गुरुवार, 7 जून 2012

कॉलेजों में सेक्शन घटाने का विरोध


कॉलेजों में सेक्शन घटाने का विरोध


बाड़मेर राजकीय महाविद्यालयों में गत वर्ष बढ़ाए गए ग्रेजुएशन फस्र्ट ईयर के सेक्शन इस बार घटाए जाने को लेकर छात्र संगठनों व छात्रों ने इस आदेश का विरोध जताना शुरू कर दिया है। गुरुवार को आयोजित एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक में इसको थार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया वहीं पीजी कॉलेज के छात्रों ने इसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

एबीवीपी करेगी विरोध

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख विजेंद्र गोदारा की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें महाविद्यालयों में सीट वृद्धि वापस लेने का विरोध जताने के साथ अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श कर व्यापक विरोध करने का निर्णय लिया गया। जिला संयोजक नरपत राज मूंढ़ ने बताया कि जिले के कॉलेजों में व्याप्त समस्याओं पर जनप्रतिनिधि व प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इससे छात्र-छात्राओं का भविष्य बिगड़ रहा है। इसको लेकर गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर सिंह राठौड़, जिला सह संयोजक गजेंद्रसिंह खारा, गिरधारीराम सेजू, भीखाराम कोशलू, नरपतसिंह गोदारा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं गुरुवार को पीजी कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रवेश परामर्श केंद्र के माध्यम से नए प्रवेश लेने वाले छात्रों की सहायता की।

सेक्शन घटाने के बजाए बढ़ाने की जरूरत

इधर, पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भोमसिंह बलाई, धर्मसिंह महाबार, शोभसिंह उंडखा के नेतृत्व में कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान को ज्ञापन देकर कॉलेज में 310 सीटें घटाने का विरोध जताया। ज्ञापन में बताया कि यहां सीटें बढ़ाने की आवश्यकता हैं, लेकिन गत वर्ष बढ़ाए गए सेक्शनों को घटा दिया गया। इससे यहां के कई छात्रों को उच्च शिक्षा में अध्ययन के लिए वंचित होना पड़ेगा। ज्ञापन में मांग की गई है कि जल्द ही गत वर्ष बढ़ाए गए सेक्शन को यथावत रखने व नए सेक्शन और स्वीकृत किए जाए, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बाबूसिंह झांफली, नरेंद्रसिंह खारा, गोपालसिंह वीदावत, हिंदूसिंह बलाई, भगवानसिंह दूधवा, जुंझारसिंह सुरा, रिड़मलसिंह भाटी, चिमनाराम मेघवाल, अयूब खां, चैनाराम परमार सहित कई छात्र मौजूद थे।






फलौदी बारिश से मिली राहत


बारिश से मिली राहत


पीलवा भोजाकौर, दयाकौर, देचू, कोसलावा सहित आसपास के गांवों में तेज अंधड़ के साथ हुई ओलावृष्टि व बारिश

फलौदी  दिनभर धूल का गुबार आसमान में छाए रहने के बाद रात करीब सवा आठ बजे अचानक बरसात का दौर शुरू हुआ। मानसून पूर्व की बरसात ने गर्मी में झुलस रहे लोगों को हलकी राहत प्रदान की। रात पौने नौ बजे समाचार लिखे जाने के समय तक बरसात हो रही थी तथा आसमान में बादल छाए हुए थे और आसमानी बिजली चमक रही थी। उल्लेखनीय है कि तीन चार दिन से तापमान में लगातार कमी आ रही थी और बुधवार को भी आसमान में दिन भर धूल छाई रहने से तापमान में दो डिसे की कमी आई। शाम सात बजे के आसपास बादलों के गरजने की आवाजें आने लगी थी।

पीलवा त्न कस्बे सहित आसपास के ग्रामांचल में बुधवार रात करीब आठ बजे तेज अंधड़ व ओलावृष्टि के साथ बारिश शुरू हुई। कस्बे में बेर के आकार के ओले गिरे। समाचार लिखे जाने तक तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। प्राप्त जानकारी अनुसार पीलवा सहित भोजाकौर, दयाकौर, देचू, कोसलावा सहित आसपास के क्षेत्र में तेज अंधड़, ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई।

बाप त्न कस्बे में मंगलवार देर रात आई आंधी के कारण बुधवार दिनभर आसमान में धुंध के साथ छितराए बादल भी छाए रहे। इससे सूर्य की तपिश पर कुछ अंकुश लगा रहा। लोगों को उमस से राहत तो नहीं मिल पाई, पर लू से कुछ हद तक निजात मिली। देर रात आई आंधी के कारण बुधवार की सुबह उठते ही गृहणियों को घर साफ करने में जुटना पड़ा। आंधी के साथ घटोर व क्षेत्र के कुछ गांवों में हल्की बौछारें पडऩे के समाचार मिले हैं।

दुर्ग में सर्वजातीय बैठक आयोजित


दुर्ग में सर्वजातीय बैठक आयोजित



असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने को आयोजित बैठक में उपस्थित हुए सभी कौम के लोग

पोकरण सामाजिक सौहार्द के लिए सामाजिक न्याय जरूरी है। अन्याय की नींव पर सामाजिक सौहार्द कायम नहीं रखा जा सकता । यह उद्गार ठाकुर नागेन्द्रसिंह चंपावत ने बुधवार को पोकरण फोर्ट में आयोजित सर्वजातीय बैठक के अवसर पर व्यक्त किए। प्रवक्ता मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि दुर्ग में आयोजित हिंदू सम्मेलन के उपरांत कुछ लोगों द्वारा बिगड़ती सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसी कारण पोकरण ठाकुर नागेन्द्रसिंह द्वारा सर्वजातीय लोगों व राजपूत सेवा समिति पोकरण को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें राजपूत सेवा समिति अध्यक्ष रघुवीरसिंह तंवर, उपाध्यक्ष दीपसिंह सांकड़ा, सभाध्यक्ष प्रेमसिंह, गणपतसिंह रामसर सहित नाथूराम सुथार, नखतुदान ओढाणियां, चिरंजीलाल पालीवाल, किशनलाल, शेरसिंह, जसराज दर्जी, खेतुलाल दर्जी, मुलजी सोनी, भंवर माली, बाबूलाल विश्नोई, गोरधन नाई, पदमाराम मेघवाल ओढाणियां, गोविंदराम पालीवाल, नारू राम भील, खिलजी भार्गव, गणेशाराम नाई, रामदेव प्रजापत, एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास, कैलाशपुरी गोस्वामी सहित कई लोगों ने भाग लिया।

बैठक में उपस्थिति लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सामाजिक सहयोग कायम रखने के लिए बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार जरूरी है। इसके लिए राजनैतिक स्वार्थ त्याग कर समाजहित की भावना जरुरी है। वक्ताओं ने बताया कि राजपूत समाज अन्याय के खिलाफ संघर्ष करें। बैठक में निर्णय लिया कि मंगलवार को आयोजित बैठक में अनुमोदित ज्ञापन की मांगों पर प्रशासन से संपर्क स्थापित किया जाएगा तथा आगामी 15 जून को सभी जातियों के प्रतिनिधियों की बैठक पोकरण फोर्ट में आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में प्रशासन द्वारा ज्ञापन से संबंधित कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। उसके उपरांत आगामी 20 जून की समय सीमा समाप्त में सर्व जातीय कमेटी का गठन किया जाएगा। बैठक में क्षत्रिय युवक संघ की तरफ से प्रांत प्रमुख सांवल सिंह सनावड़ा व वरिष्ठ स्वयंसेवक गणपतसिंह रामसर ने भाग लिया।

मंडोर एक्सप्रेस के इंजन में आग, चालक की सूझबूझ से टला हादसा

जोधपुर. असारानाडा स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मंडोर एक्सप्रेस के इंजन में आग लगी। ट्रेन के पायलट ने इसे स्टेशन के निकट पहुंचने तक पूरी तरह से रोक दिया। अचानक ट्रेन रुकी और इसमें सवार यात्रियों ने धुएं की गंध महसूस की।  
जिज्ञासावश वे बाहर झांकने लगे तो उन्हें इंजिन में आग लगती दिखी। इसके बारे में जानकारी मिलने पर यात्रियों में दहशत फैल गई। अधिकांश डिब्बों में बैठे यात्री एक-एक कर नीचे उतरे और डिब्बे में बैठे अन्य यात्रियों को घटना के बारे में बताते रहे। आग लगने के बारे में सुनकर महिलाएं व बच्चे भयभीत हो गए।

सूनसान इलाके में ट्रेन के रुकने के चलते इसमें सवार महिलाएं व बच्चे तो अंधेरा देखकर ही कोच से नीचे नहीं उतरे और डिब्बे में बैठकर ही ट्रेन रवाना होने का दो घंटे तक इंतजार करते रहे। उधर, इंजिन में आग लगने की जानकारी क्षेत्र के ग्रामीणों को मिली तो वे भी स्टेशन पहुंच गए। जोधपुर से दमकलें भी रवाना कर दी गई, लेकिन वे मौके तक नहीं पहुंच पाईं। वहीं, रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में इंजिन को अलग करने और जल्द से जल्द ट्रेन को रवाना करने की कवायद भी चलती रही।

अब बढ़ जाएगी इंटरनेट की स्‍पीड, नया इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन शुरू

लंदन. इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए बढिय़ा खबर है। इंटरनेट पर तेजी से घट रहे वेब एड्रेसेज की चिंता हल हो गई है। अब कई लाख करोड़ वेब एड्रेस सुरक्षित रखने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। बुधवार से नया इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन6 (आईपीवी6) शुरू हो गया। 


मौजूदा समय में आईपीवी4 प्रोटोकॉल का इस्तेमाल हो रहा है। यह प्रोटोकॉल केवल चार अरब आईपी एड्रेस ही सपोर्ट करता है। लेकिन इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या चार अरब से कहीं अधिक है। ऐसे में आईपी एड्रेस आपस में बांटना पड़ता था। इससे आने वाले समय में वेब एड्रेस खत्म होने का भी खतरा था। लेकिन नए प्रोटोकॉल की मदद से इंटरनेट पर हर उपकरण को अलग आईपी एड्रेस मिल सकेगा। इंटरनेट सोसाइटी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर लेजली डेगल ने कहा, 'यह प्रोटोकॉल भविष्य में इंटरनेट इस्तेमाल करने का स्थायी तरीका है।'
पहले क्या थी मुश्किल

आईपी एड्रेस बांटने के चलते धीमी इंटरनेट स्पीड
कई उपकरणों के एक समान एड्रेस होने के चलते उन्हें ट्रैक करने में मुश्किल
सुरक्षा की दृष्टि से कमजोर


अब क्या होगा फायदा
अलग आईपी एड्रेस के चलते बढ़ेगी नेट स्पीड
सुरक्षा की दृष्टि से अधिक फायदेमंद।
जल्दी ट्रैक किए जा सकेंगे उपकरण


साल के अंत तक आईपीवी6 से जुडेंगी सरकारी वेबसाइट्स


देश की सभी सरकारी वेबसाइट्स साल के अंत तक आईपीवी-6 से जुड़ जाएंगी। दूरसंचार सचिव आर. चंद्रशेखर ने कहा, 'यह प्रोटोकॉल सुरक्षा मुद्दों को बेहतर तरीके से संभाल सकता है। पूरा देश 2020 तक इसका उपयोग शुरू कर देगा।' फि लहाल सरक ारी वेबसाइटें आईपीवी4 पर हैं। चंद्रशेखर ने आईपीवी6 की शुरुआत के उपलक्ष में यहां आयोजित क ार्यक्रम में यह जानक ारी दी। उन्होंने क हा, 'आईपीवी6 का डिजाइन सुरक्षात्मक मामलों को बेहतर ढंग से निपटने के लिए किया गया है। इस साल दिसंबर तक सभी सरकारी वेबसाइट आईपीवी6 अनुकूल होंगी। पूरे देश के लिए आर्ईपीवी6 के लिए 2020 तक का समय रखा गया है।'

एलआईसी घोटालाः एक मृतक के 20-22 नॉमिनी

रायपुर. गरीबों की मौत का फर्जी इंश्योरेंस करने वाले रैकेट ने एक-एक मृतक के 20-22 उत्तराधिकारी (नॉमिनी) बना डाले थे। एलआईसी की जनश्री इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए ऐसे ही नॉमिनी के नाम पर पंडरी की एलआईसी शाखा से पौने दो करोड़ रुपए जारी किए। यह रैकेट नगर निगम के अधिकारी, बीमा कराने वाली एनजीओ और एलआईसी के एजेंट व अधिकारियों की मिलीभगत से चलाता रहा। सीबीआई में इस घोटाले की जांच तब शुरू हुई जब एक-एक मृतक के नाम से 20-22 नामिनी की लिस्ट सामने आई। 
सीबीआई ने राजधानी में जिन दो एलआईसी अफसरों एचके गढ़पाल और एके देवांगन के मकान में दबिश दी, वे पंडरी में प्रबंधकीय अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। उनके रहते हुए बिलासपुर जिले में जनश्री बीमा योजना के अंतर्गत सैकड़ों गरीबों का बीमा किया गया। वर्ष 2006- 2009 तक इसके लिए बिलासपुर के नगर निगम को नोडल एजेंसी नियुक्त की गई। बीमा कराने के लिए एलआईसी एजेंट व एनजीओ कार्यकर्ता विजय पांडे ने नगर निगम राजस्व विभाग के अधिकारी अशोक सूर्यवंशी के साथ मिलकर पूरी साजिश रची।

एनजीओ ने मिलकर फर्जी नामों की लिस्ट तैयार कर अलग-अलग तिथि में इसे नगर निगम में पुटअप किया। इसके बाद वहां से अलग-अलग दिनों में पांच सौ से ज्यादा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए थे। प्रमाण-पत्र जारी करने के दौरान जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों ने नाम का भी ध्यान नहीं रखा। फर्जीवाड़े में इन्होंने एक-एक मृतक के लिए 20-22 नामिनी बना डाले। डेथ सर्टिफिकेट को एलआईसी में जमा कर फर्जी नॉमिनी के नाम से पैसे निकाले गए। जांच में सारे केस फर्जी मिले।

क्या है जनश्री बीमा योजना

जनश्री बीमा योजना 1998 में केंद्र सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के जरिए देशभर में शुरू की गई थी। इसके तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों का मृत्यु पूर्व बीमा किया जाता है। 100 रुपए के प्रीमियम पर होने वाली इस बीमा योजना में बीमित व्यक्ति के मरने के बाद परिवार को 50 हजार रुपए तक देने का प्रावधान है। अगर दुर्घटना हो तो 20 हजार रुपए तक की राशि मिल सकती है। इसके लिए नगर निगम को नोडल एजेंसी बनाई जाती है। प्रदेश के जंगली इलाकों में तेंदूपत्ता मजदूरों के लिए भी जनश्री बीमा योजना का प्रावधान है, जिसे वन विभाग द्वारा संचालित किया जाता है।

भोपाल में भी हुए फर्जी बीमा

भोपाल और पड़ोसी जिलों में भी तीन महीने पहले एलआईसी में एनजीओ के जरिए फर्जी बीमा क्लेम के केस पकड़े गए थे। यह गरीबी रेखा के अलावा सामाजिक स्तर पर समूह में की जाने वाली पॉलिसी का मामला था। सीबीआई की सेंट्रल विजिलेंस टीम ने भोपाल में भी कई अधिकारियों और एलआईसी एजेंटों के घरों में छापे मारे थे। वहां से टीम को कई अहम दस्तावेज बरामद हुए और ढेरों पैसे मिले। सीबीआई ने अभी इस प्रकरण में अपराध दर्ज कर किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। यह मामला इंवेस्टिगेशन में है। बुधवार को रायपुर और बिलासपुर में सीबीआई छापे के बाद भोपाल विजिलेंस टीम से भी जानकारी मांगी गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं दोनों राज्यों की राजधानी में एक जैसे ही एनजीओ का गिरोह तो सक्रिय नहीं है?

एक जुलाई से लाश जलाने, जुआ खेलने को छोड़ लगभग सभी सेवाओं पर देना होगा टैक्‍स

 

नई दिल्ली .अंत्येष्टि, जुआ छोड़कर लगभग सभी तरह की सेवाओं पर एक जुलाई से सर्विस टैक्स लगेगा। सेवाकर के नए नियमों में सिर्फ 17 सेवाओं को ही नेगेटिव लिस्ट में शामिल किया गया है। इस सूची में शामिल सेवाओं पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा।

सरकार ने 'सेवाओं' का दायरा बढ़ाकर कई तरह की सेवाओं को इस टैक्स के दायरे में लाया है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने जारी बजट में नेगेटिव लिस्ट का प्रस्ताव किया था। बजट को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल चुकी है। वित्त मंत्रालय के अनुसार सर्विस टैक्स के नए नियम एक जुलाई से लागू हो जाएंगे।

सर्विस टैक्स की दर भी दो प्रतिशत बढ़ाकर 12 प्रतिशत की गई है। सरकार ने वित्त वर्ष 2012-13 में सर्विस टैक्स से 1.24 लाख करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सेवा क्षेत्र की देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 60 प्रतिशत तक हिस्सेदारी है। इस लिहाज से सरकार ने कई सेवाओं को इस कर के दायरे में लाने के लिए सर्विस टैक्स की परिभाषा का विस्तार किया है।

सेक्स सीडी से विधायक को किया ब्लैकमेल, मांगे दस लाख

बाड़मेर. तथाकथित सेक्स सीडी को लेकर विधायक को ब्लैकमेल करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कोतवाली थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नामजद मामला दर्ज करवाया कि एक स्थानीय अखबार से जुड़े लोग अश्लील सीडी का हवाला देते हुए मनगढ़ंत समाचार प्रकाशित कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। साथ ही 10 लाख रु. की मांग करते हुए कहा कि पैसे दे दो वरना सीडी का खुलासा कर देंगे। इनके खिलाफ भादंसं की धारा 284, 285 व 500 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

टोंक रोड पर भिड़े शराबी, जाम लगा

जयपुर. टोंक रोड पर टोयोटा शोरूम के सामने बुधवार दोपहर को शराब के नशे में धुत दो युवक आपस में भिड़ गए। काफी देर तक उन्होंने सरेराह जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान राहगीर तमाशबीन बने देखते रहे। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। करीब बीस मिनट तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में, कुछ लोगों ने मिलकर मामला शांत कराकर शराबियों को टोंक रोड से हटवाया। तब यातायात परिचालन सुचारु रुप से हो सका। 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डूंगरी हाउस के बाहर शराब पीकर पहुंचे दो युवकों के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान उनके तीन-चार साथी भी वहां आ गए। आपस में धक्का मुक्की कर मारपीट करते हुए सड़क के बीचों -बीच पहुंच गए। यह देखकर कुछ लोगों ने वाहनों को रोक लिया। वहां, काफी तमाशबीन इकट्ठा हो गए। इससे यातायात बाधित हो गया। टोंक रोड पर सांगानेर पुलिया के पास वाहनों की लंबी कतार लग गई। तभी शराब के नशे में धुत एक युवक लोहे का सरिया उठाकर ले आया। तब कुछ राहगीरों ने उन्हें छुड़ाकर टोंक रोड से हटवाया।

बर्थडे पार्टी के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा: मॉडल, हीरोइन भी बेचती थीं जिस्‍म

मुंबई. यहां पुलिस ने बर्थडे पार्टी के नाम पर चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफास किया है। मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस (एसएस) ब्रांच ने ओशिवारा के एक रेस्तरां पर छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है और 11 लड़कियों को वेश्यावृत्ति के चंगुल से बचा लिया।
 
एसएस ब्रांच को जानकारी मिली थी कि ओशिवारा के मसाला करी रेस्तरां में जन्मदिन की पार्टी के नाम पर जिस्मफरोशी का कारोबार किया जा रहा है। एसएस ब्रांच ने इसकी पुष्टि के लिए अपना खबरी पार्टी में भेजा था। ओशिवारा पुलिस के मुताबिक पार्टी को बर्थडे पार्टी का रूप दिया गया था। लेकिन हकीकत यह है कि रेस्तरां के मालिक के साथ सांठगांठ कर तोलानी बड़े स्तर पर जिस्मफरोशी का रैकेट चला रहा था।

तोलानी ब्लैकबेरी मैसेंजर के जरिए अपनी महिला मित्रों को पार्टी में आने के लिए संदेश भेजता था। इसके बाद वह पुरुष ग्राहकों को यह कहकर आमंत्रित करता था कि वह बर्थडे पार्टी का आयोजन कर रहा है। इसके बदले वह पुरुषों से 3000 रुपये की रकम ऐंठता था जबकि लड़कियों के लिए पार्टी में मुफ्त एंट्री थी।

पुलिस का कहना है कि थोड़ा ज़्यादा पैसे कमाकर बेहतरीन ज़िंदगी जीने का सपना देखने वाली कई लड़कियां और महिलाएं तोलानी के आमंत्रण के जाल में फंस जाती थीं। इसमें कई कॉलेज स्टूडेंट, संघर्ष कर रहीं मॉडल्स व अभिनेत्रियां शामिल हैं। जबकि कुछ महिलाएं अच्छे परिवारों से भी हैं।

पुलिस के मुताबिक, 'पार्टी के शुरुआत में सभी का एकदूसरे से परिचय कराया जाता था। ड्रिंक्स के बाद पुरुष इस बात का फैसला करते थे किस महिला साथी के साथ उसे वक्त बिताना है। इसके लिए मोलभाव भी होता था। महिला साथी का चुनाव करने के बाद वे दोनों पार्टी छोड़कर किसी खास जगह पर चले जाते थे।'

पुलिस ने पार्टी के आयोजक मोहन तोलानी, उसकी सहयोगी टीना उर्फ अनीता छाबड़ा, रेस्तरां के मालिक नावेद बैजी और मैनेजर चक्रधर जालंधर को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को मझगांव कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 11 जून तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। बचाई गई 11 लड़कियों को चेंबूर में मौजूद महिला आश्रम में भेजा गया है।

18 साल से पहले सेक्स पर जेल

18 साल से पहले सेक्स पर जेल
नई दिल्ली। अगर 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति से कोई शारीरिक संबंध बनाता है तो भारत सरकार ने नए कानून के तहत आपको आजीवन कारावास हो सकता है। हालांकि अभी तक इसे कानून का दर्जा नहीं मिला है और कुछ लोग इस कानून के कट्टर विरोध में भी खड़े हो गए हैं।

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति के पास इस बिल को दस्तखत के लिए भेजा गया है। संसद ने इस बिल को पिछले हफ्ते ही पारित किया है। एक बार राष्ट्रपति के दस्तखत हो जाने के बाद ये नियम लागू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहले भारतीय दंड संहिता में सहमति से सेक्स की आयु 16 साल तय की गई थी।

सेक्स किया तो 3 साल या आजीवन कारावास

प्रोटेक्शन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट के एक प्रावधान के तहत 18 साल से कम आयु के व्यक्ति के साथ सेक्स को बलात्कार माना जाएगा। इस जुर्म के लिए दोषी को तीन साल या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

कानून का दुरूपयोग होने का डर भी

आलोचकों इस कानून का विरोध भी कर रहे हैं। उनकी माने तो पुलिस और माता-पिता इस कानून का दुरूपयोग कर सकते हैं। जानकारों के अनुसार बिल को सरकारी विभाग में काम करने वाले भी इस बिल से असहमति जता रहे हैं।

नियम पूरी तरह दमनकारी

शिशु कल्याण विभाग में काम करने वाले एक अधिकारी के हवाले से एक समाचार एजेंसी ने कहा है कि ये बहाना करना ठीक नहीं है कि कि बच्चा तब तक सेक्स के बारे में सçRय नहीं होता जब तक वो जवान नहीं हो जाता। इस तरह का नियम पूरी तरह से दमनकारी है।। कई सरकारी और गैर सरकारी सर्वे बताते हैं कि भारत में लोग 16 से पहले भी सेक्स का अनुभव हासिल कर लेते हैं।

43 फीसदी ने 18 से पहले सेक्स किया

2005-06 में किए गए तीसरे राष्ट्रीय परिवार सर्वे के मुताबिक 20 से 24 साल की आयु वर्ग की 43 फीसदी लड़कियों ने 18 साल से पहले ही सेक्स कर चुकी थीं। ग्रामीण इलाकों में ये प्रतिशत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि वहां शादियां पहले हो जाती हैं। भारत के ग्रामीण इलाकों में 47 प्रतिशत शादियां बाल विवाह होती हैं।


दुनिया में सेक्स की आयु सीमा

अलग-अलग देशों में सहमित से सेक्स की आयु सीमा औसतन 13 साल से लेकर 18 साल तक है। जहां ब्रिटेन, नॉर्वे और कनाडा में यह 16 साल है वहीं अमरीका में यह सीमा 16 से 18 साल के बीच है।


अमरीका में `क्लोज इन एज` का प्रावधान

अमरीका में सहमित से सेक्स की आयु सीमा के साथ क्लोज इन एज का प्रावधान भी है। इसका मतलब है कि जो किशोर 18 साल के आस पास हैं उनकी बीच सहमति से सेक्स को अपराध नहीं माना जाएगा।

जाने क्या पिला दिया, हमें होश न रहा

जाने क्या पिला दिया, हमें होश न रहा
मदुरै। स्वयंभू स्वामी नित्यानंद ने न जाने क्या पिला दिया कि हमें होश न रहा। उसके बाद हल्की बेहोशी का अहसास होने लगा। पश्चिमी संगीत की धुन पर विदेशी नागरिक और अनुयायी थिरकने लगे। यह सब किसी हॉरर फिल्म की कहानी नहीं बल्कि नित्यानंद और उनकी दो महिला सहयोगियों के खिलाफ दायर याचिका में पेश तथ्य हैं।

नित्यानंद और उनकी सहयोगी दो महिलाओं के खिलाफ अनैतिक गतिविधियों में संलिप्तता के संबंध में आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए तमिलनाडु पुलिस को निर्देश देने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। हिंदू पीपल्स पार्टी के मदुरै जिले के अध्यक्ष एम सोलाई कन्नन ने मंगलवार शाम दायर याचिका में कहा कि वह और उनके दो मित्र गत 12 मई को मदुरै मठ गए थे। उन्होंने कहा कि स्वामी नित्यानंद ने उन्हें विशेष धार्मिक सम्मेलन में भाग लेने को कहा। इसके कुछ ही देर बाद उनके कुछ अनुयायी और एक अभिनेत्री के नेतृत्व में विदेशी नागरिक भी वहां आ गए।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि वहां मौजूद सभी लोगों को जल पीने को दिया गया जिसके बाद उन्हें बेहोशी सी महसूस होने लगी। पश्चिमी संगीत की धुन पर विदेशी नागरिक और अनुयायी थिरकने लगे। याचिका के अनुसार इसके बाद हाल में बिछाने के लिए चीते ही खाल और तकिए के रूप में इस्तेमाल करने के लिए हाथी दांत लाए गए। कन्नन ने कहा कि नित्यानंद और उनके अनुयायी आपत्तिजनक हरकतें करने लगे जिसके बाद वह और उनके साथी मठ के हाल से बाहर आ गए।

वीएस सम्पत होंगे नए मुख्य चुनाव आयुक्त

वीएस सम्पत होंगे नए मुख्य चुनाव आयुक्त
नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त वीएस सम्पत को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। सम्पत वाईएस कुरैशी का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल आगामी 10 जून को पूरा हो रहा है।

राष्ट्रपति भवन की प्रवक्ता अर्चना दत्ता के अनुसार राष्ट्रपति ने बुधवार शाम सम्पत की नियुक्ति को मंजूरी दी। बासठ वर्षीय सम्पत आंध्रप्रदेश कैडर के वर्ष 1973 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं तथा निर्वाचन आयोग में आयुक्त नियुक्त होने से पहले केन्द्र में विद्युत सचिव थे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को सुझाव दिया था कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक जैसे पदों की नियुक्ति एक चयन मंडल द्वारा की जानी चाहिए। सरकार ने उनके सुझाव को दरकिनार करते हुए बुधवार को सम्पत की नियुक्ति कर दी।

बुधवार, 6 जून 2012

जैसलमेर दहेज़ हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार


जैसलमेर  दहेज़ हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने रामगढ़ में दहेज़ के लिए पत्नी की ह्त्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की अर्जुनराम पुत्र उतमाराम जाति भील नि0 एकलपार पुलिस थाना रामग़ ने हाजर थाना मोहनग़ होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी पुत्री नेनू की शादी चार साल पूर्व मोहनराम पुत्र उतमाराम भील नि0 जेठवाई रोड़ भील बस्ती जैसलमेर से हुई थी शादि के बाद मोहनराम व उसके परिवार वाले प्रार्थी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर आये दिन मारपीट कर शारिरीक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे। शादी के समय मैंने मेरी हैसियत से सोना, चांदी के गहने व खाने पीने के बर्तन आदि दिये थे । उसके उपरांत भी उन्होने मेरी पुत्री नेनू के साथ मारपीट जारी रखी व दिनांक दिनांक 31.05.12 को मेरी पुत्री को जान से मारने की नियत से गंभीर मारपीट की जिससे उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिस पर मु.नं0 82/12 धारा 498ए,304बी भादस पुलिस थाना मोहनग़ में दर्ज होकर अनुसंधान श्री सुनील कुमार पंवार आर.पी.एस. (पी.) वृत कार्यालय जैसलमेर के सुपुर्द किया गया।
दौराने अनुसंधान अभियुक्त मोहनराम पुत्र उतमाराम जाति भील उम्र 24 साल नि0 भील बस्ती जेठवाई रोड़ जैसलमेर के विरूद्ध जुर्म धारा 498ए,304बी भादस प्रमाणित पाया जाने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई ने उक्त मुलजिम को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिये जिस पर अनुसंधान अधिकारी सुनील कुमार पंवार आर.पी.एस. (पी) वृत कार्यालय जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा दिनांक 04.06.12 को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी हैं अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में हें

बाडमेर सरहद से बाड़मेर सरकारी समाचार बुधवार


जन सुविधा भवनों का िश लान्यास 11 को विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा 
सरहद से बाड़मेर सरकारी समाचार बुधवार 


बाडमेर, 6 जून। मुख्यमंत्री श्री आोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोशणा वशर 201213 की पालना में जिला परिशद एवं कलेक्ट्रेट परिसर में जन सुविधा भवनों का िलान्यास जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी द्वारा 11 जून को प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में समारोह के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होने विभिन्न व्यवस्थाओं से जुडे प्रभारी अधिकारियों को उन्हें सौपे गए दायित्वों का समय रहते निर्वहन करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि इसी कडी में आदार स्टेडियम में समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी जन प्रतिनिधियों को आमन्ति्रत किया गया है। संबंधित विकास अधिकारियों को आमन्त्रण पत्र वितरित करने के निर्दो दिए गए है। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल ने समारोह के दौरान संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा आदि व्यवस्थाएं सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने भीशण गर्मी के मद्दे नजर जलदाय विभाग के अधिकारियों को समारोह के दौरान भाीतल पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिचत करने को कहा। उन्होने समारोह स्थल पर बजट घोशणाओं एवं राज्य सरकार की रीति नीति, जन हित की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के संबंध में प्रदार्नी के आयोजन के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
प्रिशक्षण स्थगित 


बाडमेर, 6 जून। पंचायत समिति बाडमेर में पीडीएस की विभिन्न योजनाओं के तहत कम्प्यूटराईज्ड रान कार्ड बनाने हेतु 9 जून को आयोजित प्रिक्षण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। 
विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि आगामी प्रिक्षण कार्यक्रम की सूचना अलग से दी जाएगी। 
0- 
जालीपा सैन्य छावनी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 


बाडमेर, 6 जून। जालीपा सैन्य छावनी के तत्वाघान में 4 से 10 जून तक सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में गुरूवार को भव्य मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। 
जालीपा छावनी के स्टोन कमाण्डर ने बताया कि मोटर साइकिल रैली में लगभग 40 मोटर साइकिल सवारों द्वारा जालीपा सैन्य छावनी से बाडमेर भाहर के प्रमुख मार्गो में जागरूकता अभियान चलाया जाकर सडक सुरक्षा के संबंध मे जानकारी दी जाएगी। 
0- 




-2- 
इन्द्रोई में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल 12 को 


बाडमेर, 6 जून। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा रामसर तहसील के इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन 12 जून को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे। 
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 15 जून पचपदरा तहसील के ग्राम पंचायत कीटनोद, 22 जून को सिवाना तहसील के अजीत तथा 29 जून को बायतु तहसील के पुनियों को तला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 
0- 
बैठक आज 


बाडमेर, 6 जून। औद्योगिक इकाईयों द्वारा लूनी नदी में रसायनिक पानी छोडे जाने की रोकथाम के संबंध में विचार विमार हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन गुरूवार सायं 4.00 बजे जिला कार्यालय में किया जाएगा। 
0-