शिकारियों का शिकार तीन शिकारी गिरफ्तार
बाड़मेर बुधवार सुबह पचपदरा रोड पर बने एक मकान के सामने खरगोश व् अन्य जानवर का मांस बिखरा देख स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सुचना दी !घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने वहा पहुच कर मकान व् आस पास तलासी ली तो पास बने एक बाड़े में तीन खरगोश का मांस मिला जिस पर पुलिस ने घर में मौजूद तीन युवको से सख्ती से पूछ ताछ की और घर में छुपा कर रखा हिरन का मांस और खाले बरामद की! घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और मांस ,खाले और शिकार में काम में आने वाले हथियार जब्त किये और युवको हिरासत में लिया !मामले की जाँच करने पर इन युवको का लम्बे समय से शिकार करना पाया गया और शहर की होटलों व् अन्य जगह इन जानवरों का मांस के कारोबार का मामला सामने आया !सुचना मिलने पर विश्नोई टाईगर फ़ोर्स के अध्यक्ष रामपाल भवाद भी बालोतरा पहुचे और घटना की निष्पक्ष जाँच की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा !वनविभाग के रेजर दीपक चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की इन युवको देवाराम पुत्र चेनाराम भील ,रामेश्वर पुत्र मालाराम सांसी और खरताराम पुत्र गेनाराम सांसी निवासी बालोतरा से करीब दस किलो हिरन का मांस ,दो खाले और तीन खरगोश का मांस बरामद किया और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच प्रारंभ कर दी हे , इस मामले में लिप्त अन्य आरोपिओ को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें