तीन सिग्नल वाले पीर बाबा के उर्स में उमड़े जायरीन
मारवाड़ जंक्शन हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक तीन सिगनल वाले पीर बाबा का सालाना उर्स शुक्रवार रात्रि में प्रारंभ हुआ तथा शनिवार सुबह फजर की नमाज के समय मुंबई के फनकार अनवर जानी की दिल को छू जाने वाली गजल 'इब्रे अली की प्यासी नजर को सलाम' के साथ संपन्न हो गया। उर्स के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे तथा युवा नेता सुनील कुमार धाकड़ी उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री दवे ने सबसे पहले पीर बाबा की दरगाह में जियारत कर खुशहाली की कामना की। इसके बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा का उर्स हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। पीर बाबा की दरगाह पर हर प्रकार की मन्नतें पूरी होती हैं। इससे पूर्व शुक्रवार शाम को दरगाह परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। शाम को दरगाह पर मुराद बाबा ने शाही गुसल करवाया तथा अकरम खां मेव, रमजान खां द्वारा ढोल-नगाड़ों तथा ताशों के साथ सालाना चादर चढ़ाई गई। इस्माइल खां द्वारा झंडा चढ़ाया गया। इसके बाद मुंबई से आए कव्वाल अनवर जानी ने उर्स का आगाज अपनी बुलंद आवाज में नाते रसूल पेश कर किया। उनके साथ झांसी से आई रानी सलमा ने भी गजलें तथा नाते रसूल पेश की। अनवर जानी ने 'नबी नबियों के नबी हैं..., ऐसा करिश्मा बता दे दुश्मन को दोस्त बना दे..., चिश्ती घराने वाले हैं हम, जान लुटाने वाले हैं हम..., रू-ब-रू तुझ से दिल लगा रखा है मालिक..., आसरे कयामत ये बताए हैं नबी ने..., चिरागे चिश्ती का हिंद में जलता है... की प्रस्तुतियां देकर जायरीनों की दाद लुटी।
दहेज प्रताडऩा के मामले में दो गिरफ्तार
दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज
. झाब दहेज प्रताडऩा के मामले में झाब पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार १४ अप्रैल को झाब थाने में हाड़ेचा निवासी पंखी देवी मेघवाल ने दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले के अनुसार पंखी देवी के ससुराल वाले उससे अधिक दहेज की मांग कर आए दिन प्रताडि़त किया करते थे और उसे बेघर कर दिया।
मामले की जांच कर झाब पुलिस ने पंखी के जेठ जोगाराम मेघवाल व जेठानी दयाली पत्नी जोगाराम निवासी देवडा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि पति ठाकरा राम मेघवाल को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
पांच किमी की दूरी में दो युवक ट्रेन से गिरे, एक की मौत
सेंदड़ा (पाली) सेंदड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह साढ़े चार बजे पांच किलोमीटर की दूरी में दो युवक ट्रेन से गिर गए। आगरा से अहमदाबाद जा रही यात्री ट्रेन में दोनों युवक बैंकिंग की परीक्षा देने अहमदाबाद की ओर जा रहे थे। इनमें से आगरा के युवक का शव झाड़ली, मानपुरा सरहद में रेलवे ट्रैक पर पुलिए के नीचे मिला, जबकि हनुमानगढ़ का युवक सांगरेला नाला के पास घायलावस्था में मिला।
सेंदड़ा एसएचओ भूराराम खिलेरी ने बताया कि रात के समय रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग करने वाले कर्मचारी ने शनिवार सुबह साढ़े चार बजे सेंदड़ा थाना क्षेत्र में सांगरोला नाला सरहद में आगरा फोर्ट से अहमदाबाद जा रही ट्रेन से किसी के गिरने की सूचना दी। सूचना पर सेंदड़ा स्टेशन स्टाफ व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां हनुमानगढ़ के बाड़ी निवासी राकेश देशवाल पुत्र नथूराम नाम का युवक घायलावस्था में मिला, जिसे ब्यावर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके कुछ समय बाद ही झाड़ली मानपुरा सरहद में रेलवे पुल के पास उतर प्रदेश के आगरा के संदीप सिंह पुत्र लायकसिंह का शव पड़ा मिला। घायल व मृतक की जेब से आईकार्ड, रेल टिकट तथा अहमदाबाद में बैंकिंग परीक्षा का कॉल लेटर मिला। इससे पुलिस का मानना है कि दोनों युवक करीब पांच किलोमीटर के दायर में ट्रेन से गिर गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें