गुरुवार, 3 मई 2012

हाईकोर्ट परिसर में रिटायर कर्मचारी ने किया आत्मदाह का प्रयास



जयपुर। पेंशन के मामले में सुनवाई नहीं होने से परेशान जयपुर नगर निगम के 82 साल के रिटायर कर्मचारी ने गुरुवार को सुबह सवा दस बजे केरोसीन छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। हाईकोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों ने खुद पर केरोसीन डालने वाले रघुनाथ सिंह को पकड़ लिया और उससे माचिस ले ली। बाद में अशोक नगर पुलिस रघुनाथ सिंह को थाने ले गई।
 
क्या हुआ: हाईकोर्ट में लंच के दौरान सुबह 10:30 बजे परिसर के गेट की सीढिय़ों पर एक व्यक्ति केरोसीन लेकर चढ़ा और खुद पर केरोसीन डालने लगा। यह देखकर गेट पर तैनात पुरुष व महिला पुलिसकर्मी उसकी ओर दौड़े और उसके हाथ से माचिस छीन ली। बाद में अशोक नगर पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रघुनाथ सिंह को पकड़कर थाने ले गई।


सीजे को पत्र लिखे लेकिन नहीं हुई सुनवाई: केरोसीन छिड़कने वाले रघुनाथ सिंह ने बताया कि वह नगर निगम से 1987 में रिटायर हुआ था। लेकिन निगम से उसे पत्र 1998 में मिला और उसके बाद ही उसकी पेंशन शुरू हुई। उसने इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी लेकिन मामले की सुनवाई नियमित नहीं हुई। उसने मामले की सुनवाई नियमित होने के लिए 10 व 18 अपै्रल को सीजे को पत्र भी लिखा। उसके मामले की सुनवाई बुधवार को थी लेकिन नंबर नहीं आने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें