रविवार, 27 मई 2012

अफगानिस्तान में फिर लड़कियों को दिया जहर

 

अफगानिस्तान के उत्तर-पूर्वी इलाके में तखर प्रांत के एक स्कूल की लगभग चालीस लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका है कि उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की गई है.

बीते एक महीने में इस तरह की ये तीसरी घटना है. चंद रोज पहले इसी स्कूल की सौ से ज्यादा लड़कियों को बिल्कुल इसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.पुलिस को संदेह है कि स्कूल के कमरों में किसी ने जहरीला रसायन छिड़का होगा.

शक की सुई तालिबान की ओर घूम रही है लेकिन तालिबान ने इस घटना में हाथ होने से इनकार किया है.
तालिबान का इनकार



"

तखर प्रांत के गवर्नर मुस्तफा रसूली ने अफगान इस्लामिक प्रेस को बताया कि बीबी हाजरा गर्ल्स स्कूल की की 40 लड़कियों को किसी ने जहर दिया है.

जहर के असर से लड़कियां लगभग बेहोशी की हालत में थीं और उन्हें इसी स्थिति में अस्पताल ले जाया गया है.

तालिबान का कहना है कि लड़कियों को जहर देने की इस घटना के पीछे उसका हाथ कतई नहीं है.

तालिबान का कहना है कि ये जरूर किसी खुफिया तंत्र की हरकत है.एक बयान में तालिबान ने कहा है, ''इस तरह की हरकतें या इससे मिलती-जुलती हरकतें कुछ खुफिया एजेंसियां करती हैं. काबुल स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय इसमें शामिल है. हम ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं. जिन्होंने ये हरकत की है, उन्हें इस्लामी कानूनों के हिसाब से सजा दी जाएगी.''

तालिबान का ये भी कहना है कि अफगान और नेटो सुरक्षाबल, देश के लोगों और पूरी दुनिया का ध्यान अपनी बर्बर हरकतों से बंटाने के लिए इससे मिलती-जुलती घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

तालिबान ने मीडिया की भी निंदा करते हुए कहा है कि मीडिया उससे बात किए बिना, उसका पक्ष जाने बिना एकतरफा खबरें दे रहा है.

पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए आ गई एक बड़ी खुशखबरी


 
इंदौर। अब आपको पासपोर्ट के इंतजार में अपने जरूरी काम छोड़कर घर बैठने की जरूरत नहीं है। आपके द्वारा द्वारा अधिकृत व्यक्ति को भी पोस्टमैन पासपोर्ट दे देगा। इसके लिए आपको पोस्टमास्टर के नाम पत्र लिखकर रखना होगा।इसमें अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर और उसके नीचे अपने हस्ताक्षर करने होंगे।

पत्र में लिखना होगा कि मेरे नहीं होने पर अधिकृत व्यक्ति को पासपोर्ट दिया जाए। यह पत्र देने पर पोस्टमैन अधिकृत व्यक्ति को पासपोर्ट दे देगा।

भारतीय डाक विभाग ने हाल ही पासपोर्ट वितरण नियम में बदलाव कर यह व्यवस्था की है। पोस्ट मास्टर ग्रेड-वन अनुराग ढेंगुला ने इस बदलाव की पुष्टि की है।उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग के व्यवसाय विकास शाखा, भोपाल ने इस बदलाव की जानकारी पत्र द्वारा इंदौर पोस्ट ऑफिस को दी है। इससे उन लोगों को सुविधा होगी जो घर से अकसर बाहर रहते हैं और ऐसे में पासपोर्ट लौट जाता है। पूर्व में सिर्फ आवेदक के हाथ में पासपोर्ट देने का नियम था।

12000 करोड़ पर झगड़ा: लाश किसी की और मौत बता दी बाबा जय गुरुदेव की?


 
मथुरा. बाबा जय गुरुदेव की विरासत कौन संभालेगा, इसे लेकर शुरू हुई लड़ाई अब सड़क पर आने वाली है। बाबा का त्रयोदशी संस्‍कार (तेरहवीं) और ब्रह्म भोज 30 मई को है। लेकिन इससे पहले ही उत्‍तराधिकार का विवाद गहरा रहा है। 28 मई को जंतर-मंतर पर इस सिलसिले में धरना-प्रदर्शन भी होने जा रहा है।
आरोप है कि बाबा के कुछ खास सिपहसालार गुरुदेव के विशाल साम्राज्य पर नजरें गड़ाए हुए हैं। यह साम्राज्‍य 12 हजार करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। इसे लेकर अब संगत के बीच ही सवाल उठने लगे हैं और आरोप-प्रत्‍यारोप भी हो रहे हैं। उत्‍तराधिकार को लेकर अनुयायी दो खेमों में बंट गए हैं। एक पक्ष का मानना है कि जब बाबा ने विरासत की हिफाजत के लिए 16 मई 2007 में उन्नाव के बशीरतगंज में सत्संग के दौरान सब साफ कर दिया था, फिर उत्तराधिकार का विवाद क्यों? इन अनुयायियों के मुताबिक उस समय बाबा ने कहा था कि जो नये लोग आएंगे, और नाम लेंगे, उमाकांत तिवारी उनको नामदान देंगे। जिला संगत का बड़ा तबका तिवारी के साथ बताया जा रहा है।
पर एक अनुयायी शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने शनिवार को आरोप लगाया कि बाबा व संगत की अथाह संपत्ति पर कुछ लोगों की निगाह है। ये लोग बाबा के करोड़ों अनुयायियों की आस्था को ठेस पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कह दिया कि बाबा के हजारों अनुयायी इस मसले पर उनके साथ हैं और वे सभी 28 मई को जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। त्रिपाठी ने तो बाबा की मौत पर भी सवाल उठा दिए। उन्‍होंने बाबा के पार्थिव शरीर की लंबाई तथा बाबा की बाईं नाक के ऊपर मस्सा होने-न होने आदि पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
बाबा जय गुरुदेव के प्रमुख अनुयायियों में से एक, चरन सिंह एडवोकेट ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। उन्होंने कहा कि सब कुछ बाबा के आदेश के अनुसार ही हो रहा है। उत्तराधिकारी के बारे में निर्णय अभी नहीं लिया गया है। तेरहवीं के बाद ट्रस्ट की बैठक होगी, उसमें निर्णय लिया जायेगा।



बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में पिछले चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज

बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में पिछले चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज  

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में पिछले चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज किये जाकर अनुसन्धान आरम्भ कर दिया .पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की प्रार्थी श्री जगदीश पुत्र खीमजी जाति जीनगर निवासी बालोतरा ने मुलजिम मफतलाल पुत्र
बंशीलाल वगेरा 5 निवासी बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमानो द्वारा
मुस्तगीस की शराब के ठेके पर आकर शराब मांगना मना करने पर मारपीट कर शराब चुराकर ले
जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया गया।
2. प्रार्थी श्री दौलतराम पुत्र मोहनराम जाति प्रजापत निवासी बालोतरा ने मुलजिम रूपाराम पुत्र
सांवलराम जाति नाई निवासी बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा
मुस्तगीस के घर मे प्रवेश कर मारपीट कर कागजात चुराना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस
थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया गया।
3. प्रार्थी श्री रविन्द्रसिंह पुत्र भूरसिंह जाति राजपुत निवासी सुभाषचौक बाडमेर ने अज्ञात मुलजिम
विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भाई की बोलेरो गाड़ी नम्बर
आर.जे.04 यूए 1529 को अपने घर के आगे खड़ी को चुराकर ले जाना वगैरा पर पुलिस थाना
कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया।
4. प्रार्थी श्री जितेन्द्र पुत्र उदाराम सोनी निवासी बालोतरा ने मुलजिम सदाम पुत्र समसुदीन
घांचीमुसलमान निवासी बालोतरा वगैरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा
मुस्तगीस से शराब के पैसे मांगना नही देने पर मारपीट करना व जेब से 5000 रूपये जबरदस्ती
निकाल कर चोरी करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज
किया गया।
5.प्रार्थी श्री सलीमखां पुत्र समसुदीन घांचीमुसलमान निवासी बालोतरा ने मुलजिम रवी चारण पुत्र
किशन चारण वगैरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की दुकान
मे जबरन प्रवेश कर शराब के पैसे मांगना न देने पर मारपीट करना व दुकान का सामान
तोड़फोड़ करना व गले मे से 1200 रूपये चुराना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना
बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया गया।

अवैध शराब बरामद का जखीरा पकड़ा बाड़मेर पुलिस ने


अवैध शराब बरामद का जखीरा पकड़ा बाड़मेर पुलिस ने 

 बाड़मेर बाड़मेर के नए कप्तान राहुल बारहट द्वारा अवेध शराब माफियो के खिलाफ शुरू किये अभियान को बड़ी सफलता हासिल हो रही हें .बाड़मेर पुलिस ने रविवार को शहर के चौहटन चौराहे पे स्थित मकान से भरी मात्र में अवेध शराब का जखीरा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया .पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम भवानीसिंह पुत्र विजयसिंह जाति राजपुत निवासी अम्बेडकर कालोनी बाड़मेर के चौहटन चौराहे पर स्थित मकान की तलाशी ली गई तलाशी के दोरान कुल 198 कार्टून अवैध व बिना परमीट की अंग्रेजी शराब व बीयर जिसमे 41 कार्टून अंग्रेजी शराब व 157 कार्टून बीयर के बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की जाकर मुलजिम को गिरफतार कर थाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार पुलिस थाना रामसर के हैड कानि. बाबुलाल मय पुलिस पार्टी ने मुलजिम 
भुरसिंह पुत्र सांगसिंह जाति राजपुत निवासी अभे का पार के कब्जा से 7 बोतल अवैध हथकी शराब बरामद कर थाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

गहलोत सस्ता नहीं करेंगे पेट्रोल

गहलोत सस्ता नहीं करेंगे पेट्रोल
जयपुर। राजस्थान सरकार पेट्रोल को सस्ता करने के मूड में कतई नहीं है। सरकार ने साफ कर दिया पेट्रोल पर लगने वाली वैट की दर में कोई कमी नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही पेट्रोल पर वैट दर को कम कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मंदी से गुजर रही है।

केन्द्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के मद्देनजर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी बात कहने का हक है लेकिन विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए। लोकतंत्र में हिंसा और तोड़फोड़ का कोई स्थान नहीं है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने राज्यों से कर में कमी कर आम जनता को राहत देने को कहा था। उत्तराखण्ड और केरल की सरकार ने पेट्रोल के दाम में कमी की थी।

हाइवे पर कोयला चोरी का रैकेट

हाइवे पर कोयला चोरी का रैकेट
बालोतरा। बीच रास्ते ट्रकों से कोयले की चोरी से उद्यमियों को चपत झेलनी पड़ रही है। टापरा से लेकर सिणधरी व गुड़ामालानी तक मेगा स्टेट हाइवे पर ऎसे कई होटल है, जहां पेटकॉक से लदे ट्रकों में सेंधमारी कर हर दिन हजारों के वारे-न्यारे किए जा रहे है।

गुजरात से आने वाले पेटकॉक की बालोतरा के कारखानों में बेहद मांग है। करीब एक दर्जन से ज्यादा पेटकॉक से भरे ट्रक हर दिन बालोतरा आते हैं। ट्रक चालक व अवैध कारोबार से जुड़े होटल संचालकों व अन्य लोगो ने सांठ गांठ कर रखी है। मेगा हाइवे पर बीच रास्ते में होटल पर कोयले से लदे ट्रक रोक कर करीब एक टन कोयला निकाल लिया जाता है। इसके बाद अच्छी तरह से पैकिंग कर ट्रक रवाना कर दिया जाता है। कोयला चोर से कई लोग निहाल हो चुके है।

बदमाशी की बानगी
कोयला पार करने के बाद वजन की कमी पूरी करने के लिए ट्रक में लदे कोयले पर पानी का छिड़काव कर दिया जाता है।

पहले भी हुआ है भंडाफोड़
मेगा हाइवे पर कोयला चोरी के रैकेट का पहले भी कई बार भंडाफोड़ हो चुका है। पुलिस ने उद्यमियों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मेगा हाइवे की होटलों से भारी मात्रा में चोरी का पेटकॉक कोयला बरामद किया था।

प्राण वायु है पेटकॉक
बालोतरा के वस्त्र उद्योग के लिए रिलायंस का पेटकॉक कोयला प्राण वायु से कम नहीं है। दरअसल कारखाना संचालकों को इस कोयले की गुणवत्ता भा गई है। पेटकॉक के बड़े टुकड़ों को पिसाई के बाद बॉयलर में ईधन के रूप में काम में लिया जाता है।

कार्रवाई जरूरी
पेटकॉक कोयले की चोरी की कई वारदातें हो चुकी है। शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में कोयला जब्त भी किया था। रोकथाम के लिए सतत कार्यवाही जरूरी है।
रूपचंद नवकार
अध्यक्ष, सीईटीपी

कार्रवाई करेंगे
पहले भी हमने कार्रवाई की है। अब भी निगरानी रखी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
रामेश्वरलाल मेघवाल
पुलिस उप अधीक्षक, बालोतरा

हवलदारों के जिम्मे जिला जेल?

हवलदारों के जिम्मे जिला जेल?

बाड़मेर। जिस जेल में हेरोइन, हथियार व आर डी एक्स के आरोपी बंद है, उस जेल की जिम्मेवारी हवलदारों के भरोसे हैं। आठ माह पहले पद पर रहते हुए जेल कारापाल की मृत्यु होने के बाद से हवलदार ही जेल का दायित्व संभाल रहे हैं। जिला जेल बाड़मेर की सुरक्षा में कोताही व उपेक्षा का आलम यह है कि जेल में विचाराधीन बंदियों की संख्या जेल की क्षमता से लगभग दुगुनी हो गई है और जेल मे तैनात जाब्ता घटता जा रहा है।

70 बंदियों की क्षमता वाली जेल में 111 बंदी है। वर्ष 1965 में स्थापित जिला जेल में उस समय जितने पद सृजित किए थे, उनमें से भी आधे पद रिक्त हैं। नए पद सृजित करना तो दूर की कौड़ी बना हुआ है। खासकर अधिकारी वर्ग का एक भी पद भरा हुआ नहीं है। इस जेल में डिप्टी सुप्रीडेण्ट का एक पद, कारापाल का एक पद, मुख्य प्रहरी (हवलदार) के तीन पद, प्रहरी के तेरह पद सृजित है। फिलहाल स्थिति यह है कि डिप्टी सुप्रीडेण्ट का पद पिछले दो वर्ष से रिक्त है। कारापाल का पद आठ माह से खाली है।

यहां कार्यरत कारापाल प्रमोद पुरोहित की सितम्बर 2011 में ऑन डयूटी डेथ हो गई थी। उसके बाद किसी की नियुक्ति नहीं की गई और जेल की जिम्मेवारी मुख्य प्रहरियों पर आ गई। जेल में मुख्य प्रहरी के तीनों पद भरे हुए हैं। वहीं प्रहरी के तेरह में से पांच पद रिक्त हैं। व्यवस्था के लिहाज से अरबन होमगार्ड के चार जवान एवं बॉर्डर होमगार्ड के हथियारबंद आठ जवान जेल की सुरक्षा में तैनात है। निचले स्तर के रिक्त पदों की भरपाई होमगार्ड के जवान तैनात कर दी गई है, लेकिन अधिकारी वर्ग के दोनों पद रिक्त होने से जेल का प्रशासनिक ढांचा चरमरा गया है। इसके किसी दिन गंभीर परिणाम सामने आ जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

खतरनाक बंदी जेल में...
सीमा पार से हथियार व आर डी एक्स लाने का आरोपी सोढ़ाखान उर्फ लूणिया व उसके चार साथी बाड़मेर जेल में बंद है। दिनेश मांजू हत्याकाण्ड के आरोपी व जोधपुर एवं जैसलमेर जिलों के हिस्ट्रीशीटर भी इसी जेल में है। इसके अलावा हत्या, बलात्कार, नकबजनी व चोरियों के कई आरोपी यहां बंद है। ऎसे में डिप्टी सुप्रीडेण्ट व कारापाल के पद रिक्त होना किसी खतरे से कम नहीं है।

टिप्पणी से इनकार
इस संबंध में जेल के मुख्य प्रहरी से पूछने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने केवल इतना ही कहा कि उपलब्ध के जाब्ते के साथ जेल की मुस्तैदी से सुरक्षा की जा रही है। रिक्त पदों को लेकर वे कुछ नहीं कह सकते।

पाली अपराध समाचार रविवार २७ मई २०१२


तीन सिग्नल वाले पीर बाबा के उर्स में उमड़े जायरीन

मारवाड़ जंक्शन हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक तीन सिगनल वाले पीर बाबा का सालाना उर्स शुक्रवार रात्रि में प्रारंभ हुआ तथा शनिवार सुबह फजर की नमाज के समय मुंबई के फनकार अनवर जानी की दिल को छू जाने वाली गजल 'इब्रे अली की प्यासी नजर को सलाम' के साथ संपन्न हो गया। उर्स के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे तथा युवा नेता सुनील कुमार धाकड़ी उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री दवे ने सबसे पहले पीर बाबा की दरगाह में जियारत कर खुशहाली की कामना की। इसके बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा का उर्स हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। पीर बाबा की दरगाह पर हर प्रकार की मन्नतें पूरी होती हैं। इससे पूर्व शुक्रवार शाम को दरगाह परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। शाम को दरगाह पर मुराद बाबा ने शाही गुसल करवाया तथा अकरम खां मेव, रमजान खां द्वारा ढोल-नगाड़ों तथा ताशों के साथ सालाना चादर चढ़ाई गई। इस्माइल खां द्वारा झंडा चढ़ाया गया। इसके बाद मुंबई से आए कव्वाल अनवर जानी ने उर्स का आगाज अपनी बुलंद आवाज में नाते रसूल पेश कर किया। उनके साथ झांसी से आई रानी सलमा ने भी गजलें तथा नाते रसूल पेश की। अनवर जानी ने 'नबी नबियों के नबी हैं..., ऐसा करिश्मा बता दे दुश्मन को दोस्त बना दे..., चिश्ती घराने वाले हैं हम, जान लुटाने वाले हैं हम..., रू-ब-रू तुझ से दिल लगा रखा है मालिक..., आसरे कयामत ये बताए हैं नबी ने..., चिरागे चिश्ती का हिंद में जलता है... की प्रस्तुतियां देकर जायरीनों की दाद लुटी।



दहेज प्रताडऩा के मामले में दो गिरफ्तार

दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज

. झाब दहेज प्रताडऩा के मामले में झाब पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार १४ अप्रैल को झाब थाने में हाड़ेचा निवासी पंखी देवी मेघवाल ने दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले के अनुसार पंखी देवी के ससुराल वाले उससे अधिक दहेज की मांग कर आए दिन प्रताडि़त किया करते थे और उसे बेघर कर दिया।

मामले की जांच कर झाब पुलिस ने पंखी के जेठ जोगाराम मेघवाल व जेठानी दयाली पत्नी जोगाराम निवासी देवडा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि पति ठाकरा राम मेघवाल को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।


पांच किमी की दूरी में दो युवक ट्रेन से गिरे, एक की मौत
सेंदड़ा (पाली) सेंदड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह साढ़े चार बजे पांच किलोमीटर की दूरी में दो युवक ट्रेन से गिर गए। आगरा से अहमदाबाद जा रही यात्री ट्रेन में दोनों युवक बैंकिंग की परीक्षा देने अहमदाबाद की ओर जा रहे थे। इनमें से आगरा के युवक का शव झाड़ली, मानपुरा सरहद में रेलवे ट्रैक पर पुलिए के नीचे मिला, जबकि हनुमानगढ़ का युवक सांगरेला नाला के पास घायलावस्था में मिला।

सेंदड़ा एसएचओ भूराराम खिलेरी ने बताया कि रात के समय रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग करने वाले कर्मचारी ने शनिवार सुबह साढ़े चार बजे सेंदड़ा थाना क्षेत्र में सांगरोला नाला सरहद में आगरा फोर्ट से अहमदाबाद जा रही ट्रेन से किसी के गिरने की सूचना दी। सूचना पर सेंदड़ा स्टेशन स्टाफ व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां हनुमानगढ़ के बाड़ी निवासी राकेश देशवाल पुत्र नथूराम नाम का युवक घायलावस्था में मिला, जिसे ब्यावर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके कुछ समय बाद ही झाड़ली मानपुरा सरहद में रेलवे पुल के पास उतर प्रदेश के आगरा के संदीप सिंह पुत्र लायकसिंह का शव पड़ा मिला। घायल व मृतक की जेब से आईकार्ड, रेल टिकट तथा अहमदाबाद में बैंकिंग परीक्षा का कॉल लेटर मिला। इससे पुलिस का मानना है कि दोनों युवक करीब पांच किलोमीटर के दायर में ट्रेन से गिर गए।



रसूखदारों को माफी, गरीबों पर गाज

रसूखदारों को माफी, गरीबों पर गाज


नगरपरिषद ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति की

पुलिस जाब्ते व सफाई कर्मचारियों की भीड़ के साथ निकले जाब्ते ने केवल होर्डिंग्स उठाए

जैसलमेर  नगरपरिषद की कार्रवाई और दुकानदारों के रवैये को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वर्णनगरी के बाजार की व्यवस्थाएं नहीं बदलेगी। शनिवार को हुई कार्रवाई में साफ झलक रहा था कि नगरपरिषद अतिक्रमण हटाने का नाम कर रही है और कुछ भी नहीं। वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों को पिछले दो दिनों से चेताया जा रहा था लेकिन किसी ने भी स्वेच्छा से दुकानों के आगे किया अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटाया। जब नगरपरिषद का जाब्ता आया तो धीरे- धीरे कर सामान को कुछ देर के लिए अंदर रख दिया। नगरपरिषद की ओर से शनिवार को की गई कार्रवाई पूरी तरह से फ्लॉप रही। खानापूर्ति के नाम पर कुछ एक होर्डिंग्स व खाली ठेलों को उठा लिया गया। इसके विपरीत प्रभावशालियों के चार से पांच फीट तक के अतिक्रमण को छेड़ा तक नहीं गया। जोर शोर से की गई कार्रवाई केवल गरीबों पर भारी पड़ी।

सफाई कर्मचारी अपने स्तर पर कर रहे थे कार्रवाई : अतिक्रमण जाब्ते के साथ चल रहे सफाई कर्मचारी अपनी मर्जी से ही गरीबों के हाथ ठेलों को उठा उठाकर ट्रैक्टर में डाल रहे थे। किसी भी दृष्टि से यह कार्रवाई व्यवस्थित नजर नहीं आ रही थी। यदि कोई सफाई कर्मचारियों को रोक देता तो वे रुक जाते और आगे चले जाते। वहीं अधिकारी इस जाब्ते में सिर्फ आगे आगे चल रहे थे।

॥शहर में नगरपरिषद की ओर से चलाए गए अभियान में सिर्फ और सिर्फ ठेले वालों को ही परेशान किया गया है। जबकि दूसरी तरफ कई दुकानदारों ने स्थाई अतिक्रमण कर रखें जिन्हें छेड़ा तक नहीं गया। यह कार्रवाई खानापूर्ति ही थी।अशोक भास्कर, सब्जी विक्रेता

॥ऐसी बात नहीं है, शनिवार को हुई कार्रवाई में कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया है। वहीं दूसरी तरफ पहले चेतावनी दे देने से दुकानदार सजग हो गए थे और सामान को अंदर ही रखा था। आगामी दिनों में कार्रवाई जारी रहेगी और अब अचानक कार्रवाई की जाएगी ताकि वास्तविकता सामने आ सके। आर.के. माहेश्वरी, आयुक्त, नगरपरिषद

जेनेरिक के नाम पर बेचे नकली इंजेक्शन

जोधपुर. मेरो सीडी, मेरोसुल और माइक्रो सीडी नाम से बिक रहे नकली इंजेक्शन मेरोपेनम इंजेक्शन की नकल है। मेरोपेनम इंजेक्शन आईसीयू में भर्ती होने वाले उन मरीजों को लगाया जाता है जो बैक्टीरियल संक्रमण की चपेट में आए हुए होते हैं।
 


एंटीबायोटिक दवाइयों की श्रेणी में इसे थर्ड जेनरेशन एंटीबायोटिक कहा जाता है। जोधपुर के मेडिकल मार्केट में मेरोपेनम इंजेक्शन के नाम पर कई ब्रांड काफी तादाद में सप्लाई होने लगे और वे जेनेरिक दवाइयों के नाम पर बेचे गए। बाजार में सस्ता उपलब्ध होने से कई डॉक्टर मरीजों को साधारण वार्ड व इमरजेंसी में भी यह इंजेक्शन लिखने लगे हैं।




इन डुप्लीकेट इंजेक्शन से मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ा है। शहर के तीनों बड़े अस्पतालों में संक्रमण की स्थिति नाजुक है और ऐसी हालत में नकली इंजेक्शन की सप्लाई ने मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता और उनकी जान संकट में डाला है।



सर्वाधिक सरकारी सप्लाई

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना शुरू होने के बाद मेडिकल कॉलेज स्तर पर स्थानीय खरीद के लिए हुए टेंडर में मेरोपेनम इंजेक्शन (एक ग्राम) की 440 रुपए में खरीद की गई। इसके बाद से मेरोपेनम फार्मूले का इंजेक्शन जोधपुर के बाजार में 150 से दो सौ रुपए में बिकने लगा। जिसमें मेरो-सीडी ब्रांड सर्वाधिक प्रचलित हुआ। मेरो-सीडी की बिक्री बढ़ने पर सप्लायरों ने मेरो सीडी, मेरोसुल जैसे नाम से भी इंजेक्शन बनवा कर सप्लाई कर दिए।



भनक लगते ही दुकानों से माल गायब

शहर की दुकानों से नकली इंजेक्शन जब्त करने के लिए डीसीपी (पूर्व) राहुल प्रकाश और डीसीपी (पश्चिम) अजयपाल लांबा, एडीसीपी ज्योति स्वरूप शर्मा और सीआईडी अफसरों की टीमों ने शनिवार को दुकानों पर छापामारी की। पुलिस ने जैसे ही नाकोड़ा मेडिकोज से इंजेक्शन जब्त किए, दूसरे दुकानदारों को तत्काल सूचना हो गई और उन्होंने नाकोड़ा मेडिकोज से आई सभी दवाइयां वहां से हटा लीं। जब पुलिस वर्षा व मेहता मेडिकल समेत अन्य दुकानों पर पहुंची तो वहां ये इंजेक्शन नहीं मिले। पुलिस इन दुकानदारों से पूछताछ कर रही है, साथ ही नाकोड़ा मेडिकोज के बिलों की जांच कर उन दुकानों की भी तलाशी ले रही है, जहां इंजेक्शन सप्लाई हुए थे।



स्टाफ बिना निगरानी बमुश्किल

जोधपुर के लिए राज्य सरकार ने यहां औषधि नियंत्रक अधिकारी के दो पद सृजित कर रखे हैं, लेकिन पिछले एक साल से बाड़मेर में कार्यरत अधिकारी ही जोधपुर का काम देख रहे हैं। ऐसे में पूरे मेडिकल मार्केट पर नजर रखना आसान नहीं है। हाल ही में सरकार ने जोधपुर के लिए छह पद स्वीकृत किए हैं। जिन पर नियुक्तियां होनी बाकी हैं।



इंदौर में मैन्युफैक्चरिंग, जोधपुर में पैकिंग

पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में पकड़े गए आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी इंदौर की एक कंपनी से यह इंजेक्शन बनवा रहे थे। जयपुर के राजा प्रिंटर्स से डुप्लीकेट पैकिंग मेटेरियल छपवाकर जोधपुर मंगाते और यहां पर इनकी पैकिंग की जाती थी। दूसरी ओर आशंका जताई जा रही है कि यह नकली इंजेक्शन जोधपुर में ही बनाया जा रहा था। पुलिस इसकी भी तहकीकात कर रही है।


चंडीगढ़ की कंपनी भी मुकदमा दर्ज कराएगी

मेरोसुल, मेरो सीडी व माइक्रो सीडी के नाम से जो नकली इंजेक्शन सप्लाई हुए थे, उन पर चंडीगढ़ की एक फार्मास्युटिकल कंपनी का नाम छपा हुआ है। सीआईडी व पुलिस ने इस कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि वह कंपनी ऐसे इंजेक्शन बनाती ही नहीं है। कंपनी ने पुलिस को बताया है कि वे अपना एक प्रतिनिधि जोधपुर भेज रहे हैं, वह कंपनी की ओर से मुकदमा दर्ज कराएगा।

200 का इंजेक्शन 2000 रुपए में

पुलिस की कार्रवाई में जो नकली इंजेक्शन बरामद हुए हैं, वह प्रति इंजेक्शन दो सौ रुपए में दुकानों पर सप्लाई हो रहे थे। जबकि दुकानदार इसे 2 हजार रुपए तक में मरीजों को बेच रहे थे। शहर के कई निजी अस्पतालों के बाहर और सरकारी दुकानों में इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। हालांकि कई प्रतिष्ठित कंपनियों के इंजेक्शन भी लगभग इसी दर पर उपलब्ध हैं। अधिक मुनाफे के चक्कर में दुकानदार बाजार में मेरो-सीडी व मेरोसुल सहित अन्य सस्ते ब्रांड बेच रहे हैं।

भारतीय डॉक्‍टरों का ताउम्र बहिष्‍कार करेंगे आमिर खान



मुंबई. देश में डॉक्‍टरों और अस्‍पतालों के गोरखधंधे पर लगाम लगाने के लिए जिम्‍मेदार संस्‍था मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) एक बार फिर कठघरे में खड़ी हो गई है। एमसीआई के प्रमुख डॉ. तलवार ने रविवार कोआमिर खान के शो 'सत्‍यमेव जयते' में माना कि लाइसेंस पाने के लिए मेडिकल कॉलेज किराए के डॉक्‍टर, मरीज तक जुटाते हैं और डोनेशन के नाम पर मेडिकल कॉलेजों में करोड़ों की हेराफेरी हो रही है। हैरत की बात यह है कि डॉ. तलवार ने इसके बावजूद यह माना कि ज्‍यादातर डॉक्‍टर एमसीआई के मानकों पर खरे उतरते हैं।
 
आमिर ने उन्‍हें बताया कि उनकी रिसर्च के मुताबिक ज्‍यादातर डॉक्‍टर ऐसे पाए गए जिनका लाइसेंस सदा के लिए रद हो जाना चाहिए (एमसीआई के मानकों के मुताबिक)। कितने डॉक्‍टरों के साथ ऐसा हुआ है? इस सवाल पर डॉ. तलवार झेंप गए। आमिर ने बताया की उनकी ओर से दाखिल आरटीआई में सरकार से पूछा गया था कि बीते 50 सालों में कितने डॉक्‍टरों का लाइसेंस सदा के लिए रद किया गया? जवाब सिर्फ 2008 से 2012 के दौरान का मिला और बताया गया कि एक भी डॉक्‍टर का लाइसेंस हमेशा के लिए रद नहीं हुआ है।

देश के स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में व्‍याप्‍त धांधली से लोगों को रूबरू कराते हुए आमिर खान ने यह संकल्‍प भी लिया कि अब वह कभी अपना इलाज भारत में नहीं करवाएंगे।





शो के जरिए बताया गया कि फार्मा कंपनियां हर एक डॉक्‍टर पर एक लाख 31 हजार और कुल 12000 करोड़ रुपये सालाना खर्च करती हैं। किसी खास कंपनी की दवा लिखने के लिए डॉक्‍टर तीस फीसदी तक कमिशन मांगते हैं। पैथोलॉजी टेस्‍ट पर 50 फीसदी तक का कमिशन है।

एफबी प्रेमी से दूसरी शादी कर बांग्‍लादेश भागीं असम की विधायक?

गुवाहाटी.असम में एक विवाहित महिला विधायक का पिछले कुछ दिनों से कुछ अतापता नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि वह संभवत अपने प्रेमी के साथ विवाह करके बंग्‍लादेश चली गयीं हैं।
 
इन रिपोर्टो में कहा जा रहा है कि दो साल की बच्‍ची की मां और बारखोला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रूमीनाथ( 32) ने इस्‍लाम धर्म स्‍वीकारा और सरकारी नौकरी करने वाले जैकी जाकिर से निकाह कर‍के पड़ोस के देश में चली गईं हैं। जाकिर से उनकी मुलाकात सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए हुई थी। इन दोनों की शादी करीब एक महीना पहले हुई थी।

जब उनकी नई शादी की तस्‍वीरें स्‍थानीय टीवी चैनलों पर आनी शुरू हुईं तो उन्‍होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि ये तस्‍वीरें फर्जी हैं। हालांकि उन्‍होंने गत मंगलवार को अपनी दूसरी शादी को स्‍वीकार कर लिया। शुक्रवार को उन्‍होंने मीडिया के लिए एक वीडियो जारी किया जिसमें पता चलता है कि राज्‍य के मंत्रिमंडल में शामिल सिद्दीकी अहमद ने इस शादी की व्‍यवस्‍था की।


रूमी के पहले पति राकेश सिंह ने सिद्दीकी की शिकायत मुख्‍यमंत्री तरूण गोगोई से की और पत्‍नी के ‘अपहरण’ की प्राथमिकी पुलिस में दर्ज कराई।
रूमी ने मीडिया को बताया कि जाकिर ही उनके कानूनी पति हैं और उनका राकेश सिंह से कोई संबंध नहीं है। वह जल्‍द ही तलाक की अर्जी दायर करेंगी। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि ‘ राजनीतिक दबाव’ की वजह से उन्‍होंने पहले अपने दूसरे विवाह की सार्वजनिक स्‍वीकारोक्ति नहीं की थी।
उन्‍होंने कहा कि दूसरी शादी से पहले उन्‍होंने इस्‍लाम ग्रहण कर लिया इसलिए अब हिन्‍दू मैरिज एक्‍ट के प्रावधान उन पर लागू नहीं होते। वह अपनी बच्‍ची को वापस लेने के लिए भी दावा करेंगी।

रूमी पहले भाजपा में थीं लेकिन कुछ साल पहले राज्‍यसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मत डालने के कारण उन्‍हें निकाल दिया गया था।

हम शादीशुदा थे, फिर भी कर बैठे एक-दूसरे से प्यार'

इंदौर। हम जानते थे कि हम दोनों शादीशुदा हैं फिर भी हम दोनों एक दूसरे से प्यार करने की गलती कर बैठे। यह कहना था शेहला मसूद हत्याकांड की मास्टरमाइंड जाहिदा परवेज का। जाहिदा ने यह बात धारा 164 के तहत इंदौर सीबीआई कोर्ट की स्पेशल जज के सामने कबूल की थी। जाहिदा ने यह तो कबूल किया था कि वो शेहला को पसंद नहीं करती थी लेकिन उसकी हत्या की बात से स्पष्ट इनकार कर दिया था। इस बयान को भी सीबीआई ने शुक्रवार को कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में शामिल किया है।

आरोपी जाहिदा ने 26 मार्च को इंदौर सीबीआई कोर्ट की स्पेशल जज शुभ्रा सिंह के सामने धारा 164 के तहत बयान दिया था। उसका कहना था कि साल 2004 में उसने एमपी नगर में आर्किटेक्ट का ऑफिस खोला था। इसके करीब पांच साल बाद वो ध्रुव नारायण से मिलने गई थी। ध्रुव उस समय एमपी टूरिज्म के अध्यक्ष थे। जाहिदा के मुताबिक ध्रुव से उसकी पहली मुलाकात उनके राजधानी के 45 बंगले स्थित ऑफिस में हुई थी। पहली मुलकात में ही ध्रुव उससे प्रभावित हो गए थे। साथ ही उन्होंने जाहिदा को एमपी टूरिज्म के ठेके दिलाने का भी आश्वासन दिया था। करीब दो महीने में ही दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए थे। जाहिदा ने बयान में ध्रुव के उस बर्थ डे की भी जिक्र किया जिसे ध्रुव ने शेहला के साथ मनाया था। इसे लेकर जाहिदा ने नाराजगी भी जताई थी।
जाहिदा के बयान के मुताबिक ध्रुव ने 26 जुलाई 2011 को जन्मदिन मनाने के बाद 28 जुलाई को उसे मोबाइल कर सफाई पेश की थी। ध्रुव ने कहा था कि वो शेहला से मिलना भी नहीं चाहते हैं लेकिन शेहला बार बार उनसे मिलने चली आती है। बयान के मुताबिक ध्रुव ने जाहिदा से यह भी कहा था कि शेहला, पत्नी वंदना अब तुमने (जाहिदा) मुझे पागल कर दिया है। गौरतलब है कि इस मामले के पांच आरोपियों में से दो आरोपियों ने धारा 164 के तहत बयान दिए थे। इनमें आरोपी इरफान भी शामिल है। इरफान ने जज के सामने यह तो कबूल किया था कि शेहला की हत्या के लिए उसे डेंजर और ताबिश ने कानपुर से भोपाल बुलाया था लेकिन शेहला को गोली मारने की बात से ताबिश ने इनकार कर दिया था। उसका कहना था कि वो शेहला को उसके घर मारने जरुर गया था लेकिन कट्टा चलाने की हि मत नहीं हो सकी थी।

. और सबा की डायरी बोली
सीबीआई ने चार्जशीट के साथ सबा की डायरी के कुछ हिस्से भी पेश किए है। जिनमें सबा ने भोपाल की चार महिलाओं के साथ ध्रुव के संबंधों पर अपनी राय लिखी है। इनमें एक के लिए उसने लिखा- ये पेमेंट देकर संबंध बना लेती है। वहीं दूसरी के बारे में उसकी राय थी कि वह महिला ध्रुव को पसंद नहीं है, फिर भी वह संबंध बना लेता है। एक अन्य के लिए लिखा कि वह तो सिर्फ उसकी टाइम पास है और चौथी के बारे में कहा है उससे अभी पटती नहीं है, लेकिन जल्द ही पट जाएगी। फिर करेगा उपयोग।

शनिवार, 26 मई 2012

कोलकाता की सड़क पर "ममता"

कोलकाता की सड़क पर "ममता"
नई दिल्ली। केन्द्र में संप्रग सरकार की सहयोगी एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पेट्रोल की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ सड़क पर उतरी। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से 5.00 बजे यादवपुर से निकला जुलूस हाजरा पहुंचा। पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय की। जुलूस के बाद ममता ने कहा कि कोलकाता के लोग कल फिर सड़कों पर उतरेंगे।

पेट्रोल के दाम में की गई वृद्धि को वापस लेने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए जुलूस का नेतृत्व ममता ने किया। हालांकि ममता ने साफ कर दिया है कि वह केन्द्र सरकार से समर्थन वापस लेने नहीं जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को भी पार्टी की ओर से कोलकाता में एक विशाल जुलूस निकाला गया था। रेल मंत्री मुकुल राय ने उसका नेतृत्व किया था। पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ वाममोर्चा ने बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की योजना बनाई है। ममता अच्छी तरह से जानती हैं कि वाममोर्चा उनकी पार्टी पर भी कीचड़ उछालेगा। उसके छींटे से पार्टी को दामन को बचाने के लिए तृणमूल सुप्रीमो ने खुद सड़क पर उतरने का फैसला किया। जुलूस की समाप्ति पर ममता सम्बोधित करेंगी।

वाममोर्चा का चक्का जाम

उधर वाममोर्चा ने भी अपना विरोध तेज कर दिया है। वामपंथी संगठनों ने इस मुद्दे पर शनिवार को चक्का जाम करने का आह्वान किया। तमाम वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ता विरोध स्वरूप कोलकाता के श्यामबाजार, मौला अली, हाजरा, बेहला ट्राम डिपो और यादवपुर इलाके में दोपहर 12 बजे से सवा 12 बजे तक चक्का जाम किया तथा तथा जिलों में शाम 5 बजे से सवा 5 बजे तक रास्ता जाम लगाया। वामपंथी संगठनों ने इस मुद्दे पर आंदोलन और तेज करने के संकेत दिए हैं।