गोपालगढ़ प्रकरण में कुणाल को कैट से राहत
भरतपुर। गोपालगढ प्रकरण में कलक्टर को हटाए जाने को केन्द्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण (कैट) ने गलत करार दिया है। बुधवार को तत्कालीन कलक्टर कृष्ण कुणाल की याचिका जस्टिस करण सिंह राठौड और अनिल कुमार की बैंच ने फैसला सुनाते हुए कुणाल को हटाए जाने को गैर जरूरी बताया।
मालूम हो कि सरकार ने गोपालगढ़ प्रकरण के बाद कलक्टर कुणाल को निलम्बित कर दिया था। इस पर उन्होंने कैट में शिकायत दी थी।
भरतपुर। गोपालगढ प्रकरण में कलक्टर को हटाए जाने को केन्द्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण (कैट) ने गलत करार दिया है। बुधवार को तत्कालीन कलक्टर कृष्ण कुणाल की याचिका जस्टिस करण सिंह राठौड और अनिल कुमार की बैंच ने फैसला सुनाते हुए कुणाल को हटाए जाने को गैर जरूरी बताया।
मालूम हो कि सरकार ने गोपालगढ़ प्रकरण के बाद कलक्टर कुणाल को निलम्बित कर दिया था। इस पर उन्होंने कैट में शिकायत दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें