दहेज को लेकर नवविवाहित लीला की हत्या करने वाले हत्यारा पति एवं जेठानी गिरफतार
पुलिस थाना रामगढ के हल्खा क्षैत्र में दहेज को लेकर एक नवविवाहिता की हत्या की गई।
जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दहेज़ हत्या के एक प्रकरण में जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने त्वरित कार्यवाही कर मृतक के पति और जेठानी को हत्या के आरोप में गिराद्फ्तार करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की हरचंदराम पुत्र चंतनराम ओड निवासी धारवी पुलिस थाना शिव ने पेश थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि उसकी पुत्र लीला की शादी आज से 15 महिने पहले हिन्दू रिति रिवाज से गणपतराम पुत्र रिडमलराम जाति ओड निवासी हड्डा हाल चक नं0 01 रिडमलसर माईन बांधा के साथ की गई थी। पहले तो सब कुछ ठिक चल रहा था, लेकिन बाद में मेरी पुत्री को उसके पति एवं उसके रिस्तेदारो द्वारा दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। आज से करिबन 4 माह पूर्व मेरी बच्ची को ससूराल भेजा गया। उसके बाद मेरे लडको मेरी लडकी को लाने के लिये भेजा तो मेरी लडकी को ससूराल वालो नहीं भेजा तथा मेरी लडकी ने बताया कि मुझे मेरा पति, ससूर व जेठानी अनू उर्फ अनली दहेज के लिए तंग व परेशान करते है। उसके बाद दिनांक 0606-2012 को मेरे जवाई गणपतलाल का फोन आया ओर बताया कि लीला के पेट में दर्द होने के कारण मौत हो गई है। जिस पर मैं गॉव के आदमियों को लेकर मेरी पुत्री के ससूराल गया तो मेरी पुत्री की लाश घर के आगे पडी थी। मेने मौत के बारे में पुछा तो पहले सही बात नहीं बताई। लेकिन मेरे को शक है कि मेरी पुत्री को उसके ससूराल वालो द्वारा दहेज के लालच मे मारा गया है। जिस पर पुलिस थाना रामग में लीला के पति एवं ससूराल वालो के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जॉच सुनील पंवार वृताधिकारी वृत जैसलमेर को सोपा गया तथा उक्त घटना के बारे में पता चलते ही घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, सुनील पंवार वृताधिकारी वृत जैसलमेर, मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता घटना स्थल पर पहूॅचे।
उक्त घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा अनुसंधान अधिकारी को हत्या की गुथी सुलजाने के लिए कठे निर्देश दिये गये। जिस पर सुनील पंवार आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा लीला के ससूराल वालो एवं उसके करिब रहने वालो से गहन पुछताछ की तथा सुनील पंवार आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर, मुकेश चावंडा थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय पुलिस थाना रामग का जाब्ता एवं मोहनसिंह हैड कानि0 रिडर अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर मय कानि0 पदम प्रकाश द्वारा लीला के पति गणपतलाल एवं उसकी जेठानी अनू उर्फ अनली को दस्तायाब कर गिरफतार किया गया । उनसे पुछताछ की गई तो उक्त दोनो द्वारा लीला को पिटकर मारने की बात कबूलीइ गई। अभी दोनो हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में है। दोनो से गहन पुछताछ चल रही तथा मुकदमे मे आगे का अनुसंधान चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें