गड्ढे में गिरने से भाई- बहिन की मौत
पोकरण शहर से फलोदी जाने वाले मार्ग स्थित राजस्व गांव ढढु में गुरुवार को बारिश से भरे गड्ढे में गिर जाने के कारण भाई बहिन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को राजस्व गांव ढढू में चचेरे भाई बहिन बेबो पुत्री चंदनसिंह (12) तथा रावल सिंह पुत्र भीम सिंह (10) दोनों खेलने के लिए घर से बाहर गए थे। वहीं पास ही बरसात के बाद भरे पानी के गड्ढे में रावल सिंह गिर गया। रावल सिंह को डूबता देख उसे बचाने के लिए उसकी बहन बेबो भी पानी में उतर गई। पानी गहरा होने के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला तथा पोकरण चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित किया।
जल संरक्षण का संदेश लेकर दिल्ली कूच
जैसलमेरजल ही जीवन है तथा सेव वाटर का संदेश लेकर बाड़मेर से रवाना हुए विलास कुमार झा गुरुवार को जैसलमेर पहुंचे। जैसलमेर पहुंचने पर उन्होंने भास्कर को बताया कि पानी ही भविष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता होगी। जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। छतीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट की इस्पात गलन शाला में बतौर चार्जमैन कार्यरत झा जैसलमेर से बीकानेर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने मोटरसाइकिल पर यात्रा को 24 घंटे में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि वह चाहते है कि लोग भूजल संरक्षण के प्रति सचेत हो। तथा भविष्य की इस आवश्यकता के संरक्षण के प्रति जारुगक होकर कदम बढ़ाए।
कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
जैसलमेरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को हनुमान चौराहा पर महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। हनुमान चौराहा से जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जुलूस में छात्र महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे।
जिला संयोजक लालूसिंह ने बताया कि एसबीके महाविद्यालय में गत वर्ष की तुलना में 230 सीटें कम करके इस सत्र में विद्यार्थियों के साथ अन्याय किया गया है। इसके अतिरिक्त हिंदी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर के नए विषय आरंभ नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी उच्च शिक्षा से महरुम हो रहे है। साथ ही महाविद्यालय की ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया पर भी कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा प्रारंभ की गई वेबसाइट में मात्र दो संस्थाओं द्वारा ही लॉगिन किया जा सकता है। साथ ही प्रत्येक फार्म के साथ विद्यार्थी से 100 रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे है। जिससे विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही नए स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाए। इसी प्रकार कॉलेज द्वारा प्रारंभ की गई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भी बदलाव कर उसे यूजर फ्रेंडली बनाया जाए। प्रदर्शन में जालमसिंह, आकाश ओझा, अनिल भाटी, पुरखदान, दीनाराम, गणपत पंवार, मालमसिंह, नरेन्द्र सोढ़ा, उपेन्द्रसिंह, लीलूसिंह, कुंदनसिंह, धर्मेन्द्र, लाला राठी, विक्रमसिंह, कमल, दुर्गाराम, हाकमाराम, हजाराराम, खेतसिंह, स्वरूपसिंह, बाबूसिंह, मनोहरसिंह, पृथ्वीसिंह, डूंगरसिंह, स्वरूपसिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें