बारिश से मिली राहत
पीलवा भोजाकौर, दयाकौर, देचू, कोसलावा सहित आसपास के गांवों में तेज अंधड़ के साथ हुई ओलावृष्टि व बारिश
फलौदी दिनभर धूल का गुबार आसमान में छाए रहने के बाद रात करीब सवा आठ बजे अचानक बरसात का दौर शुरू हुआ। मानसून पूर्व की बरसात ने गर्मी में झुलस रहे लोगों को हलकी राहत प्रदान की। रात पौने नौ बजे समाचार लिखे जाने के समय तक बरसात हो रही थी तथा आसमान में बादल छाए हुए थे और आसमानी बिजली चमक रही थी। उल्लेखनीय है कि तीन चार दिन से तापमान में लगातार कमी आ रही थी और बुधवार को भी आसमान में दिन भर धूल छाई रहने से तापमान में दो डिसे की कमी आई। शाम सात बजे के आसपास बादलों के गरजने की आवाजें आने लगी थी।
पीलवा त्न कस्बे सहित आसपास के ग्रामांचल में बुधवार रात करीब आठ बजे तेज अंधड़ व ओलावृष्टि के साथ बारिश शुरू हुई। कस्बे में बेर के आकार के ओले गिरे। समाचार लिखे जाने तक तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। प्राप्त जानकारी अनुसार पीलवा सहित भोजाकौर, दयाकौर, देचू, कोसलावा सहित आसपास के क्षेत्र में तेज अंधड़, ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई।
बाप त्न कस्बे में मंगलवार देर रात आई आंधी के कारण बुधवार दिनभर आसमान में धुंध के साथ छितराए बादल भी छाए रहे। इससे सूर्य की तपिश पर कुछ अंकुश लगा रहा। लोगों को उमस से राहत तो नहीं मिल पाई, पर लू से कुछ हद तक निजात मिली। देर रात आई आंधी के कारण बुधवार की सुबह उठते ही गृहणियों को घर साफ करने में जुटना पड़ा। आंधी के साथ घटोर व क्षेत्र के कुछ गांवों में हल्की बौछारें पडऩे के समाचार मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें