शुक्रवार, 8 जून 2012

थार की धार जालोर आज के समाचार।.


झांसा देकर गहने लेकर हुए फरार

आहोरकस्बे के सुथारों के वास में दो युवक बर्तन और सोने के गहने चमकाने का झांसा देकर करीब दो तोला वजनी सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। इन युवकों ने खुद को किसी कंपनी का सैल्समेन बताया था। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को बाइक पर आए दो युवकों ने कस्बे के सुथारों के वास में भीखाराम पुत्र पन्नाराम सुथार के घर के बाहर बाइक रोकी। दोनों ने भीखाराम के घर में उसकी पत्नी से बर्तन चमकाने के बाद सोने-चांदी के गहने एक केमिकल से चमकाने की बात कही। जिस पर भीखाराम की पत्नी ने एक चांदी की कटोरी व गले में पहने 1 तोला वजनी सोने की चेन व 1 तोला वजनी कानों के झुमके भी चमकाने के लिए दिए। इस दौरान एक अन्य महिला वहां से गुजर रही थी, उसने भी गले में पहनी सोने चांदी के गहने चमकाने को दिए। दोनों युवकों ने एक महिला को पीने के लिए पानी लाने एवं दूसरी महिला को हल्दी लाने की बात कहकर घर के अंदर भेजा और मौका देखकर गहनों समेत फरार हो गए। महिलाएं जब घर से बाहर आई तो युवकों को वहां नहीं देखकर परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर आहोर थानाधिकारी नारायणलाल विश्नोई ने नाकेबंदी करवाई, लेकिन युवकों का कोई पता नहीं लगा।

तलाश जारी है

॥कस्बे में इस घटना के बाद सभी मार्गों पर नाकाबंदी करवा दी थी, लेकिन दोनों फरार युवकों का पता नहीं चल पाया। उनकी तलाश की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। नारायणलाल विश्नोई, थाना प्रभारी, आहोर


जालोर-जैसलमेर बस सेवा पांच माह से ठप


सायलाजालोर डिपो की ओर से संचालित जालोर-जैसलमेर बस सेवा बंद होने से आमजन व यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस बस सेवा को पुन: संचालित करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार जालोर से सवेरे 6 बजे एक रोडवेज बस रवाना होकर सवेरे 7 बजे सायला पहुंचती थी। यह बस वाया बावतरा, सिणधरी, बाड़मेर से जैसलमेर जाती थी। जिससे क्षेत्रवासियों को जैसलमेर जाने के लिए सुविधा रहती थी, लेकिन पिछले पांच माह से जैसलमेर जाने वाली यह बस बंद है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बस सेवा को शुरू करवाने के लिए पिछले दिनों जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह राठौड़ ने रोडवेज के मुख्य प्रबंधक मोहनसिंह से मिलकर मांग की थी। जिस पर प्रबंधक ने उचित समाधान का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद अब तक यह बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है।

हो रही है परेशानी

पिछले कई महीनों से जालोर-जैसलमेर बस सेवा बंद होने से आगमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां से जैसलमेर के लिए अन्य कोई बस भी नहीं है। ऐसे में लोग परेशान हैं।

भंवर राठी व दिनेश जैन, सायला

आय नहीं होने से की बंद

पिछले पांच महीने से जालोर-जैसलमेर बस सेवा बंद है। इस रूट पर आय अधिक नहीं होने के कारण बस को बंद कर दिया गया था। बहरहाल अगर स्टाफ पूरा हो जाता है तो इसे बाड़मेर तक शुरू कर दिया जाएगा।

मोहनसिंह, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज डिपो, जालोर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें