..इसी दौरान बाइक पर बैठे एक युवक ने अचानक कांस्टेबल संतोष मीणा पर देसी कट्टे से फायर कर दिया। .
गोली उसके जबड़े से होते हुए गर्दन के पिछले हिस्से में जाकर अटक गई। इस दौरान आरोपियों ने अपनी बाइक वहीं छोड़ी और वहां से भाग निकले।
पुलिस पर फायरिंग की सूचना पर उप अधीक्षक राजेश बेनीवाल, एसएचओ आनंद सिंह राजपुरोहित व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई। आखिरकार, पुलिस ने सोजत सिटी की हरिजन बस्ती निवासी राकेश (24) पुत्र संतोष हरिजन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोजत में कचरा ढोने की गाड़ी का ड्राइवर है। दूसरे आरोपी की भी पहचान हो चुकी है। उसकी तलाश की जा रही है। उधर, लोगों ने घायल कांस्टेबल को क्षेत्र के मरुधर केसरी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां एएसपी हिम्मत अभिलाष टाक व अन्य अधिकारियों ने डॉक्टरों से घायल कांस्टेबल के उपचार की जानकारी ली।
दहशत के चलते बंद हुए बाजार :
कांस्टेबल पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद बाजार में दहशत फैल गई। लोगों की भीड़ के चलते काफी देर तक रास्ता जाम रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर रास्ता खुलवाया। बाद में क्षेत्र के अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें