रविवार, 27 मई 2012

एफबी प्रेमी से दूसरी शादी कर बांग्‍लादेश भागीं असम की विधायक?

गुवाहाटी.असम में एक विवाहित महिला विधायक का पिछले कुछ दिनों से कुछ अतापता नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि वह संभवत अपने प्रेमी के साथ विवाह करके बंग्‍लादेश चली गयीं हैं।
 
इन रिपोर्टो में कहा जा रहा है कि दो साल की बच्‍ची की मां और बारखोला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रूमीनाथ( 32) ने इस्‍लाम धर्म स्‍वीकारा और सरकारी नौकरी करने वाले जैकी जाकिर से निकाह कर‍के पड़ोस के देश में चली गईं हैं। जाकिर से उनकी मुलाकात सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए हुई थी। इन दोनों की शादी करीब एक महीना पहले हुई थी।

जब उनकी नई शादी की तस्‍वीरें स्‍थानीय टीवी चैनलों पर आनी शुरू हुईं तो उन्‍होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि ये तस्‍वीरें फर्जी हैं। हालांकि उन्‍होंने गत मंगलवार को अपनी दूसरी शादी को स्‍वीकार कर लिया। शुक्रवार को उन्‍होंने मीडिया के लिए एक वीडियो जारी किया जिसमें पता चलता है कि राज्‍य के मंत्रिमंडल में शामिल सिद्दीकी अहमद ने इस शादी की व्‍यवस्‍था की।


रूमी के पहले पति राकेश सिंह ने सिद्दीकी की शिकायत मुख्‍यमंत्री तरूण गोगोई से की और पत्‍नी के ‘अपहरण’ की प्राथमिकी पुलिस में दर्ज कराई।
रूमी ने मीडिया को बताया कि जाकिर ही उनके कानूनी पति हैं और उनका राकेश सिंह से कोई संबंध नहीं है। वह जल्‍द ही तलाक की अर्जी दायर करेंगी। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि ‘ राजनीतिक दबाव’ की वजह से उन्‍होंने पहले अपने दूसरे विवाह की सार्वजनिक स्‍वीकारोक्ति नहीं की थी।
उन्‍होंने कहा कि दूसरी शादी से पहले उन्‍होंने इस्‍लाम ग्रहण कर लिया इसलिए अब हिन्‍दू मैरिज एक्‍ट के प्रावधान उन पर लागू नहीं होते। वह अपनी बच्‍ची को वापस लेने के लिए भी दावा करेंगी।

रूमी पहले भाजपा में थीं लेकिन कुछ साल पहले राज्‍यसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मत डालने के कारण उन्‍हें निकाल दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें