रविवार, 27 मई 2012

पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए आ गई एक बड़ी खुशखबरी


 
इंदौर। अब आपको पासपोर्ट के इंतजार में अपने जरूरी काम छोड़कर घर बैठने की जरूरत नहीं है। आपके द्वारा द्वारा अधिकृत व्यक्ति को भी पोस्टमैन पासपोर्ट दे देगा। इसके लिए आपको पोस्टमास्टर के नाम पत्र लिखकर रखना होगा।इसमें अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर और उसके नीचे अपने हस्ताक्षर करने होंगे।

पत्र में लिखना होगा कि मेरे नहीं होने पर अधिकृत व्यक्ति को पासपोर्ट दिया जाए। यह पत्र देने पर पोस्टमैन अधिकृत व्यक्ति को पासपोर्ट दे देगा।

भारतीय डाक विभाग ने हाल ही पासपोर्ट वितरण नियम में बदलाव कर यह व्यवस्था की है। पोस्ट मास्टर ग्रेड-वन अनुराग ढेंगुला ने इस बदलाव की पुष्टि की है।उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग के व्यवसाय विकास शाखा, भोपाल ने इस बदलाव की जानकारी पत्र द्वारा इंदौर पोस्ट ऑफिस को दी है। इससे उन लोगों को सुविधा होगी जो घर से अकसर बाहर रहते हैं और ऐसे में पासपोर्ट लौट जाता है। पूर्व में सिर्फ आवेदक के हाथ में पासपोर्ट देने का नियम था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें