हाइवे पर कोयला चोरी का रैकेट
बालोतरा। बीच रास्ते ट्रकों से कोयले की चोरी से उद्यमियों को चपत झेलनी पड़ रही है। टापरा से लेकर सिणधरी व गुड़ामालानी तक मेगा स्टेट हाइवे पर ऎसे कई होटल है, जहां पेटकॉक से लदे ट्रकों में सेंधमारी कर हर दिन हजारों के वारे-न्यारे किए जा रहे है।
गुजरात से आने वाले पेटकॉक की बालोतरा के कारखानों में बेहद मांग है। करीब एक दर्जन से ज्यादा पेटकॉक से भरे ट्रक हर दिन बालोतरा आते हैं। ट्रक चालक व अवैध कारोबार से जुड़े होटल संचालकों व अन्य लोगो ने सांठ गांठ कर रखी है। मेगा हाइवे पर बीच रास्ते में होटल पर कोयले से लदे ट्रक रोक कर करीब एक टन कोयला निकाल लिया जाता है। इसके बाद अच्छी तरह से पैकिंग कर ट्रक रवाना कर दिया जाता है। कोयला चोर से कई लोग निहाल हो चुके है।
बदमाशी की बानगी
कोयला पार करने के बाद वजन की कमी पूरी करने के लिए ट्रक में लदे कोयले पर पानी का छिड़काव कर दिया जाता है।
पहले भी हुआ है भंडाफोड़
मेगा हाइवे पर कोयला चोरी के रैकेट का पहले भी कई बार भंडाफोड़ हो चुका है। पुलिस ने उद्यमियों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मेगा हाइवे की होटलों से भारी मात्रा में चोरी का पेटकॉक कोयला बरामद किया था।
प्राण वायु है पेटकॉक
बालोतरा के वस्त्र उद्योग के लिए रिलायंस का पेटकॉक कोयला प्राण वायु से कम नहीं है। दरअसल कारखाना संचालकों को इस कोयले की गुणवत्ता भा गई है। पेटकॉक के बड़े टुकड़ों को पिसाई के बाद बॉयलर में ईधन के रूप में काम में लिया जाता है।
कार्रवाई जरूरी
पेटकॉक कोयले की चोरी की कई वारदातें हो चुकी है। शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में कोयला जब्त भी किया था। रोकथाम के लिए सतत कार्यवाही जरूरी है।
रूपचंद नवकार
अध्यक्ष, सीईटीपी
कार्रवाई करेंगे
पहले भी हमने कार्रवाई की है। अब भी निगरानी रखी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
रामेश्वरलाल मेघवाल
पुलिस उप अधीक्षक, बालोतरा
बालोतरा। बीच रास्ते ट्रकों से कोयले की चोरी से उद्यमियों को चपत झेलनी पड़ रही है। टापरा से लेकर सिणधरी व गुड़ामालानी तक मेगा स्टेट हाइवे पर ऎसे कई होटल है, जहां पेटकॉक से लदे ट्रकों में सेंधमारी कर हर दिन हजारों के वारे-न्यारे किए जा रहे है।
गुजरात से आने वाले पेटकॉक की बालोतरा के कारखानों में बेहद मांग है। करीब एक दर्जन से ज्यादा पेटकॉक से भरे ट्रक हर दिन बालोतरा आते हैं। ट्रक चालक व अवैध कारोबार से जुड़े होटल संचालकों व अन्य लोगो ने सांठ गांठ कर रखी है। मेगा हाइवे पर बीच रास्ते में होटल पर कोयले से लदे ट्रक रोक कर करीब एक टन कोयला निकाल लिया जाता है। इसके बाद अच्छी तरह से पैकिंग कर ट्रक रवाना कर दिया जाता है। कोयला चोर से कई लोग निहाल हो चुके है।
बदमाशी की बानगी
कोयला पार करने के बाद वजन की कमी पूरी करने के लिए ट्रक में लदे कोयले पर पानी का छिड़काव कर दिया जाता है।
पहले भी हुआ है भंडाफोड़
मेगा हाइवे पर कोयला चोरी के रैकेट का पहले भी कई बार भंडाफोड़ हो चुका है। पुलिस ने उद्यमियों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मेगा हाइवे की होटलों से भारी मात्रा में चोरी का पेटकॉक कोयला बरामद किया था।
प्राण वायु है पेटकॉक
बालोतरा के वस्त्र उद्योग के लिए रिलायंस का पेटकॉक कोयला प्राण वायु से कम नहीं है। दरअसल कारखाना संचालकों को इस कोयले की गुणवत्ता भा गई है। पेटकॉक के बड़े टुकड़ों को पिसाई के बाद बॉयलर में ईधन के रूप में काम में लिया जाता है।
कार्रवाई जरूरी
पेटकॉक कोयले की चोरी की कई वारदातें हो चुकी है। शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में कोयला जब्त भी किया था। रोकथाम के लिए सतत कार्यवाही जरूरी है।
रूपचंद नवकार
अध्यक्ष, सीईटीपी
कार्रवाई करेंगे
पहले भी हमने कार्रवाई की है। अब भी निगरानी रखी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
रामेश्वरलाल मेघवाल
पुलिस उप अधीक्षक, बालोतरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें