शुक्रवार, 8 जून 2012

मशहूर कलाकार, स्थायी मरुश्री लक्ष्मीनारायण बिस्सा का निधन पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन


मशहूर कलाकारस्थायी मरुश्री लक्ष्मीनारायण बिस्सा का निधन
पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन
       जैसलमेर, 8 जून/जाने-माने संगीतज्ञ एवं रम्मत के मशहूर कलाकारमरु महोत्सव में बरसों तक लगातार मरुश्री का खिताब जीतने वाले स्थायी मरुश्री के रूप में स्थापित लक्ष्मीनारायण बिस्सा का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लगभग 54 वर्ष के थे। उनके निधन से पश्चिमी राजस्थान ने एक बेहतरीन कलाकार खो दिया है। बिस्सा के निधन का समाचार पाकर संस्कृति जगत में शोक की लहर छा गई है।
    Photo: जैसलमेर
 की पहचान मशहुर मिस्टर डेजर्ट लक्ष्मीनारायण बिस्सा(लिछु भा) अब हमारे बीच 
नहीँ रहे। भगवान से प्रार्थना करते हैँ उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करेँ।   देश-दुनिया में अपने आकर्षक व्यक्तित्व की वजह से मशहूर कलाकार लक्ष्मीनारायण बिस्सा पिछले काफी समय से गले तथा फेफड़ों के कैंसर से संघर्ष कर रहे थे। शुक्रवार को तड़के चार बजे उन्होंने अंतिम साँस ली।
       बिस्सा का अंतिम संस्कार जैसलमेर की व्यास छतरी स्थित पुष्करणा ब्राह्मणों के श्मशान घाट पर पूरे विधि-विधान से किया गया। उनके पुत्र अनिरूद्ध ने मुखाग्नि दी।
       शवयात्रा में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियोंसाहित्यकारोंव्यवसायियोंकलाकारोें के साथ ही जैसलमेर के गणमान्य नागरिकों एवं समाजजनों ने हिस्सा लिया और नम आँखों से अंतिम विदाई दी।
---000---
सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त एसएस बिस्सा ने संवेदना व्यक्त की
       जैसलमेर, 8 जून/सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त श्यामसुन्दर बिस्सा ने स्थायी मरुश्री,रम्मत के मशहूर कलाकार एवं संगीतज्ञ लक्ष्मीनारायण बिस्सा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
       सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त ने कहा है कि एल.एन. बिस्सा का राजस्थानी संस्कृति से गहरा लगाव था तथा मरु संस्कृति और परंपराओं के प्रचार-प्रचार में उन्होंने सदैव उल्लेखनीय योगदान दिया है।
       बिस्सा ने कहा है कि जैसलमेर के पर्यटन विकास में उनकी भूमिका सराहनीय एवं प्रेरक रही है। उनके व्यक्तित्व के हर पहलू में जनसंस्कृति झलकती थी। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के मरु महोत्सव में स्थायी मरुश्री के रूप में उनकी उत्कृष्ट भागीदारी ने बिस्सा को देश और दुनिया में अनूठी पहचान दी।

पर्यटन, लोक संस्कृति और विज्ञापन जगत की अनूठी हस्ती का महाप्रयाण


(संदर्भ - मशहूर कलाकार श्री एल.एन. बिस्सा का निधन दिनांक - जून 2012)
Photo: मरू महोत्सव की शान कहलाने वाले मिस्टर डेजर्ट लक्ष्मीनारायण बिस्सा का निधन।
हजारों की संख्या में लोग पहॅुचे अन्तिम यात्रा में। 
जैसलमेर 8 जून

जैसलमेर के विश्व विख्यात मरू महोत्सव को मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता के माध्यम से देश विदेश तक पहचान दिलाने वाले व प्रथम मरूश्री विजेता लक्ष्मीनारायण बिस्सा उर्फ लिच्छू भा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। 54 वर्षीय बिस्सा विगत कुछ समय से बीमार चल रहे थे। 

सोनार किले की प्रथम प्रोल के पास ट्रेवल्स एजेन्सी का कारोबार चलाने वाले लक्ष्मीनारायण बिस्सा मिस्टर डेजर्ट जैसलमेर के प्रथम मरूमेले 1988 से लेकर 1991 तक लगातार मरूश्री प्रतियोगिता के विजेता रहे। 1991 में तत्कालीन पर्यटन निदेशक ललित के पंवार ने उन्हे स्थाई मरूश्री के खिताब से नवाजा और उन्हे स्थाई रूप से इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में शामिल कर लिया। 

खूबसूरत चेहरा,छहफूट लम्बा चौडा कद व अति सुन्दर नयनों व स्वेतवर्ण लिबास में हर समय मुस्कराते चेहरे के साथ बिस्सा पर्यटन नगरी आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के लिए आर्कषण का केन्द्र बने रहते थे। मरूमहोत्सव की पहचान बन चूके बिस्सा प्रति वर्ष आयोजित मरूश्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के लिए मार्गदर्शक का कार्य करते रहे ।

स्थानीय बिस्सा पाड़ा निवासी पुष्करणा ब्राह्यण वासुदेव जी बिस्सा के घर 3 अगस्त 1958 को जन्में बिस्सा ने अपनी जन्मभूमि का नाम देश विदेश में रोशन किया तथा कई देशी विदेशी विज्ञापन एजेन्सियों के लिए विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया। सरल,सहज व सेवाभावी स्वभाव के बिस्सा संगीत व नृत्य कला में भी पारंगत थे। बिस्सा ने कई वर्षो तक जिला स्तर पर गणतंत्रा दिवस एवं स्वतंत्राता दिवस पर आयोजित हानक वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपना योगदान दिया।

स्वर्ण नगरी के इस सपूत के निधन का समाचार आते ही नगर में शोक की लहर दौड गई तथा जिसने भी सुना व एकबार से सन्न रह गया। अपने फन के माहिर,मृदृभाषी व हसंमुख स्वभाव के कारण स्थानीय गौपा चौक की शान कहलाने वाले हरदिल अजीज बिस्सा की शव यात्रा में नगर की हर जाति वर्ग के हजारों लोग शामिल हुए तथा सजल नैत्रों से उन्हे भावभीणी अन्तिम विदाई दी। 
विनम्र श्रद्धांजल
पर्यटनलोक संस्कृति और विज्ञापन जगत की अनूठी हस्ती का महाप्रयाण
देश-दुनिया की महान शखि़्सयत  ः विलक्षण कलाकार लक्ष्मीनारायण बिस्सा

डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी
जैसलमेर
       पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जैसलमेर जिले के लोक संस्कृतिकर्मी और कलाकार लक्ष्मीनारायण बिस्सा आकर्षक व्यक्तित्व और जादुई कलाकार थे जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव को ऊँचाइयां देते हुए लाखों देशी-विदेशी सैलानियों में अपने अनूठे और रौबीले व्यक्तित्व की छाप छोड़ी और कई वर्षों तक मरुश्री के रूप में महोत्सव में छाए रहने के बाद स्थायी मरुश्री और मिस्टर डेजर्ट इमेरिटस का गौरव पाया।
       स्थायी मरुश्री लक्ष्मीनारायण बिस्सा लोक संस्कृति जगत की वह हस्ती थे जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध जैसलमेर के मरु महोत्सव के अन्तर्गत सन् 1988 में शुरू हुई पहली मरुश्री (मिस्टर डेजर्ट) की सर्वाधिक आकर्षक एवं प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पहले मरुश्री का खिताब पाया।
       सरलसहज और माधुर्यपूर्ण स्वभाव युक्त एलएन बिस्सा उन बिरले लोगों में से थे जो जीवन में हर क्षण सकारात्मक चिन्तन के साथ सामाजिक समरसता और रचनात्मक माहौल के सृजन को ही अपना ध्येय समझते थे।
       जैसलमेर की सरजमीं पर 3 अगस्त 1958 को वासुदेव बिस्सा के घर मगी देवी की कोख से जन्म लेने वाले लक्ष्मीनारायण बचपन से ही मौलिक हुनर के धनी थे और सांस्कृतिक अभिरुचियां शैशव से ही आकार पाने लगी थी।
      निराली छवि ने दी शौहरत
       मशहूर  आकर्षक एवं रौबीले व्यक्तित्व के धनी लक्ष्मीनारायण बिस्सा ऊँची कद-काठीनीली आँखेंघुंघराले बालदो पाटों में विभक्त दाढ़ी और ताव दी हुई ओज जगाती मूँछों की वजह से अपनी निराली छवि रखने वाले कलाकार थे।
       उनके इसी ओजस्वी व्यक्तित्व की बदौलत सन् 1988 से लेेकर सन् 1991 तक होते रहे मरु महोत्सव में वे हमेशा प्रतिस्पर्धा में अव्वल रहे और इतने वर्षों तक मरु श्री का सेहरा उनके माथे बंधता रहा।
      मरुश्री स्पर्धा के निर्णायक
       इसके बाद सन् 1992 में लक्ष्मीनारायण बिस्सा को मिस्टर डेजर्ट इमेरिटस की उपाधि से सम्मानित करते हुए मरु महोत्सव की मरुश्री प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल का आजीवन सदस्य बनायातभी से बिस्सा की मरु महोत्सव में निरन्तर सहभागिता बनी रही।
       विज्ञापन जगत में भी सिरमोर
       कला और संस्कृति जगत की समर्पित सेवाओें में सदैव अग्रणी रहे स्थायी मरुश्री लक्ष्मीनारायण बिस्सा के आकर्षक व्यक्तित्व का जादू विज्ञापन जगत में भी छाया रहा। सन् 1996में क्रिकेट वल्र्ड कप के दौरान कोका कोला इन्टरनेशनल के विज्ञापन में जनाकर्षण का केन्द्र रहे बिस्सा ने जैसलमेर सिगरेट के लिए भी विज्ञापन के जरिये लोकप्रिय छवि बनायी।
       विज्ञापन गुरु पीयूष पाण्डे द्वारा निर्देशित एशियन पेन्ट्स के विज्ञापन में भी वे छाये रहे। स्पा्ट फिल्म सेंट लंदन द्वारा सन् 1997 में निर्मित मास्टर कार्ड इन्टरनेशनल में एलएन बिस्सा ने अपनी रौबीली छवि का तिलस्म दिखाया।
      बेमिसाल अभिनय का जादू बिखेरा
       जादुई कलाकार लक्ष्मीनारायण बिस्सा उन हुनरमन्द कलाकारों में थे जिन्होंने अपनी मौलिक प्रतिभा का हुनर उण्डेलते हुए अपने अभिनय और साँस्कृतिक प्रस्तुतियों को बेमिसाल बनाया।
       कई डॉक्यूमेंट्रीसविज्ञापनों और फिल्मों में अपने विलक्षण हुनर की छाप छोड़ने वाले प्रसिद्ध कलाकार एल.एन. बिस्सा ने कोका कोला इण्डिया में ऋतिक रोशन के साथ काम करते हुए जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध सम के रेतीले मखमली धोरों पर अपनी कला के इन्द्रधनुषी रंगों का दिग्दर्शन कराया। इसी प्रकार फिल्म हरिओम में उन्होंने महाराजा का किरदार इतना कलात्मक ढंग से निभाया कि दर्शकों के हृदयपटल पर छा ही गए।
      सर्वस्पर्शी रचनात्मक कार्यकत्र्ता
       जैसलमेर की शानमूलतः पर्यटन व्यवसाय से जुड़े रहे लक्ष्मीनारायण बिस्सा सामाजिक कार्यकत्र्ता और रचनात्मक समाजसेवी के रूप में जैसलमेर जिले की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े थे। इनमें स्पीक मैकेनाद स्वरम्जैसलमेर विकास समितिइंटेक आदि प्रमुख हैं।
      जैसलमेर पर्यटन को दिया सम्बल
       जैसलमेर के हृदयस्थल गोपा  चौक में सहारा ट्रेवल्स का संचालन करने वाले लक्ष्मीनारायण बिस्सा क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन उद्यमी थे जिन्होंने जैसलमेर जिले में पर्यटन विकास को नई गति देने में अपना अमूल्य योगदान दिया। बिस्सा को कलाकार के रूप में नई भूमिका में आगे लाने में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ललित के. पंवार की खास भूमिका थी।
       जैसलमेर आने वाले पर्यटकों के लिए बिस्सा वो अजीब आकर्षण का केन्द्र थे जिनके साथ फोटो खिंचवाने को देशी-देशी सैलानी सदैव उत्सुक रहा करते थे।  गोपा चौक में उनके प्रतिष्ठान सहारा ट्रैवल्स से होकर गुजरने वाले सैलानी उनकी मनोहारी छवि पाकर कुछ देर के लिए अभिभूत रह जाते थे। इन सैलानियों की उनके साथ फोटो खिंचवाने की तमन्ना पूरी करने में लक्ष्मीनाराण बिस्सा कभी पीछे नहीं रहते।
       रम्मत के उत्कृष्ट खिलाड़ी
       लक्ष्मीनारायण बिस्सा ने अभिनयनृत्य और संवाद की त्रिवेणी के रूप में प्रसिद्ध परम्परागत रम्मत के क्षेत्र में भी खूब शौहरत हासिल की। उन्होंने रम्मत के विभिन्न किरदारों का जीवंत अभिनय प्रस्तुत कर जबर्दस्त छाप छोड़ी।
     

      भजनोें और गीतों का हमसफर
       बिस्सा उम्दा संगीतज्ञ और लोक कलाकार होने के साथ ही सांस्कृतिक जगत की सेवाओं में सदैव अग्रणी रहे। उनकी भजन गायकी और लोकवाद्यों का वादन ही ऎसा था कि हर कोई मंत्रमुग्ध हुए बगैर नहीं रह सकता था। जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय पर्व-उत्सवों और विशिष्ट अवसरों पर आयोजित सांस्कृतिक समारोहों और विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी ही आशातीत सफलता का मापदण्ड हुआ करती थी।
       दूर-दूर तक मशहूर रहे बिस्सा    
       पश्चिमी राजस्थान ही नहीं बल्कि देश भर में खूबसूरत व्यक्तित्व की अमिट पहचान कायम करने वाले लक्ष्मीनारायण बिस्सा और मरु महोत्सव एक-दूसरे के पर्याय हो चले थे। यही वजह थी कि मरु महोत्सव के विज्ञापनों में वे दशकों तक विज्ञापनोंबैनरोंपोस्टरों और वैब साईटों पर छाए रहे। प्रदेश और देश के साथ ही उनके व्यक्तित्व की अभिराम छवि सात समन्दर पार भी छायी रही।
       जैसलमेर और दूसरी सभी जगह होने वाले आयोजनों में बिस्सा जनाकर्षण का केन्द्र रहा करते थे। जैसलमेर के रंगकर्मी और साहित्यकार विजय बल्लाणी इन आयोजनों में बिस्सा की तारीफ में इसीलिये इन शब्द चित्रों से उनकी प्रशस्ति किया करते थे - ‘‘कहानी है न किस्साइस सांस्कृतिक आयोजन का अहम् हिस्साहरदिल अज़ीज़ लक्ष्मीनारायण बिस्सा।’’
      कला-संस्कृति जगत में शोक की लहर
       पश्चिमी राजस्थान के इस महान कलाकार के निधन से रिक्त हुए स्थान की पूत्रि्त होना संभव नहीं है।  एक व्यक्ति का कई-कई किरदारों में जीवंत अभिनय और हुनर का कमाल लक्ष्मीनारायण बिस्सा जैसे बिरले कलाकार ही दिखा सकते हैं। ऎसे महान कलाकार के महाप्रयाण पर जैसलमेरवासी और प्रदेश के कला-संस्कृति जगत में शोक की लहर व्याप्त 

बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार शुक्रवार


बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार शुक्रवार 

नाबालिग को बघकर ले जाने का मामला दर्ज 

बाड़मेर बाड़मेर जिले के गिदा थाना में शुक्रवार को नाबालिग लड़की को शादी की नियत से भगा कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ हें पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्खंगारखां पुत्र हासमखां मुसलमान निवासी पनावासपुरा, जाजवा ने मुलजिम मेहरदीनखां पुत्र सलादीनखां मुसलमान निवासी सोलकियों की बस्ती, गिराब के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की नाबांलिग लड़की मनीषा बानो को शादि की नियत से बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।  

7 टन इमारती लकड़ी जब्त एक  गिरफ्तार 
बाड़मेर श्थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मौजा धोरीमना में नाकाबन्दी कर मुलजिम आसुभाई पुत्र छगनजी सुथार निवासी धानेरा द्वारा वाहन संख्या आरजे 04 जीए 1059 में बिना टीपी के परिवहन कर ले जा रही 7 टन इमारती लकड़ी जब्त कर पुलिस थाना धोरीमना पर फोरेस्ट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। 

विभिन्न मामले दर्ज अनुसन्धान जारी 

बाड़मेर  जालमसिंह पुत्र हमीरसिंह राजपूत निवासी घड़सी का बाड़ा ने मुलजिम कानसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत निवासी घड़सी का बाड़ा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में जबरन प्रवेश कर लाटे के चारो तरफ लगी चीणों को तोड़कर नुकसान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

बाड़मेर  श्रीमति नोजी पत्नी केसाराम मेगवाल निवासी चवा ने मुलजिम श्रीमति अणछी पत्नी पुरखाराम मेगवाल निवासी आदशर्चवा वगेरा 4 विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
बाड़मेर  चनणमल पुत्र धेवरजी जैन निवासी सरणू ने मुलजिम बाबूलाल उर्फ माणक पुत्र देवीचन्द जैन वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मारपीट करना व मुस्तगीस की पुत्री का अपहरण कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

-- 

दहेज को लेकर नवविवाहित लीला की हत्या करने वाले हत्यारा पति एवं जेठानी गिरफतार


दहेज को लेकर नवविवाहित लीला की हत्या करने वाले हत्यारा पति एवं जेठानी गिरफतार 

पुलिस थाना रामगढ  के हल्खा क्षैत्र में दहेज को लेकर एक नवविवाहिता की हत्या की गई। 

जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दहेज़ हत्या के एक प्रकरण में जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने त्वरित कार्यवाही कर मृतक के पति और जेठानी को हत्या के आरोप में गिराद्फ्तार करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की  हरचंदराम पुत्र चंतनराम ओड निवासी धारवी पुलिस थाना शिव ने पेश थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि उसकी पुत्र लीला की शादी आज से 15 महिने पहले हिन्दू रिति रिवाज से गणपतराम पुत्र रिडमलराम जाति ओड निवासी हड्डा हाल चक नं0 01 रिडमलसर माईन बांधा के साथ की गई थी। पहले तो सब कुछ ठिक चल रहा था, लेकिन बाद में मेरी पुत्री को उसके पति एवं उसके रिस्तेदारो द्वारा दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। आज से करिबन 4 माह पूर्व मेरी बच्ची को ससूराल भेजा गया। उसके बाद मेरे लडको मेरी लडकी को लाने के लिये भेजा तो मेरी लडकी को ससूराल वालो नहीं भेजा तथा मेरी लडकी ने बताया कि मुझे मेरा पति, ससूर व जेठानी अनू उर्फ अनली दहेज के लिए तंग व परेशान करते है। उसके बाद दिनांक 0606-2012 को मेरे जवाई गणपतलाल का फोन आया ओर बताया कि लीला के पेट में दर्द होने के कारण मौत हो गई है। जिस पर मैं गॉव के आदमियों को लेकर मेरी पुत्री के ससूराल गया तो मेरी पुत्री की लाश घर के आगे पडी थी। मेने मौत के बारे में पुछा तो पहले सही बात नहीं बताई। लेकिन मेरे को शक है कि मेरी पुत्री को उसके ससूराल वालो द्वारा दहेज के लालच मे मारा गया है। जिस पर पुलिस थाना रामग में लीला के पति एवं ससूराल वालो के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जॉच सुनील पंवार वृताधिकारी वृत जैसलमेर को सोपा गया तथा उक्त घटना के बारे में पता चलते ही घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, सुनील पंवार वृताधिकारी वृत जैसलमेर, मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता घटना स्थल पर पहूॅचे। 
उक्त घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा अनुसंधान अधिकारी को हत्या की गुथी सुलजाने के लिए कठे निर्देश दिये गये। जिस पर सुनील पंवार आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा लीला के ससूराल वालो एवं उसके करिब रहने वालो से गहन पुछताछ की तथा सुनील पंवार आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर, मुकेश चावंडा थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय पुलिस थाना रामग का जाब्ता एवं मोहनसिंह हैड कानि0 रिडर अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर मय कानि0 पदम प्रकाश द्वारा लीला के पति गणपतलाल एवं उसकी जेठानी अनू उर्फ अनली को दस्तायाब कर गिरफतार किया गया । उनसे पुछताछ की गई तो उक्त दोनो द्वारा लीला को पिटकर मारने की बात कबूलीइ गई। अभी दोनो हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में है। दोनो से गहन पुछताछ चल रही तथा मुकदमे मे आगे का अनुसंधान चल रहा है। 
-- 

मिस्टर डेजर्ट "लक्ष्मीनारायण बिस्सा" आज हमारे बीच नहीं रहे....

मिस्टर डेजर्ट "लक्ष्मीनारायण बिस्सा" आज हमारे बीच नहीं रहे.... 

.वो काफी समय से केंसर जैसी बिमारी से लड़ रहे थे....
उनके स्वर्गवास से जैसलमेर ने अपनी पहचान खो दी...
पूरे विश्व में जैसलमेर की पहचान कहलाने वाले लिछु भा अब गोपा चौक में नज़र नहीं आयेंगे...
मेरे लिए ये एक व्यक्तिगत क्षति है ....
खुदा उनकी रूह को जन्नत नसीब करे....मरू महोत्सव की लोकप्रियता में उन्होंने चार चाँद लगा दिए थे .जैसलमेर के वे पहले मिस्टर थार थे 

विदेशी बनाते थे नंगी महिलाओं की फिल्‍म, अफसरों के घर सप्‍लाई होती थीं लड़कियां!


 
रोहतक. यहां के 'अपना घर' में रहने वाली लड़कियों ने बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। इनका आरोप है कि यहां विदेशी लोग आते थे और उनकी नंगी वीडियो फिल्‍म बनाते थे। पुलिस इन आरोपों को बेहद गंभीर मान रही है। हालांकि रोहतक के डीएसपी का कहना है कि इस मामले में आगे कार्रवाई करने से पहले पक्‍के सबूत की जरूरत होगी।

गौरतलब है कि बीती 9 मई को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम ने छापा मारकर 'अपना घर' में लड़कियों के शारीरिक शोषण का खुलासा किया था। टीम ने यहां से करीब 90 लड़कियों को मुक्‍त कराया था। इनमें अधिकतर की उम्र 10 से 15 साल थी। इस मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट ने जहां चार सदस्यीय टीम बना दी है वहीं पुलिस ने भी एसटीएफ का गठन किया है।

'अपना घर' में रहने वाली लड़कियों ने बुधवार को जांच टीम के सामने कहा कि मुंबई से आने वाले विदेशी उन्‍हें अच्‍छा खाना और कपड़े का लालच देकर नंगी फिल्‍में बनाते बनाते थे। इनका कहना है कि जसवंती के दामाद जय भगवान लड़कियों को विदेशियों के आने से पहले सूचित करता था। विदेशी मेहमानों की यहां खूब आवभगत होती थी।

जांच टीम के एक सदस्‍य उत्‍सव सिंह बैंस ने कहा है कि ये खुलासे बेहद चौंकाने वाले हैं। जांच रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश किए जाने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा हटाया जा सकेगा। यदि मामले की जांच हरियाणा से बाहर की किसी स्‍वतंत्र एजेंसी से कराई जाती तो पीडितों को न्‍याय मिलने की ज्‍यादा गुंजाइश है।






सूत्रों का कहना है कि विदेशी लोगों के खिलाफ आरोपों की बात 'अपना घर' की संचालिका जसवंती से पुलिस की पूछताछ के दौरान भी सामने आई थी। हरियाणा पुलिस ने बुधवार को तीन सदस्‍यीय एसआईटी का गठन किया है जो पुलिसकर्मियों द्वारा यौन शोषण के आरोपों की जांच करेगी।

भारत विकास संघ नामक एक एनजीओ द्वारा संचालित 'अपना घर' में यौन शोषण की खबरें सामने आने के बाद पूरे सूबे में हड़कंप मचा हुआ है। आरोप है कि यहां रहने वाली लड़कियों को चं‍डीगढ़ में आला अधिकारियों के यहां होने वाली आलीशान बर्थडे पार्टियों में ले जाया जाता रहा है। लड़कियों का कहना है कि संरक्षण गृह के दौरे पर आने वाले अधिकारियों के सामने वो अपना दुखड़ा रोती थीं लेकिन कोई असर नहीं पड़ा।



ऐसी भी खबर है कि यहां रहने वाली 18 साल से अधिक उम्र की लड़कियों को पैसे लेकर उम्र दराज लोगों से जबरन शादियां करा दी जाती थीं। इन लड़कियों का कहना है कि एनजीओ के ही एक अधिका‍री और जसवंती के दामाद ने उनका यौन शोषण किया और उनके साथ बुरा बर्ताव किया।

पंजाब: जेल में कैदियों को मिलेगी सेक्‍स की सुविधा



चंड़ीगढ़. पंजाब सरकार को एक प्रस्‍ताव भेजा गया है जिसमें जेल में बंद कैदियों को जेल परिसर में एक खास जगह पर अपने साथी के साथ सेक्‍स करने की अनुमति दी जाने की बात कही गई है। अगर सरकार इसे स्‍वीकार करती है तो पंजाब ऐसी सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्‍य होगा।

राज्‍य के डीजीपी(जेल) शशिकांत के अनुसार यह प्रस्‍ताव पंजाब में जेल सुधार कार्यक्रम के तहत बनाया गया है। सेक्‍स मनुष्‍य की मूलभूत जरूरत है जैसे भोजन इंसान को जरूर चाहिये वैसे ही सेक्‍स भी, और अगर उसकी आवश्‍यकता पूरी नहीं होती तो इससे पुरूष कैदियों के बीच असुरक्षित यौन संबंध पनप सकते हैं।

प्रस्‍ताव के अनुसार जेल में केवल वैधानिक पत्‍नी को भीतर आने की अनुमति होगी। जो कैदी इस सहूलियत के लिए आवेदन करेगा उसकी पूरी तरह जांच पड़ताल की जायेगी साथ ही उसके चरित्र, जेल में व्‍यवहार और सजा की अवधि को ध्‍यान में रखा जाएगा।


जेल में कैदियों को अपनी पत्‍नी के साथ यौन संबंध की सुविधा विश्‍व की कई अन्‍य जेलों में पहले से दी जाती रही है। हालांकि भारत में ऐसा नहीं है और अगर इस प्रस्‍ताव को हरी झंडी मिलती है तो पंजाब ऐसा सुधार करने वाला देश का पहला प्रदेश होगा।

डीजीपी ने बताया कि जेलों में अक्‍सर पुरूष कैदियों के दूसरे कैदियों के साथ जबरन कुकर्म के मामले सामने आते हैं और पंजाब इसमें अपवाद नहीं है। अगर कैदियों को सेक्‍स की सुविधा मिले तो इस पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

उन्‍होंने बताया कि केवल खास कैदियों को यह मदद दी जायेगी। इनमें आजीवन कारावास सहित लंबी कैद भुगत रहे ऐसे कैदियों को ही यह सुविधा मिलेगी जिन्‍होंने चाल चलन अच्‍छा है। ऐसे कैदी का नाम जेल के भीतर किसी अवैध गतिव‍िधियों को शामिल नहीं होना चाहिये।


इन कैदियों को सेक्‍स करने के लिए एक विशेष जगह मुहैया कराई जायेगी ताकि उनकी निजता का ध्‍यान रखा जा सके।

पंजाब में सात केंद्रीय जेलों सहित कुल 27 जेलें हैं और इनमें करी‍ब 20 हजार कैदी बंद हैं।

बिलाड़ा में दिनदहाड़े पुलिस पर फायर


जोधपुर बिलाड़ा कस्बे के दर्जीवाड़ा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बिना नंबर की एक बाइक पर सवार बदमाशों को पकडऩे गए कांस्टेबल पर आरोपियों ने फायर कर दिया। गोली कांस्टेबल के मुंह के नीचे लगी और गर्दन के पिछले हिस्से में फंस गई। एमडीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल ली। इस प्रकरण में पुलिस ने नाकाबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी (ग्रामीण) नवज्योति गोगोई ने बताया कि बिलाड़ा वृत्ताधिकारी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल संतोष कुमार मीणा और पुलिस चौकी का कांस्टेबल भगवान सहाय गुरुवार दोपहर बढ़ेर चौक से बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि एक सफेद बाइक पर सवार दो बदमाश क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इसकी तलाश में जुटे दोनों कांस्टेबल को ऐसी बिना नंबरी बाइक उस क्षेत्र में नजर आई। दोनों ने उसका पीछा कर बाइक सवारों को पकडऩे का प्रयास किया।

..इसी दौरान बाइक पर बैठे एक युवक ने अचानक कांस्टेबल संतोष मीणा पर देसी कट्टे से फायर कर दिया। .

गोली उसके जबड़े से होते हुए गर्दन के पिछले हिस्से में जाकर अटक गई। इस दौरान आरोपियों ने अपनी बाइक वहीं छोड़ी और वहां से भाग निकले।

पुलिस पर फायरिंग की सूचना पर उप अधीक्षक राजेश बेनीवाल, एसएचओ आनंद सिंह राजपुरोहित व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई। आखिरकार, पुलिस ने सोजत सिटी की हरिजन बस्ती निवासी राकेश (24) पुत्र संतोष हरिजन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोजत में कचरा ढोने की गाड़ी का ड्राइवर है। दूसरे आरोपी की भी पहचान हो चुकी है। उसकी तलाश की जा रही है। उधर, लोगों ने घायल कांस्टेबल को क्षेत्र के मरुधर केसरी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां एएसपी हिम्मत अभिलाष टाक व अन्य अधिकारियों ने डॉक्टरों से घायल कांस्टेबल के उपचार की जानकारी ली।

दहशत के चलते बंद हुए बाजार :

कांस्टेबल पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद बाजार में दहशत फैल गई। लोगों की भीड़ के चलते काफी देर तक रास्ता जाम रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर रास्ता खुलवाया। बाद में क्षेत्र के अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।

नागौर की डायरी ....आज की खबरे

नागौर की डायरी ....आज की खबरे 
नाबालिग को भगा ले गया युवक

मुर्गी फार्म में काम करने वाले युवक पर लगाया आरोप

मींडा मारोठ थाना क्षेत्र के गांव मींडा के एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। एएसआई भगवानसिंह ने बताया की गांव मींडा के नया बास रहने वाले पेमाराम कुमावत ने रिपोर्ट दी कि 1 जून की रात को करीब 11 बजे उसकी पंद्रह वर्षीय पुत्री घर से गायब हो गई। पड़ौस, रिश्तेदारों से पूछताछ करने व तलाशने पर भी पुत्री का पता नहीं चला। पिता ने रिपोर्ट में चौमूं के कालू मनियार के मुर्गी फॉर्म हाउस पर काम करने वाले युवक महेंद्र चारण (20) निवासी खेड़ली थाना श्योपुर, मध्यप्रदेश पर पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने पर शक जताया।


लाठी-भाटा जंग मामले में सीआईडी सीबी जांच करने गोटन पहुंची

गोटन  कस्बे में भंवर सिंह हत्याकांड व पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई लाठी-भाटा जंग मामले में राजपूत समाज के आंदोलन के बाद पहली बार सीआईडी सीबी अजमेर रेंज के एडीशनल एसपी व अधिकारी गुरुवार को मामले की जांच करने गोटन थाने पहुंचे। दोनों ही मामलों में मौका मुआयना कर अधिकारियों ने गवाहों के बयान दर्ज किए।

पुलिस के अनुसार गोटन में 13 अक्टूबर को टालनपुर निवासी भंवरसिंह का शव जेके कॉलोनी के पास सड़क किनारे मिला था। इसे लेकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। जेके प्रबंधक से मुआवजा मांगा। इस पर पुलिस और ग्रामीणों में लाठी भाटा जंग हो गई।

इसमें मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक सीताराम मीणा, गोटन थाने के एएसआई श्रवण सिंह और मेड़ता रीडर रामसिंह जाट, गोटन के तत्कालीन थानाधिकारी रामेश्वर भाटी, भावंडा थानाधिकारी रूपाराम, सुखराम हटेला, रामूराम, पृथ्वीराज, बाबूलाल सहित 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। चार जनों को गंभीर अवस्था में अजमेर रेफर किया गया था। गोटन थानाधिकारी ने गोटन सरपंच नारायण सिंह राठौड़ सहित चौबीस जनों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व पुलिस कर्मियों के साथ पत्थरबाजी व मारपीट कर घायल करने को लेकर मामला दर्ज करवाया था। दूसरी तरफ भंवर सिंह के पुत्र छैलसिंह ने जेके प्रबंधन व स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसके पिता भंवरसिंह जेके के गल्र्स छात्रावास में गार्ड थे। उनका शव जेके कॉलोनी के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। उसने आरोप लगाया था कि भंवरसिंह की हत्या कर शव सड़क किनारे तारबंदी के पास डाल दिया गया। ग्रामीण -पुलिस लाठी भाटा जंग मामले में पुलिस ने गोटन सरपंच सहित नौ जनों को गिरफ्तार किया था। राजपूत समाज ने सरपंच की गिरफ्तारी के विरोध व भंवर सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोटन थाने के सामने 18 मार्च को दो दिवसीय धरना दिया था। उसके बाद दोनों मामलों की जांच अजमेर सीआईडी सीबी को सौंप दी गई थी। गुरुवार को सीआईडी सीबी के एडीशनल एसपी विनोद कुमार गोटन पहुंचे और मौका मुआयना कर गवाहों व घायलों के बयान लिए।


जाट समाज लेगा अहम निर्णय


सवाई सिंह की हत्या के बाद चेता समाज, लूणसरा में हुई बैठक, कई गांवों के लोगों ने भागीदारी निभाई

कुचेरा



मातासुख के मेवाराम जाट के बेटे सवाई सिंह की हत्या के बाद जाट समाज ने सामाजिक स्तर पर बढ़ते अपराधों को कम करने का निर्णय लिया है। इसके लिए गुरुवार को लूणसरा गांव में अहम बैठक हुई। बैठक में कई गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया।

लूणसरा में गुरुवार सुबह आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग एकत्र हुए। मातासुख सहित आस पास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण लूणसरा पहुंचे। साथ ही लूणसरा से भी लोगों को बुलाकर गांव के तेजाजी मन्दिर के सामने एकत्रित किया गया। यहां ग्रामीणों ने सभा की। सभा में ग्रामीणों ने सवाईसिंह की हत्या की कड़े शब्दों में भत्र्सना की। ग्रामीणों ने कहा कि सवाईसिंह जैसे सीधे सादे व्यक्ति की बिना किसी कारण के हत्या करना घोर अपराध है। इसे समाज सहन नहीं कर सकता। समाज में आगे से ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समाज अब ठोस निर्णय लेगा।

आस पास के गांवों से आए समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक बंधनों के अभाव में युवा पीढ़ी बिगड़ रही है, जिससे समाज में अपराध बढ़ रहे हैं। इसमें बदलाव लाना होगा। युवा पीढ़ी को भी समझाना होगा। इससे ही समाज में बदलाव आएगा।

कुचेरा. लूणसरा गांव में एकत्रित जाट समाज के लोग।

थार की धार जालोर आज के समाचार।.


झांसा देकर गहने लेकर हुए फरार

आहोरकस्बे के सुथारों के वास में दो युवक बर्तन और सोने के गहने चमकाने का झांसा देकर करीब दो तोला वजनी सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। इन युवकों ने खुद को किसी कंपनी का सैल्समेन बताया था। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को बाइक पर आए दो युवकों ने कस्बे के सुथारों के वास में भीखाराम पुत्र पन्नाराम सुथार के घर के बाहर बाइक रोकी। दोनों ने भीखाराम के घर में उसकी पत्नी से बर्तन चमकाने के बाद सोने-चांदी के गहने एक केमिकल से चमकाने की बात कही। जिस पर भीखाराम की पत्नी ने एक चांदी की कटोरी व गले में पहने 1 तोला वजनी सोने की चेन व 1 तोला वजनी कानों के झुमके भी चमकाने के लिए दिए। इस दौरान एक अन्य महिला वहां से गुजर रही थी, उसने भी गले में पहनी सोने चांदी के गहने चमकाने को दिए। दोनों युवकों ने एक महिला को पीने के लिए पानी लाने एवं दूसरी महिला को हल्दी लाने की बात कहकर घर के अंदर भेजा और मौका देखकर गहनों समेत फरार हो गए। महिलाएं जब घर से बाहर आई तो युवकों को वहां नहीं देखकर परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर आहोर थानाधिकारी नारायणलाल विश्नोई ने नाकेबंदी करवाई, लेकिन युवकों का कोई पता नहीं लगा।

तलाश जारी है

॥कस्बे में इस घटना के बाद सभी मार्गों पर नाकाबंदी करवा दी थी, लेकिन दोनों फरार युवकों का पता नहीं चल पाया। उनकी तलाश की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। नारायणलाल विश्नोई, थाना प्रभारी, आहोर


जालोर-जैसलमेर बस सेवा पांच माह से ठप


सायलाजालोर डिपो की ओर से संचालित जालोर-जैसलमेर बस सेवा बंद होने से आमजन व यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस बस सेवा को पुन: संचालित करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार जालोर से सवेरे 6 बजे एक रोडवेज बस रवाना होकर सवेरे 7 बजे सायला पहुंचती थी। यह बस वाया बावतरा, सिणधरी, बाड़मेर से जैसलमेर जाती थी। जिससे क्षेत्रवासियों को जैसलमेर जाने के लिए सुविधा रहती थी, लेकिन पिछले पांच माह से जैसलमेर जाने वाली यह बस बंद है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बस सेवा को शुरू करवाने के लिए पिछले दिनों जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह राठौड़ ने रोडवेज के मुख्य प्रबंधक मोहनसिंह से मिलकर मांग की थी। जिस पर प्रबंधक ने उचित समाधान का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद अब तक यह बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है।

हो रही है परेशानी

पिछले कई महीनों से जालोर-जैसलमेर बस सेवा बंद होने से आगमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां से जैसलमेर के लिए अन्य कोई बस भी नहीं है। ऐसे में लोग परेशान हैं।

भंवर राठी व दिनेश जैन, सायला

आय नहीं होने से की बंद

पिछले पांच महीने से जालोर-जैसलमेर बस सेवा बंद है। इस रूट पर आय अधिक नहीं होने के कारण बस को बंद कर दिया गया था। बहरहाल अगर स्टाफ पूरा हो जाता है तो इसे बाड़मेर तक शुरू कर दिया जाएगा।

मोहनसिंह, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज डिपो, जालोर

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।.


बाड़मेर में ठंडी हवा, बायतू में बूंदाबांदी और लीलाणा में गिरे ओले

चौहटन में बारिस 

मानसून ने दी दस्तक  गिरे ओले, थोब में 15 मिनट बारिश

बाड़मेर में पिछले तीन दिनों से तापमान में हुए उतार-चढ़ाव के बाद गुरूवार रात जिले के कुछ एक क्षेत्रों में बरसात ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई,वहीं बाड़मेर शहर को ठंडी हवाओं से संतोष करना पड़ा। गुरुवार को सूर्योदय से ही आसमान में बादलों की आवाजाही रही। दोपहर में धूप तेज रहने और बिजली कटौती से लोग पसीने से तरबतर रहे। शाम पांच बजे बाद चली हवा से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

वहीं बाड़मेर से करीब 55 किलोमीटर दूर बाटाडू, भीमड़ा, कोलू व लीलाणा गांव में शाम को अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद करीब पौने सात बजे तेज आंधी चलना शुरू हुई। पंद्रह मिनट चली आंधी के बाद बारिश का दौरा शुरू हुआ, जो करीब 15 मिनट तक जारी रहा। लीलाणा में बारिश के साथ ओले गिरने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बाड़मेर में रात सवा दस बजे चली ठंडी हवा से मौसम सुहावना हो गया। सीमावर्ती चौहटन में अछि बारिश रात दश बजे बरषी जिससे किशानो के चहरे खिल उठे 

बूंदाबांदी के बाद गर्मी से राहत

बायतुत्न बायतु में सुबह से ही गर्मी का असर रहा। दिनभर उमस के बाद लोगों का गर्मी से हाल बेहाल रहा। शाम को मौसम में हुए बदलाव के बाद आसमान में बादलों की आवाजाही रही। वहीं रात 9.15 बजे आंधी चलने के बाद बायतू में करीब आधा घंटा तक बूंदाबांदी हुई। वहीं क्षेत्र के आसपास कोलू, कानोड़, पनावड़ा, अकदड़ा में हल्की बारिश होनी बताई गई। शेष त्नपेज १४

सनावड़ासनावड़ा कस्बे में दिनभर उमस व गर्मी के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही रात साढ़े नौ बजे तेज अंधड़ के बाद बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

थोब में १५ मिनट बारिश

कल्याणपुर बालोतरा के कल्याणपुर क्षेत्र के थोब, सरवड़ी व तिरसिंगड़ी में शाम को करीब 15 मिनट तक अच्छी बारिश हुई जिससे ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। वहीं नेवरी व मूल की ढाणी सरहद में भी बूंदाबांदी हुई। इन क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से ही गर्मी का असर रहा। उसके बाद दिनभर चली धूलभरी आंधी से लोग परेशान नजर आए। शाम करीब 5.10 बजे थोब, तिरसिंगड़ी व सरवड़ी क्षेत्र में अचानक आसमान में घटा छाई और बारिश का दौर शुरू हुआ। पंद्रह मिनट हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। 


बंद दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब के 47 कार्टन बरामद

आरोपी दुकान बंद कर हुआ फरार, मुखबीर की सूचना पर सणाऊ में हुई कार्यवाही

चौहटन आबकारी पुलिस ने सणाऊ गांव में बुधवार शाम एक मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही कर एक दुकान से 47 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की इस बीच आरोपी भाग छूटा।आबकारी निरोधक दल प्रभारी दईदान सिंह भाटी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर आबकारी दल ने सणाऊ गांव में बाबूसिंह पुत्र वैरीसाल सिंह राजपूत की दुकान पर कार्यवाही करते हुए दुकान के अंदर रखी 432 बोतल बीयर एवं 720 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए।

आरोपी को आबकारी दल की कार्यवाही की भनक लगते ही दुकान बंद कर भागने में सफल रहा। इस पर आबकारी दल के जवान सुखराम, बाबूलाल सहित अन्य ने दुकान का शटर खोलने का प्रयास किया लेकिन आबकारी दल को सफलता नहीं मिलने पर दल प्रभारी के निर्देश पर दुकान के शटर का फ्रेम तोड़ अंदर रखी 47 पेटी में से 432 बोतल बीयर एवं 720 पव्वे हरियाणा निर्मित बरामद किए।आबकारी दल प्रभारी भाटी ने बताया कि फरार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। भाटी ने बताया कि कार्यवाही में दल के मोटाराम, उगम सिंह, देराजराम, सुखाराम, बाबूलाल, केसाराम, प्रभुता राम एवं सता राम ने तत्परता दिखाते हुए अवैध शराब बरामद की।

जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए बाइक यात्रा 

कलेक्टर ने नीम की टहनी दिखा किया रवाना
 
बाड़मेर जल ईश्वर की अमूल्य कृति है, इसका संरक्षण जरूरी है। सुरक्षित कल के लिए हमें पानी का अपव्यय रोकना होगा। कुछ इसी तरह के संदेश के साथ छत्तीसगढ़ के भिलाई से मोटरसाइकिल पर बाड़मेर आए विलास कुमार झा दिल्ली रवाना हुए। कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने अपने निवास से झा को नीम की टहनी दिखा फ्लेग ऑफ किया। जल ही जीवन है तथा सेव वाटर का संदेश लेकर बाड़मेर से रवाना हुए झा २४ घंटे में दिल्ली की यात्रा पूरी करेंगे और साथ ही बीच में आने वाले गावों में पानी बचाने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाएंगे।

कलेक्टर डॉ. प्रधान ने इस मौके पर झा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पानी के महत्व को बाड़मेर के लोगों से ज्यादा कोई नहीं जान सकता। यहां के लोग पानी के संरक्षण के लिए हमेशा अग्रणी रहते हैं।

अब डाकघर में भी बनेंगे पैनकार्ड


अब डाकघर में भी बनेंगे पैनकार्ड



बाड़मेरपैनकार्ड बनाने के लिए अब लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। जुलाई से डाकघरों में भी पैनकार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डाकघरों में पैनकार्ड बनाने की सुविधा देने के लिए यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (यूटीआई) से करार किया गया है। डाकघरों में आवेदक को 96 रुपए का कूपन जारी किया जाएगा। आवेदन पर कूपन नंबर अंकित करने के बाद उसे यूटीआई के दिल्ली मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से 30 दिन के भीतर पैनकार्ड बनकर आवेदक के पास पहुंच जाएगा। फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा डाकघरों में ही शुरू होगी।

कार्मिकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : यूटीआई के साथ मिलकर डाक विभाग ने पैनकार्ड बनाने की योजना शुरू की है। इसके लिए यूटीआई, डाकघर के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगी। पहले चरण में सभी पोस्ट मास्टरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नाबालिग के लिए जरूरी नहीं फोटो

डाकघर में पैनकार्ड आवेदन के लिए आवेदक को पहले फार्म भरना होगा। फार्म के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता फोटो पहचान-पत्र के अलावा दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लगाना जरूरी होगा। इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं होगा। 18 वर्ष से कम आयु के आवेदकों के लिए फोटो की अनिवार्यता नहीं रखी गई है। संरक्षक के हस्ताक्षर के आधार पर ही किशोरों को पैनकार्ड जारी कर दिया जाएगा।

पोस्टमैन करेंगे एड्रेस वेरिफाई

पैनकार्ड सुविधा के तहत आने वाले आवेदनों के पतों का वेरिफिकेशन एरिया में कार्यरत विभाग के पोस्टमैन करेंगे। जिसके बाद आवेदन-पत्रों को ऑनलाइन पद्धति से यूटीआई भेजा जाएगा।

ये चाहिए दस्तावेज

पैनकार्ड बनवाने के लिए फार्म के साथ वोटर आईडी की फोटो कॉपी लगानी जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति के पास वोटर आईडी नहीं है, तो वह जहां खाता है उस बैंक की पासबुक, राशन कार्ड व मूल निवास प्रमाण-पत्र की फोटो प्रति साथ लगा सकता है। कोई व्यक्ति जिले में नया है और उसके पास ऐसे कुछ भी कागजात नहीं हैं तो वह सरपंच या पार्षद से जिले में पांच साल का निवासी होने की लेटरपैड पर प्रामाणिकता लिखवा फार्म के साथ लगा सकता है। फार्म जमा होने के 30 दिन बाद पैनकार्ड सीधे आपके द्वारा भरे पते पर पहुंच जाएगा।

थार की धार जैसलमेर आज के समाचार।.


गड्ढे में गिरने से भाई- बहिन की मौत


पोकरण शहर से फलोदी जाने वाले मार्ग स्थित राजस्व गांव ढढु में गुरुवार को बारिश से भरे गड्ढे में गिर जाने के कारण भाई बहिन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को राजस्व गांव ढढू में चचेरे भाई बहिन बेबो पुत्री चंदनसिंह (12) तथा रावल सिंह पुत्र भीम सिंह (10) दोनों खेलने के लिए घर से बाहर गए थे। वहीं पास ही बरसात के बाद भरे पानी के गड्ढे में रावल सिंह गिर गया। रावल सिंह को डूबता देख उसे बचाने के लिए उसकी बहन बेबो भी पानी में उतर गई। पानी गहरा होने के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला तथा पोकरण चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित किया।


जल संरक्षण का संदेश लेकर दिल्ली कूच


जैसलमेरजल ही जीवन है तथा सेव वाटर का संदेश लेकर बाड़मेर से रवाना हुए विलास कुमार झा गुरुवार को जैसलमेर पहुंचे। जैसलमेर पहुंचने पर उन्होंने भास्कर को बताया कि पानी ही भविष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता होगी। जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। छतीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट की इस्पात गलन शाला में बतौर चार्जमैन कार्यरत झा जैसलमेर से बीकानेर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने मोटरसाइकिल पर यात्रा को 24 घंटे में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि वह चाहते है कि लोग भूजल संरक्षण के प्रति सचेत हो। तथा भविष्य की इस आवश्यकता के संरक्षण के प्रति जारुगक होकर कदम बढ़ाए।


कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन


जैसलमेरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को हनुमान चौराहा पर महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। हनुमान चौराहा से जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जुलूस में छात्र महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे।  
जिला संयोजक लालूसिंह ने बताया कि एसबीके महाविद्यालय में गत वर्ष की तुलना में 230 सीटें कम करके इस सत्र में विद्यार्थियों के साथ अन्याय किया गया है। इसके अतिरिक्त हिंदी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर के नए विषय आरंभ नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी उच्च शिक्षा से महरुम हो रहे है। साथ ही महाविद्यालय की ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया पर भी कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा प्रारंभ की गई वेबसाइट में मात्र दो संस्थाओं द्वारा ही लॉगिन किया जा सकता है। साथ ही प्रत्येक फार्म के साथ विद्यार्थी से 100 रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे है। जिससे विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही नए स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाए। इसी प्रकार कॉलेज द्वारा प्रारंभ की गई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भी बदलाव कर उसे यूजर फ्रेंडली बनाया जाए। प्रदर्शन में जालमसिंह, आकाश ओझा, अनिल भाटी, पुरखदान, दीनाराम, गणपत पंवार, मालमसिंह, नरेन्द्र सोढ़ा, उपेन्द्रसिंह, लीलूसिंह, कुंदनसिंह, धर्मेन्द्र, लाला राठी, विक्रमसिंह, कमल, दुर्गाराम, हाकमाराम, हजाराराम, खेतसिंह, स्वरूपसिंह, बाबूसिंह, मनोहरसिंह, पृथ्वीसिंह, डूंगरसिंह, स्वरूपसिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

गुरुवार, 7 जून 2012

हत्या के केस में 92 साल के पति और 85 साल की पत्नी को उम्रकैद

अंबाला
अंबाला के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश ने गुरुवार को एक बुजुर्ग दंपती समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई। इस बुजुर्ग दंपती में लाल चंद की उम्र 92 साल है और उनकी पत्नी ओमवती की उम्र 85 साल है। तीनों आरोपियों को सेंट्रल जेल अंबाला भेज दिया गया है।

इन तीनों आरोपियों को जब पुलिस जेल लेकर जा रही थी तो लालचंद व उनकी पत्नी ने डगमगाते कदमों से पुलिस वैन में चढ़ने से पहले मीडिया से कहा कि क्या कोई अदालत से इंसाफ की मांग करेगा। अदालत का इंसाफ क्या है, ये सब देख रहे हैं।

मृतका के बयान के आधार पर दी गई सजा
इस्तगासा के मुताबिक 31 मई 2010 को इस दंपती और उसके एक पड़ोसी ने किराए के मकान में रहने वाली अपनी पड़ोसन आशा देवी की जला कर हत्या कर दी थी। इस बात का कोई सबूत तो पुलिस को नहीं मिला, परन्तु आशा ने मरने से पूर्व दिए गए बयान में इस दंपती और एक को कसूरवार बताया था।

हाई कोर्ट में देंगे दस्तक
बुजुर्ग दंपती के वकील शक्ति सिंह का कहना था कि यह फैसला कोई न्याय नहीं है। वह इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में जाएंगे।

राजस्थान में टेट परीक्षा नौ सितंबर को

राजस्थान में टेट परीक्षा नौ सितंबर को

अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट 2012 नौ सितंबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुभाष गर्ग ने गुरूवार को बताया कि दो पारियों में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए आन लाइन आवेदन 14 जून से किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 09 जुलाई है।

उन्होंने बताया कि कक्षा एक से पांचवी तक की प्रथम स्तर की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से 12.30 बजे तक तथा कक्षा छह से आठवीं तक की परीक्षा अपराह्न दो बजे से साढे तीन बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित परीक्षा के तहत पहली बार परीक्षार्थियों को परीक्षा की मूल कापी, मूल प्रति और ओएमआर शीट की दो प्रतियां मिलेंगी जिनमें से एक को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस परीक्षा में सैनिको के लिए दस प्रतिशत सीट आरक्षित की गई है। डा. गर्ग ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए शुल्क में वृद्वि नहीं की गई है और इसके तहत परीक्षार्थी अपनी फीस चार बैंकों में चालान से जमा करा सकेंगे।