थार की धार
बाड़मेर में 5 करोड़ से बनेगा नया रोडवेज बस स्टैंड
बाड़मेर शहर के मौजूदा रोडवेज बस स्टैंड और इसके आसपास के इलाके में बढ़े यातायात दबाव के चलते लंबे समय से शहर में नया बस स्टैंड बनाने की कवायद अब रंग लाने लगी है। जल्द ही इसे लेकर नगरपालिका और रोडवेज में एक एमओयू साइन होगा जिसके बाद नए बस स्टैंड की कवायद शुरु हो जाएगी।
लंबी चली जद्दोजहद :शहर में नए बस स्टैंड बनाने को लेकर लंबे समय से कवायद जारी थी। शुरुआती दौर में कृषि उपज मंडी और सीमा सुरक्षा बल को दी गई जमीन फाइनल करने को लेकर काफी समय लग गया। बाद में जिला कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने बीएसएफ की चारदीवारी को तुड़वा वहां तारबंदी करवाई। नक्शे को लेकर भी रोडवेज के साथ इसे पास कराने में काफी वक्त लग गया। स्थानीय रोडवेज प्रशासन को नए बस स्टैंड को लेकर सीएमडी से नक्शे को स्वीकृति मिल गई।
आईडीएसएमटी मद से मिलेगा पैसा
मौजूदा रोडवेज वर्कशॉप व कृषि उपज मंडी को मिलाकर रोडवेज वर्कशॉप के पास साढ़े छह बीघा जमीन में शहर का नया, सुसज्जित रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण होगा। जिसमें करीबन पांच करोड़ की लागत आएगी।
शुरुआती दौर में 3 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में निर्माण करवाया जाएगा। निर्माण में होने वाले खर्चे को नगरपालिका आईडीएसएमटी मद से खर्च करेगी। उम्मीद है कि आगामी एक माह में टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। वर्तमान बस स्टैंड अब यात्री व ट्रेफिक दबाव के कारण परेशानी का सबब बना हुआ है। लंबे समय से रोडवेज, कृषि उपज मंडी व नगरपालिका के बीच कई बैठकों का दौर चला।
लंबी चली जद्दोजहद :शहर में नए बस स्टैंड बनाने को लेकर लंबे समय से कवायद जारी थी। शुरुआती दौर में कृषि उपज मंडी और सीमा सुरक्षा बल को दी गई जमीन फाइनल करने को लेकर काफी समय लग गया। बाद में जिला कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने बीएसएफ की चारदीवारी को तुड़वा वहां तारबंदी करवाई। नक्शे को लेकर भी रोडवेज के साथ इसे पास कराने में काफी वक्त लग गया। स्थानीय रोडवेज प्रशासन को नए बस स्टैंड को लेकर सीएमडी से नक्शे को स्वीकृति मिल गई।
आईडीएसएमटी मद से मिलेगा पैसा
मौजूदा रोडवेज वर्कशॉप व कृषि उपज मंडी को मिलाकर रोडवेज वर्कशॉप के पास साढ़े छह बीघा जमीन में शहर का नया, सुसज्जित रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण होगा। जिसमें करीबन पांच करोड़ की लागत आएगी।
शुरुआती दौर में 3 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में निर्माण करवाया जाएगा। निर्माण में होने वाले खर्चे को नगरपालिका आईडीएसएमटी मद से खर्च करेगी। उम्मीद है कि आगामी एक माह में टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। वर्तमान बस स्टैंड अब यात्री व ट्रेफिक दबाव के कारण परेशानी का सबब बना हुआ है। लंबे समय से रोडवेज, कृषि उपज मंडी व नगरपालिका के बीच कई बैठकों का दौर चला।
पूछताछ के नाम पर थाने में पिटाई! बाड़मेर पुलिस ने एक शख्स को न सिर्फ शांति भंग के आरोप में पकड़ा बल्कि थाने में उसकी बेरहमी से पिटाई भी कर डाली। पुलिस के कहर से पूरा परिवार आज खौफजदा है। बमुश्किल जमानत के बाद पीडि़त गुरुवार को बाड़मेर पहुंचा और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। दरअसल रामसर तहसील के चाडार मंदरूप निवासी इंद्रसिंह ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ को ज्ञापन सौंपा। उसने आरोप लगाया कि बुधवार को पुलिस थाना रामसर के हेड कांस्टेबल खुमाराम, कांस्टेबल गणपत सिंह व गेनाराम सुबह गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए उसे थाने ले गए। बाद में वहां पुलिस ने उसको बेरहमी से पीटा। उधर, मामले को लेकर थानाधिकारी नरपत दान से जब पूछा गया तो इस मामले से खुद को अनजान बता रहे हैं। टैंपो पलटने से महिला की मौत बाड़मेर सदर थानांतर्गत गुरुवार को सनावड़ा के निकट टैंपो पलटने से एक महिला की मौत हो गई। उड़ासर निवासी महिला अपने पुत्र व भतीजी के साथ बाछड़ाऊ से सनावड़ा रामदेवजी की जाल के दर्शन के लिए जा रही थी। हादसे में भंवरी देवी पत्नी कांचूराम जाट, अशोक पुत्र कांचूराम उम्र २ वर्ष व १२ वर्षीय बालिका हरखू घायल हो गए। वहीं चालक टैंपो छोड़ भाग गया। आस-पास के लोग तीनों को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय लेकर आ रहे थे कि भंवरी देवी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |