शुक्रवार, 8 जून 2012

बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार शुक्रवार


बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार शुक्रवार 

नाबालिग को बघकर ले जाने का मामला दर्ज 

बाड़मेर बाड़मेर जिले के गिदा थाना में शुक्रवार को नाबालिग लड़की को शादी की नियत से भगा कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ हें पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्खंगारखां पुत्र हासमखां मुसलमान निवासी पनावासपुरा, जाजवा ने मुलजिम मेहरदीनखां पुत्र सलादीनखां मुसलमान निवासी सोलकियों की बस्ती, गिराब के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की नाबांलिग लड़की मनीषा बानो को शादि की नियत से बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।  

7 टन इमारती लकड़ी जब्त एक  गिरफ्तार 
बाड़मेर श्थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मौजा धोरीमना में नाकाबन्दी कर मुलजिम आसुभाई पुत्र छगनजी सुथार निवासी धानेरा द्वारा वाहन संख्या आरजे 04 जीए 1059 में बिना टीपी के परिवहन कर ले जा रही 7 टन इमारती लकड़ी जब्त कर पुलिस थाना धोरीमना पर फोरेस्ट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। 

विभिन्न मामले दर्ज अनुसन्धान जारी 

बाड़मेर  जालमसिंह पुत्र हमीरसिंह राजपूत निवासी घड़सी का बाड़ा ने मुलजिम कानसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत निवासी घड़सी का बाड़ा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में जबरन प्रवेश कर लाटे के चारो तरफ लगी चीणों को तोड़कर नुकसान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

बाड़मेर  श्रीमति नोजी पत्नी केसाराम मेगवाल निवासी चवा ने मुलजिम श्रीमति अणछी पत्नी पुरखाराम मेगवाल निवासी आदशर्चवा वगेरा 4 विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
बाड़मेर  चनणमल पुत्र धेवरजी जैन निवासी सरणू ने मुलजिम बाबूलाल उर्फ माणक पुत्र देवीचन्द जैन वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मारपीट करना व मुस्तगीस की पुत्री का अपहरण कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

-- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें