शुक्रवार, 25 मई 2012

न्यूज इनबॉक्स बाड़मेर अपराध

बिजली का पोल गिरने से श्रमिक की मौत

बाड़मेर रामसर थाना क्षेत्र के सवाऊ पदमसिंह गांव में बिजली के पोल के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि धनाराम पुत्र गुमनाराम जाट निवासी सवाऊ पदमसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि कस्बे में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली लाइन के लिए पोल खड़े किए जा रहे थे। इस दौरान श्रमिक भोमाराम 21 पुत्र सोनाराम जाट निवासी सवाऊ पदमसिंह की पोल के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

गुड़ामालानी पुलिस ने अवैध शराब बरामद करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एसपी राहुल बारहठ के निर्देशानुसार जिले भर में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम अभियान के तहत हैड कानिस्टेबल भला राम मय दल ने मुखबीर की इत्तला पर हरजीराम पुत्र कानाराम बागरी निवासी भाखरपुरा के कब्जा से अवैध अंग्रेजी शराब के 48 पव्वे बरामद करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

मारपीट व लज्जा भंग करने का मामला दर्ज

बाड़मेर चौहटन थानातंर्गत एक विवाहिता के साथ मारपीट करने व लज्जा भंग करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि खेराजराम पुत्र मांगाराम जाट निवासी तारातरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी चाची के साथ नारायणा राम पुत्र हराराम जाट निवासी तारातरा ने मारपीट कर लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

जिप्सम के अवैध खनन को लेकर मामला दर्ज

बाड़मेर सदर थानातंर्गत खातेदारी भूमि पर जिप्सम के अवैध खनन को लेकर 15 खातेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खनिज विभाग के सहायक अभियंता पूरणमल सिंघाडिय़ा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मेवसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत निवासी कुड़ला वगैरह पंद्रह जनों की संयुक्त खातेदारी भूमि पर जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा है। इनके खिलाफ बिना खनन अनुज्ञापत्र के अपनी खातेदारी जमीन में जिप्सम खनन कर चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

सीएचसी पर प्रसूता की मौत पर खड़ा हुआ बवाल


सीएचसी पर प्रसूता की मौत पर खड़ा हुआ बवाल


:मृतका का शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
: मंत्री, सांसद व जिला प्रमुख भी पहुंचे सीएचसी
: डॉक्टर एपीओ, सीएम एचओ को जांच के आदेश

रामसर/बाड़मेर

रामसर सीएचसी पर एक प्रसूता की मौत को लेकर परिजनों ने मृतका का शव सीएचसी पर रखकर प्रदर्शन किया। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड गए, इससे माहौल गरमा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख मदन कौर, वक्फ बोर्ड मामलात मंत्री अमीन खां भी सीएचसी पहुंचे। जहां परिजनों से समझाइश करने के साथ सीएमएचओ को कार्रवाई के लिए कहा। इस पर सीएमएचओ ने ब्लॉक सीएमएचओ को प्रसूता की मौत के मामले की जांच के आदेश दिए। इसके बाद परिजनों ने मृतका का शव उठाया।

घटना के अनुसार बुधवार रात 10.30 बजे चाडी गांव निवासी हरिया देवी (21)पत्नी जोगाराम जाट को प्रसव की पीड़ा होने पर परिजन पहले एएनएम के पास लेकर गए। जहां प्रसव नहीं हुआ तो उसे सीएचसी रामसर लेकर आए। जहां डॉक्टर पी.आर. राठी ने डिलेवरी केस हैंडल किया। रात्रि 11 बजे उसने एक बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान बच्चादानी बाहर आने से ब्लडिंग शुरू हो गई तो डॉक्टर ने उसे बाड़मेर रेफर कर दिया। परिजन प्रसूता को लेकर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन मृतका के शव को लेकर वापिस सीएचसी रामसर पहुंचे। जहां शव को रखकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सीएचसी पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और माहौल गरमा गया। दोपहर को प्रसूता की मौत को लेकर बवाल खड़ा हो गया। रामसर में बैंक शाखा के उद्घाटन समारोह में शरीक होने आए सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख मदन कौर को जब घटना की सूचना मिली तो वे सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों से मामले की जानकारी लेने के बाद सीएमएचओ को इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इस पर सीएमएचओ ने मामले की जांच ब्लॉक सीएमएचओ महेश गौतम को सौंप दी। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों का आक्रोश शांत हुआ।

बीजेपी में बड़ा झगड़ा, दरकिनार किए गए आडवाणी?

मुंबई. नितिन गडकरी के दोबारा अध्‍यक्ष बनने को लेकर भाजपा में बड़े झगड़े की अटकलें हैं। बताया जा रहा है कि गडकरी की दोबारा ताजपोशी का रास्‍ता पार्टी में साफ तो कर दिया गया है, लेकिन वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी इससे खुश नहीं हैं।
 
इस बीच, पार्टी के दागी और दक्षिण भारत के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने भी आडवाणी को एक तरह से झटका दिया है। कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पहुंचे येदियुरप्‍पा ने फिर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की वकालत कर डाली। 2014 में लोकसभा चुनाव होना है और गडकरी के नेतृत्‍व में इस चुनाव में भाजपा की बेहतर संभावनाओं को लेकर शक जताया जा रहा है।

ऐसी खबर है कि गडकरी को दोबारा पार्टी अध्‍यक्ष बनाए जाने से नाराज आडवाणी आज बीजेपी की रैली में शामिल नहीं होंगे। मुंबई में बीजेपी की हो रही यह रैली पेट्रोल के दाम बढाए जाने के खिलाफ है।

आडवाणी बी.एस. येदियुरप्‍पा से भी नाराज बताए जा रहे हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा मुंबई में चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचे हैं। येदियुरप्पा ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर बधाई देने के लिए वह मुंबई आए हैं। येदियुरप्‍पा ने मोदी के पीएम की उम्‍मीदवारी का समर्थन किया है।

भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुख्यमंत्री पद गंवाने के बाद येदियुरप्पा एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के संबंधों में तनाव चल रहा है। येदियुरप्पा का राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री एवं अपने उत्तराधिकारी सदानंद गौड़ा से भी मनमुटाव हो गया है जिनका चयन उन्होंने खुद किया था।

भाजपा ने गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी समित से संजयजोशी का इस्तीफा दिलाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक में भाग लेने के लिए मनाया था। इसके बाद पार्टी के संविधान में संशोधन करते हुए नितिन गडकरी को लगातार दूसरी बार पार्टी अध्‍यक्ष बनाया गया। हालांकि आडवाणी ने संविधान संशोधन प्रस्‍ताव का समर्थन नहीं किया था। भाजपा की इस अंदरूनी खींचतान पर शिवसेना ने भी तीखा तंज कसा है।

शराब पिला-पिला कर नौ दिन तक नाबालिग से गैंगरेप करते रहे मेडिकल अफसर!

हरियाणा. पुन्हाना के गांव सिंगार की नाबालिग लड़की ने स्‍थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ व एक मेडिकल ऑफिसर सहित चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसे नौ दिन तक बंधक बनाकर रखा।
इस दौरान ये लोग जबरदस्ती शराब पिलाकर नशे की हालत में उससे दुष्कर्म करते रहे। पुन्हाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376जी, 343, 506, 120बी के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
पुन्हाना खंड के गांव सिंगार निवासी 17 वर्षीया सोनम (परिवर्तित नाम) ने पुन्हाना थाने में शिकायत दी है कि 28 अप्रैल को वह अपने घर पर थी। तभी उसके गांव की ही रहने वाली उसकी सहेली हफीजन उसके पास आई और कपड़े खरीदने पुन्हाना बाजार साथ चलने को कहा। गांव के ही हासम खान के साथ वह बाइक पर सवार होकर कपड़े खरीदने बाजार चली गई।
बाजार से खरीदारी करने के बाद हासम खान उसे पुन्हाना स्वास्थ्य केंद्र में ले गया। वहां पर एसएमओ डॉ. मुनीष भल्ला के क्वार्टर में तीनों चले गए। कुछ देर बाद डॉ. मुनीष भल्ला, मेडिकल ऑफिसर आशीष कुमार, घीड़ा गांव का सरपंच आजाद खान वहां आए। आते ही उन्होंने शराब पीनी शुरू कर दी। सभी ने जबरन सोनम को भी शराब पिलाई और नशे में सोनम के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सोनम का आरोप है कि उसे लगातार 9 दिन तक क्वार्टर में बंधक बनाकर रखा गया और सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
आरोपियों ने 8 मई को उसे मुक्त किया। जिसके बाद उसने घर पहुंच परिजनों को पूरी बात बताई। पुन्हाना थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि 10 मई को पीड़िता का मेडिकल कराया गया था। इसके बाद शिकायत की जांच की गई।
शिकायत में मामला सही पाए जाने पर आरोपी एमएसओ व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएमओ का पंद्रह दिन पूर्व ही पुन्हाना सामुदायिक केंद्र से स्थानांतरण कर दिया गया है।
पीड़िता की मेडिकल जांच रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। शुरुआती जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही जांच पूरी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार, 23 मई 2012

शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड सचिव से 64 परीक्षार्थियों का परिणाम रोकने का आग्रह किया

जोधपुर। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को जोधों की ढाणी स्कूल में नियम विरुद्ध दसवीं की परीक्षा देते पाए गए 64 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रोकने का आग्रह किया है। जिला शिक्षा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को एक पत्र लिख कर जोधों की ढाणी राजकीय माध्यमिक विद्यालय,फलौदी के तत्कालीन स्वयं भू हैडमास्टर हनुमानाराम विश्नोई द्वारा सत्र में बोर्डकी परीक्षा दौरान नियमित 19 परीक्षार्थियों के स्थान पर नियम विरुद्ध 83 छात्रों को परीक्षा दिलवा दी। इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग से छल कर जिन 64 परीक्षार्थियों को दसवीं की परीक्षा दिलाई गई है। उनका परीक्षा परिणाम रोक दिया जाए।


इनका कहना है :राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,अजमेर के सचिव को पत्र लिख कर हैडमास्टर हनुमानाराम के खिलाफ पुलिस में अपराध दर्ज करवा कर प्राथमिकी प्रति भेजी है। पत्र में नियमित नहीं होते हुए छल के साथ अवैध रूप से परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों का परिणाम रोक ने का आग्रह किया गया है।

-गजरा चौधरी,जिला शिक्षा अधिकारी माशि

जूस की दुकान पर बर्फ में छिपकली निकली ,डीएसओ की टीम ने लिए सैंपल

जोधपुर। पावटा पोस्ट आफिस के सामने गन्ने का रस बेचने वाले के यहां आई बर्फ में छिपकली निकली है। इसकी सूचना मिलते ही रसद विभाग व स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर ने पहुंच कर नमूने लिए हैं। इन नमूनों को मंडोर स्थित लैब में जांच के लिए भेजे हैं।

तहसील कार्यालय के बाहर उदयमंदिर-पावटा रोड पर स्थित कृष्णा टी स्टाल पर गन्ने का रस बेचने वाले दुकानदार ने बुधवार को जैसे ही बर्फ तोड़ा उसके अंदर छिपकली निकली। दुकानदार ने तुरंत इसकी सूचना डीएसओ को दी। डीएसओ विजयपाल सिंह ने पर्वतन अधिकारी ओपी पूनिया को मौके पर भेजा। पूनिया के साथ स्वास्थ्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर वीके गौतम ने बर्फ में छिपकली देखी और सैंपल लिए। दुकानदार पृथ्वीराज ने बिल दिखाते हुए बताया कि स्टेडियम के पास स्थित हिंदुस्तान आईस फैक्ट्री से उसके यहां बर्फ आई है। पूनिया ने बताया कि फैक्ट्री पर छापा मारने पहुंचे तो फैक्ट्री मालिक ने बताया की वह तो पाल आईस डिपो से बर्फ मंगवाकर बेचता है। यहां से भी बर्फ का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं तथा जांच की जा रही है।

दस हजार की रिश्वत लेते धरा गया एसआई

दस हजार की रिश्वत लेते धरा गया एसआई
भीलवाड़ा। जमीन जायजाद के दर्ज मामले में एफआर लगाने की एवज में रिश्वत लेते हुए एक एसआई पकड़ा गया है। मामला मावली थाने से जुड़ा है। यहां तैनात एसआई गणेश साल्वी को बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम रिश्वत लेते धर दबोचा।

जमीन विवाद को लेकर थाने में दर्ज एक मामले में एफआर लगाने के लिए एसआई ने 10 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। इसकी सूचना पीडित ने एसीबी को दी। एसीबी ने पूरा जाल बिछाया। तय समय पर वकील अशोक सैन एसआई गणेश साल्वी को 10 हजार रूपए देने पहुंचा। मौके पर पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने एसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोवा।

सभी को मुफ्त दवा दें नहीं तो होगी छुट्टी

सभी को मुफ्त दवा दें नहीं तो होगी छुट्टी

जैसलमेर। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय परिसर के प्रसूता वार्ड, बच्चा वार्ड, मेल-फिमेल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आपाताकालीन वार्ड, दवा स्टोर रूम का निरीक्षण किया।

उन्होंने पीएमओ डा. डीडी खींची से चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुरस्त करने व मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर आमजन को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ढिलाई बरतने वाले चिकित्साकर्मियों की छुट्टी कर दी जाएगी।

मरीजों से पूछी कुशलक्षेम
त्यागी ने चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान वार्डो में भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी। मरीजों ने वार्ड में सफाई व्यवस्था, पीने के पानी की कमी व शौचालयों में सफाई नहीं होने की समस्या बताई। जिला कलक्टर ने पीएमओ को कार्रवाई करने को कहा।

दिया मानवता का परिचय
निरीक्षण के बाद जब जिला कलक्टर चिकित्सालय परिसर से बाहर आ रही थी तभी ग्रामीण अंचल से आई एक महिला ने अपने सिर में लंबे समय से दर्द की शिकायत होने तथा उसे नि:शुल्क दवा उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत की। कलक्टर ने महिला को दवा नहीं मिलने की शिकायत पर उसे मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र से दवा लेने के लिए पीएमओ के साथ काउंटर पर भेजा। कलक्टर ने पीएमओ डां. खींची से नि:शुल्क दवा योजना पर विशेष ध्यान देने व आम जनता को लाभ पहुंचाने को कहा।

जैसलमेर अपराध समाचार जैसलमेर शहर में लाईसेंस एवं वाहनो के कागजात नहीं रखने वालो की खेर नहीं


जैसलमेर अपराध समाचार 


सरकारी स्कूल एवं सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र के पास धुम्रपान सामग्री बेचता एक  गिफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में कमलकिशोर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त करते थेबो की ाणी में सरकारी स्कूल एवं सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र के पास धुम्रपान सामग्री बेचते हुऐ थायरेखॉ पुत्र अमीरखॉ मुसलमान नि0 थेबो की ाणी को गिरफतार किया गया। जहॉ से उसको पुलिस जमानत पर रिहा किया गया। 


जैसलमेर शहर में लाईसेंस एवं वाहनो के कागजात नहीं रखने वालो की खेर नहीं 


जैसलमेर हाल ही के दिनों में शहर जैसलमेर में वाहन चोरियों को देखते हुऐ। पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई द्वारा उक्त वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए। शहर जैसलमेर के थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह निपु एवं प्रभारी यातायात शाखा को कठोर निर्देश दिये गये किये कि शहर में जितने भी वाहन चलते है। उनको गहनता से चैक किया जावे तथा उसके चालको के लाईसेंस एवं वाहनो के कागजातो को चैक किया जावे ओर जिसके भी पास उक्त कागजात नहीं पाये जावे तो उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में ओवरलोडिंग वाहनो, बिना नम्बरी वाहनो, तेजगति से चलने वाले वाहनो तथा शराब पीकर चलाने वालो के विरूद्ध भी कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावे। 
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा शहरवासियों से अपील की है कि वह वाहन चलाते वक्त लाईसेस एवं वाहन के कागजात पास में रखे तथा पुलिस को शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने में हरसम्भव सहयोग करे। क्यों कि हमेशा पुलिस के प्रयास जनता को अच्छी यातायात व्यवस्था देने की रहती है ओर अच्छी यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस को जनता का सहयोग जरूरी। इसलिए जनता पुलिस का सहयोग करे जिससे पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाये सहूलियत होगी। 


पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन 


अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज दिनांक 23.05.2012 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियो/थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिससें मन पुलिस अधीक्षक के आलाव गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, बंशीलाल वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं जिले के समस्त थानाधिकारी शरीक रहे। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने वृत जैसलमेर के समस्त थानाधिकायों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के कठोर निर्देश दिये। इसके आलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने हल्खा क्षैत्र में इंस्दादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा इसके साथसाथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

लालबत्तियां ही लालबत्तियां...!

लालबत्तियां ही लालबत्तियां...!
बाड़मेर। बाड़मेर जिले के राजनेताओं के पास इतनी लालबत्तियां पहले कभी नहीं रही। एक तरह से लाल बत्तियों से नेताओं की झोली भर गई है। जिले से एक केबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री है और दो नेताओं को सरकार ने राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया है। आजादी के बाद ऎसा पहली बार हुआ है कि बाड़मेर जिले में एक साथ चार नेताओं को लाल बत्ती का सुख मिल रहा है।

हेमाराम चौधरी-राजस्व मंत्री
वर्तमान में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हेमाराम चौधरी को राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। चौधरी इस सरकार में राजस्व मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं। हेमाराम ने पिछली भाजपा सरकार के समय नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभाला। नेता प्रतिपक्ष को केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है। लिहाजा उनके पास पिछले पांच वर्ष से निरंतर लालबत्ती है। इससे पहले वे वर्ष 1998 से 2003 तक रही कांग्रेस सरकार में अंतिम दो वर्ष के लिए कृषि राज्य मंत्री रहे।

अमीनखां-अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री
शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमीनखां वर्तमान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री है। राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनते ही अमीनखां को पहली बार लालबत्ती दी गई। उन्हें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री बनाया गया, लेकिन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद उनसे लालबत्ती छीन ली गई। विवाद खत्म होने के बाद उन्हें फिर से राज्यमंत्री बनाया गया। फिलहाल अमीनखां अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री का कामकाज संभाल
रहे हैं।

गोपाराम मेघवाल-अध्यक्ष, अनुसूचित जाति आयोग
सिवाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके गोपाराम मेघवाल को हाल ही में राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।
गफूर अहमद-अध्यक्ष, राज्य सलाहकार समिति (श्रम)

चौहटन के पूर्व विधायक अब्दुल हादी के पुत्र गफूर अहमद को चार दिन पहले ही राज्य सलाहकार समिति (श्रम) का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया।

सात बार विधायक रहने के बावजूद स्व. अब्दुल हादी को अपने राजनीतिक जीवन में कभी लालबत्ती का सुख नहीं मिला, लेकिन उसका प्रतिफल उनके पुत्र गफूर अहमद जरूर मिल गया है। हालांकि किसी बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उनका नाम पिछले तीन वर्ष चर्चा में था, लेकिन नतीजा अब निकला है।

पहले मंत्री गंगाराम चौधरी
वर्ष 1967 में मोहनलाल सुखाडिया के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार में बाड़मेर जिले के विधायक गंगाराम चौधरी उपमंत्री बने। वर्ष 1989 में भैरोसिंह शेखावत सरकार में श्रीमती मदनकौर वन राज्यमंत्री व गंगाराम चौधरी राजस्व मंत्री बने। शेखावत के अंतिम कार्यकाल में अमराराम राज्यमंत्री बने, जो वसुंधरा सरकार में भी राज्य मंत्री रहे।

एक सरकार में सात मंत्रालयों का जिम्मा
बाड़मेर जिले के जसोल निवासी जसवंतसिंह केन्द्र सरकार के एक कार्यकाल में छह मंत्रालयों में मंत्री पद का दायित्व संभालने वाली एक मात्र शख्सियत रहे। उन्होंने वित्त, विदेश, रक्षा, कम्पनी मामलात, इलेक्ट्रानिक्स, भूतल परिवहन मंत्रालयों का कार्यभार संभाला। इसके अलावा योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे। अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एन डी ए सरकार के समय राजस्थान से राज्यसभा सांसद रहते हुए जसवंत ने ये मंत्री पद संभाले।

गोपालगढ़ प्रकरण में कुणाल को कैट से राहत

गोपालगढ़ प्रकरण में कुणाल को कैट से राहत
भरतपुर। गोपालगढ प्रकरण में कलक्टर को हटाए जाने को केन्द्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण (कैट) ने गलत करार दिया है। बुधवार को तत्कालीन कलक्टर कृष्ण  कुणाल की याचिका जस्टिस करण सिंह राठौड और अनिल कुमार की बैंच ने फैसला सुनाते हुए कुणाल को हटाए जाने को गैर जरूरी बताया।

मालूम हो कि सरकार ने गोपालगढ़ प्रकरण के बाद कलक्टर कुणाल को निलम्बित कर दिया था। इस पर उन्होंने कैट में शिकायत दी थी।

कैली को एक रात के लिए 7 करोड़ का ऑफर

कैली को एक रात के लिए 7 करोड़ का ऑफर

कांस। 65 वें कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान फ्रांस के एक अरबपति व्यापारी ने हॉलीवुड एक्ट्रेस कैली ब्रूक को अजीबो गरीब ऑफर दिया। निमरोड फ्रेडरिक कैमर नाम के इस व्यापारी ने कैली को एक रात गुजारने के लिए दस लाख यूरो यानि 7 करोड़ रूपए देने का ऑफर दिया। फेस्टिवल के दौरान कैली जब अपना फोटोशूट करा रही थी तभी कैमर ने उससे बात करनी शुरू कर दी। उसके हाथ में चेकबुक थी।

उसने कैली ब्रूक को अपने साथ एक रात गुजारने के लिए दस लाख यूरो यानी लगभग 7 करोड़ रूपए ऑफर किए। इस मौके पर शूटिंग में कैली के साथ दूसरे स्टार भी मौजूद थे। पहले तो लगा कि यह एक मजाक है लेकिन जब कैमर ने कैली को पकडने की कोशिश की,तब लगा मामला गंभीर है। ैमर को बॉडीगार्ड ने शूटिंग वाले स्थान से दूर किया लेकिन कैली ने इस बात को ज्यादा तूल नहीं दिया और शाम को एक पार्टी में शिरकत की।

साढे सात रुपये बढ़े पेट्रोल के दाम


नई दिल्‍ली. पेट्रोल की कीमतों में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है। साढे सात रुपये का इजाफा कर दिया गया है। बढ़ी गई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी।

पति सूरत में, पत्नी घर में अकेले : दोस्त उठाता रहा फायदा, फिर..

गिरिडीह. दोस्त की पत्नी को प्रेम जाल में फांस कर उसका शारीरिक शोषण करने वाले ने दोस्ती को कलंकित कर दिया है। मामला नवडीहा ओपी क्षेत्र के सियाटांड़ गांव का है। बताते हैं कि सियाटांड़ निवासी निवास कुमार वर्मा और पंकज कुमार वर्मा के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। दोनों एक दूसरे के सुख दुख में हमेशा साथ रहते थे। सूरत में रहकर काम करने वाले ये दोनों दोस्त घर आने पर एक दूसरे के नाते रिश्तेदारों में भी साथ-साथ जाया करते थे। एक दूसरे के ससुराल में भी इन दोनों की काफी पूछ थी। साथ आना-जाना भी करते थे।  
लेकिन इनकी दोस्ती में तब दाग लग गया जब पंकज ने निवास की पत्नी को अपने प्रेम की जाल में फांस कर उसकी अनुपस्थिति में लगातार 8 माह तक उसका शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं शादी का प्रलोभन देकर उसे गर्भवती कर दिया। युवक ने प्रेमिका को एक मोबाइल भी खरीदकर दिया। जिससे दोनों में लगातार बात-चीत होती रहती थी। बीते 10 मई को प्रेमी सूरत चला गया। वे इसे साथ ले जाना चाहते थे। लेकिन लोकलाज के भय से नहीं ले गया। बाद में इसे 15 मई को बुलाया। जिसके आधार पर प्रेमिका ने अस्वस्थ होने की घर में शिकायत की।

उसे अस्वस्थ होता देख उसके ससुर ने उन्हें गिरिडीह के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां से ही वह प्रेमी के बुलावे पर चोरी छुपे उससे मिलने सूरत के लिए रवाना हो गई।

काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चलने पर उसके ससुर ने नवडीहा ओपी में 15 कई को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। उधर प्रेमिका के साथ हाबड़ा स्टेशन पड़ोसी गांव मलीडीह के कुछ युवक भी थे। बातचीत में युवकों को उसके पति और अन्य परिजनों का पता चला और उसने उसके ससुराल में इसकी सूचना दे दी। जैसे ही सूरत स्टेशन में प्रेमिका उतरी उसके प्रेमी पंकज भी वहां आ धमके। लेकिन वहां इसके परिजनों को देख मामला समझते उन्हें देर न लगी और वे फरार हो गए। परिजनों ने किसी तरह समझा बुझाकर उन्हें उसी दिन घर वापसी के लिए भेज दिया। इधर रविवार को पीडि़ता के नवडीहा पहुंचते ही मुखिया के नेतृत्व में उसे नवडीहा पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पीडि़ता के बयान के आधार पर पंकज के खिलाफ नवडीहा ओपी में कांड संख्या 131 दिनांक 20 मई 2012 के तहत शादी का प्रालोभन देकर शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया है।

जिसके आधार पर पुलिस ने पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर पीडि़ता बताती हैं कि पंकज की भी शादी हुई है। उसके एक बच्चे भी हैं। जबकि पीडि़ता की शादी अप्रैल 2008 में हुई है। इनके कोई बच्चे नहीं है। पति सूरत में रहते हैं। घर में केवल सास और ससुर रहते हैं। घर में ये अलग कमरे में सोती थी। इसके अकेलेपन का नाजायज लाभ उसके पति के दोस्त ने उठाया।
वे पिछले आठ माह से लगातार मोबाइल से संपर्क में रहकर रात-रात भर इसके साथ रहा करते थे। इससे वह गर्भवती हो गई।

शिकारियों का शिकार तीन शिकारी गिरफ्तार

शिकारियों का शिकार तीन शिकारी गिरफ्तार 


बाड़मेर बुधवार सुबह पचपदरा रोड पर बने एक मकान के सामने खरगोश व् अन्य जानवर का मांस बिखरा देख स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सुचना दी !घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने वहा पहुच कर मकान व् आस पास तलासी ली तो पास बने एक बाड़े में तीन खरगोश का मांस मिला जिस पर पुलिस ने घर में मौजूद तीन युवको से सख्ती से पूछ ताछ की और घर में छुपा कर रखा हिरन का मांस और खाले बरामद की! घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और मांस ,खाले और शिकार में काम में आने वाले हथियार जब्त किये और युवको हिरासत में लिया !मामले की जाँच करने पर इन युवको का लम्बे समय से शिकार करना पाया गया और शहर की होटलों व् अन्य जगह इन जानवरों का मांस के कारोबार का मामला सामने आया !सुचना मिलने पर विश्नोई टाईगर फ़ोर्स के अध्यक्ष रामपाल भवाद भी बालोतरा पहुचे और घटना की निष्पक्ष जाँच की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा !वनविभाग के रेजर दीपक चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की इन युवको देवाराम पुत्र चेनाराम भील ,रामेश्वर पुत्र मालाराम सांसी और खरताराम पुत्र गेनाराम सांसी निवासी बालोतरा से करीब दस किलो हिरन का मांस ,दो खाले और तीन खरगोश का मांस बरामद किया और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच प्रारंभ कर दी हे , इस मामले में लिप्त अन्य आरोपिओ को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा !