बाड़मेर में ठंडी हवा, बायतू में बूंदाबांदी और लीलाणा में गिरे ओले
चौहटन में बारिस
मानसून ने दी दस्तक गिरे ओले, थोब में 15 मिनट बारिश
बाड़मेर में पिछले तीन दिनों से तापमान में हुए उतार-चढ़ाव के बाद गुरूवार रात जिले के कुछ एक क्षेत्रों में बरसात ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई,वहीं बाड़मेर शहर को ठंडी हवाओं से संतोष करना पड़ा। गुरुवार को सूर्योदय से ही आसमान में बादलों की आवाजाही रही। दोपहर में धूप तेज रहने और बिजली कटौती से लोग पसीने से तरबतर रहे। शाम पांच बजे बाद चली हवा से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
वहीं बाड़मेर से करीब 55 किलोमीटर दूर बाटाडू, भीमड़ा, कोलू व लीलाणा गांव में शाम को अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद करीब पौने सात बजे तेज आंधी चलना शुरू हुई। पंद्रह मिनट चली आंधी के बाद बारिश का दौरा शुरू हुआ, जो करीब 15 मिनट तक जारी रहा। लीलाणा में बारिश के साथ ओले गिरने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बाड़मेर में रात सवा दस बजे चली ठंडी हवा से मौसम सुहावना हो गया। सीमावर्ती चौहटन में अछि बारिश रात दश बजे बरषी जिससे किशानो के चहरे खिल उठे
बूंदाबांदी के बाद गर्मी से राहत
बायतुत्न बायतु में सुबह से ही गर्मी का असर रहा। दिनभर उमस के बाद लोगों का गर्मी से हाल बेहाल रहा। शाम को मौसम में हुए बदलाव के बाद आसमान में बादलों की आवाजाही रही। वहीं रात 9.15 बजे आंधी चलने के बाद बायतू में करीब आधा घंटा तक बूंदाबांदी हुई। वहीं क्षेत्र के आसपास कोलू, कानोड़, पनावड़ा, अकदड़ा में हल्की बारिश होनी बताई गई। शेष त्नपेज १४
सनावड़ासनावड़ा कस्बे में दिनभर उमस व गर्मी के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही रात साढ़े नौ बजे तेज अंधड़ के बाद बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
थोब में १५ मिनट बारिश
कल्याणपुर बालोतरा के कल्याणपुर क्षेत्र के थोब, सरवड़ी व तिरसिंगड़ी में शाम को करीब 15 मिनट तक अच्छी बारिश हुई जिससे ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। वहीं नेवरी व मूल की ढाणी सरहद में भी बूंदाबांदी हुई। इन क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से ही गर्मी का असर रहा। उसके बाद दिनभर चली धूलभरी आंधी से लोग परेशान नजर आए। शाम करीब 5.10 बजे थोब, तिरसिंगड़ी व सरवड़ी क्षेत्र में अचानक आसमान में घटा छाई और बारिश का दौर शुरू हुआ। पंद्रह मिनट हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई।
बंद दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब के 47 कार्टन बरामद आरोपी दुकान बंद कर हुआ फरार, मुखबीर की सूचना पर सणाऊ में हुई कार्यवाही चौहटन आबकारी पुलिस ने सणाऊ गांव में बुधवार शाम एक मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही कर एक दुकान से 47 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की इस बीच आरोपी भाग छूटा।आबकारी निरोधक दल प्रभारी दईदान सिंह भाटी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर आबकारी दल ने सणाऊ गांव में बाबूसिंह पुत्र वैरीसाल सिंह राजपूत की दुकान पर कार्यवाही करते हुए दुकान के अंदर रखी 432 बोतल बीयर एवं 720 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए। आरोपी को आबकारी दल की कार्यवाही की भनक लगते ही दुकान बंद कर भागने में सफल रहा। इस पर आबकारी दल के जवान सुखराम, बाबूलाल सहित अन्य ने दुकान का शटर खोलने का प्रयास किया लेकिन आबकारी दल को सफलता नहीं मिलने पर दल प्रभारी के निर्देश पर दुकान के शटर का फ्रेम तोड़ अंदर रखी 47 पेटी में से 432 बोतल बीयर एवं 720 पव्वे हरियाणा निर्मित बरामद किए।आबकारी दल प्रभारी भाटी ने बताया कि फरार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। भाटी ने बताया कि कार्यवाही में दल के मोटाराम, उगम सिंह, देराजराम, सुखाराम, बाबूलाल, केसाराम, प्रभुता राम एवं सता राम ने तत्परता दिखाते हुए अवैध शराब बरामद की। जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए बाइक यात्रा |
कलेक्टर ने नीम की टहनी दिखा किया रवाना
बाड़मेर जल ईश्वर की अमूल्य कृति है, इसका संरक्षण जरूरी है। सुरक्षित कल के लिए हमें पानी का अपव्यय रोकना होगा। कुछ इसी तरह के संदेश के साथ छत्तीसगढ़ के भिलाई से मोटरसाइकिल पर बाड़मेर आए विलास कुमार झा दिल्ली रवाना हुए। कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने अपने निवास से झा को नीम की टहनी दिखा फ्लेग ऑफ किया। जल ही जीवन है तथा सेव वाटर का संदेश लेकर बाड़मेर से रवाना हुए झा २४ घंटे में दिल्ली की यात्रा पूरी करेंगे और साथ ही बीच में आने वाले गावों में पानी बचाने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाएंगे।
कलेक्टर डॉ. प्रधान ने इस मौके पर झा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पानी के महत्व को बाड़मेर के लोगों से ज्यादा कोई नहीं जान सकता। यहां के लोग पानी के संरक्षण के लिए हमेशा अग्रणी रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें