गुरुवार, 7 जून 2012

दुर्ग में सर्वजातीय बैठक आयोजित


दुर्ग में सर्वजातीय बैठक आयोजित



असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने को आयोजित बैठक में उपस्थित हुए सभी कौम के लोग

पोकरण सामाजिक सौहार्द के लिए सामाजिक न्याय जरूरी है। अन्याय की नींव पर सामाजिक सौहार्द कायम नहीं रखा जा सकता । यह उद्गार ठाकुर नागेन्द्रसिंह चंपावत ने बुधवार को पोकरण फोर्ट में आयोजित सर्वजातीय बैठक के अवसर पर व्यक्त किए। प्रवक्ता मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि दुर्ग में आयोजित हिंदू सम्मेलन के उपरांत कुछ लोगों द्वारा बिगड़ती सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसी कारण पोकरण ठाकुर नागेन्द्रसिंह द्वारा सर्वजातीय लोगों व राजपूत सेवा समिति पोकरण को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें राजपूत सेवा समिति अध्यक्ष रघुवीरसिंह तंवर, उपाध्यक्ष दीपसिंह सांकड़ा, सभाध्यक्ष प्रेमसिंह, गणपतसिंह रामसर सहित नाथूराम सुथार, नखतुदान ओढाणियां, चिरंजीलाल पालीवाल, किशनलाल, शेरसिंह, जसराज दर्जी, खेतुलाल दर्जी, मुलजी सोनी, भंवर माली, बाबूलाल विश्नोई, गोरधन नाई, पदमाराम मेघवाल ओढाणियां, गोविंदराम पालीवाल, नारू राम भील, खिलजी भार्गव, गणेशाराम नाई, रामदेव प्रजापत, एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास, कैलाशपुरी गोस्वामी सहित कई लोगों ने भाग लिया।

बैठक में उपस्थिति लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सामाजिक सहयोग कायम रखने के लिए बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार जरूरी है। इसके लिए राजनैतिक स्वार्थ त्याग कर समाजहित की भावना जरुरी है। वक्ताओं ने बताया कि राजपूत समाज अन्याय के खिलाफ संघर्ष करें। बैठक में निर्णय लिया कि मंगलवार को आयोजित बैठक में अनुमोदित ज्ञापन की मांगों पर प्रशासन से संपर्क स्थापित किया जाएगा तथा आगामी 15 जून को सभी जातियों के प्रतिनिधियों की बैठक पोकरण फोर्ट में आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में प्रशासन द्वारा ज्ञापन से संबंधित कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। उसके उपरांत आगामी 20 जून की समय सीमा समाप्त में सर्व जातीय कमेटी का गठन किया जाएगा। बैठक में क्षत्रिय युवक संघ की तरफ से प्रांत प्रमुख सांवल सिंह सनावड़ा व वरिष्ठ स्वयंसेवक गणपतसिंह रामसर ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें