीणों ने सभा की। सभा में ग्रामीणों ने सवाईसिंह की हत्या की कड़े शब्दों में भत्र्सना की। ग्रामीणों ने कहा कि सवाईसिंह जैसे सीधे सादे व्यक्ति की बिना किसी कारण के हत्या करना घोर अपराध है। इसे समाज सहन नहीं कर सकता। समाज में आगे से ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समाज अब ठोस निर्णय लेगा।
आस पास के गांवों से आए समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक बंधनों के अभाव में युवा पीढ़ी बिगड़ रही है, जिससे समाज में अपराध बढ़ रहे हैं। इसमें बदलाव लाना होगा। युवा पीढ़ी को भी समझाना होगा। इससे ही समाज में बदलाव आएगा।
कुचेरा. लूणसरा गांव में एकत्रित जाट समाज के लोग।
नाबालिग को भगा ले गया युवक
मुर्गी फार्म में काम करने वाले युवक पर लगाया आरोप
मींडा मारोठ थाना क्षेत्र के गांव मींडा के एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। एएसआई भगवानसिंह ने बताया की गांव मींडा के नया बास रहने वाले पेमाराम कुमावत ने रिपोर्ट दी कि 1 जून की रात को करीब 11 बजे उसकी पंद्रह वर्षीय पुत्री घर से गायब हो गई। पड़ौस, रिश्तेदारों से पूछताछ करने व तलाशने पर भी पुत्री का पता नहीं चला। पिता ने रिपोर्ट में चौमूं के कालू मनियार के मुर्गी फॉर्म हाउस पर काम करने वाले युवक महेंद्र चारण (20) निवासी खेड़ली थाना श्योपुर, मध्यप्रदेश पर पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने पर शक जताया।
लाठी-भाटा जंग मामले में सीआईडी सीबी जांच करने गोटन पहुंची गोटन कस्बे में भंवर सिंह हत्याकांड व पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई लाठी-भाटा जंग मामले में राजपूत समाज के आंदोलन के बाद पहली बार सीआईडी सीबी अजमेर रेंज के एडीशनल एसपी व अधिकारी गुरुवार को मामले की जांच करने गोटन थाने पहुंचे। दोनों ही मामलों में मौका मुआयना कर अधिकारियों ने गवाहों के बयान दर्ज किए। पुलिस के अनुसार गोटन में 13 अक्टूबर को टालनपुर निवासी भंवरसिंह का शव जेके कॉलोनी के पास सड़क किनारे मिला था। इसे लेकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। जेके प्रबंधक से मुआवजा मांगा। इस पर पुलिस और ग्रामीणों में लाठी भाटा जंग हो गई। इसमें मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक सीताराम मीणा, गोटन थाने के एएसआई श्रवण सिंह और मेड़ता रीडर रामसिंह जाट, गोटन के तत्कालीन थानाधिकारी रामेश्वर भाटी, भावंडा थानाधिकारी रूपाराम, सुखराम हटेला, रामूराम, पृथ्वीराज, बाबूलाल सहित 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। चार जनों को गंभीर अवस्था में अजमेर रेफर किया गया था। गोटन थानाधिकारी ने गोटन सरपंच नारायण सिंह राठौड़ सहित चौबीस जनों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व पुलिस कर्मियों के साथ पत्थरबाजी व मारपीट कर घायल करने को लेकर मामला दर्ज करवाया था। दूसरी तरफ भंवर सिंह के पुत्र छैलसिंह ने जेके प्रबंधन व स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसके पिता भंवरसिंह जेके के गल्र्स छात्रावास में गार्ड थे। उनका शव जेके कॉलोनी के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। उसने आरोप लगाया था कि भंवरसिंह की हत्या कर शव सड़क किनारे तारबंदी के पास डाल दिया गया। ग्रामीण -पुलिस लाठी भाटा जंग मामले में पुलिस ने गोटन सरपंच सहित नौ जनों को गिरफ्तार किया था। राजपूत समाज ने सरपंच की गिरफ्तारी के विरोध व भंवर सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोटन थाने के सामने 18 मार्च को दो दिवसीय धरना दिया था। उसके बाद दोनों मामलों की जांच अजमेर सीआईडी सीबी को सौंप दी गई थी। गुरुवार को सीआईडी सीबी के एडीशनल एसपी विनोद कुमार गोटन पहुंचे और मौका मुआयना कर गवाहों व घायलों के बयान लिए। |
जाट समाज लेगा अहम निर्णय
सवाई सिंह की हत्या के बाद चेता समाज, लूणसरा में हुई बैठक, कई गांवों के लोगों ने भागीदारी निभाई
कुचेरा
मातासुख के मेवाराम जाट के बेटे सवाई सिंह की हत्या के बाद जाट समाज ने सामाजिक स्तर पर बढ़ते अपराधों को कम करने का निर्णय लिया है। इसके लिए गुरुवार को लूणसरा गांव में अहम बैठक हुई। बैठक में कई गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया।
लूणसरा में गुरुवार सुबह आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग एकत्र हुए। मातासुख सहित आस पास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण लूणसरा पहुंचे। साथ ही लूणसरा से भी लोगों को बुलाकर गांव के तेजाजी मन्दिर के सामने एकत्रित किया गया। यहां ग्रामीणों ने सभा की। सभा में ग्रामीणों ने सवाईसिंह की हत्या की कड़े शब्दों में भत्र्सना की। ग्रामीणों ने कहा कि सवाईसिंह जैसे सीधे सादे व्यक्ति की बिना किसी कारण के हत्या करना घोर अपराध है। इसे समाज सहन नहीं कर सकता। समाज में आगे से ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समाज अब ठोस निर्णय लेगा।
आस पास के गांवों से आए समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक बंधनों के अभाव में युवा पीढ़ी बिगड़ रही है, जिससे समाज में अपराध बढ़ रहे हैं। इसमें बदलाव लाना होगा। युवा पीढ़ी को भी समझाना होगा। इससे ही समाज में बदलाव आएगा।
कुचेरा. लूणसरा गांव में एकत्रित जाट समाज के लोग।