रविवार, 27 मई 2012

गहलोत सस्ता नहीं करेंगे पेट्रोल

गहलोत सस्ता नहीं करेंगे पेट्रोल
जयपुर। राजस्थान सरकार पेट्रोल को सस्ता करने के मूड में कतई नहीं है। सरकार ने साफ कर दिया पेट्रोल पर लगने वाली वैट की दर में कोई कमी नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही पेट्रोल पर वैट दर को कम कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मंदी से गुजर रही है।

केन्द्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के मद्देनजर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी बात कहने का हक है लेकिन विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए। लोकतंत्र में हिंसा और तोड़फोड़ का कोई स्थान नहीं है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने राज्यों से कर में कमी कर आम जनता को राहत देने को कहा था। उत्तराखण्ड और केरल की सरकार ने पेट्रोल के दाम में कमी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें