ओबामा की पूर्व गर्लफ्रैंड ने खोले अंतरंग राज
वाशिंगटन। कभी बराक ओबामा की मित्र रही एक आस्ट्रेलियाई महिला ने ओबामा से अपने रिश्ते के राज खोले हैं। इस महिला ने न केवल भावी राष्ट्रपति के उत्साह व विश्वास के बारे में बल्कि उनके संतुलित व शांत स्वभाव के बारे में बताया है। तब बराक करीब 20 साल के थे। पत्रिका वेनेटी फेयर ने नई आने वाली किताब "बराक ओबामा" के अंश प्रकाशित किए हैं। इस किताब के लेखक हैं डेविड मरानिस।
कैस समय बिताते थे ओबामा-
समय था 1980 के दशक का और जगह थी न्यूयार्क। जेनेवीव कुक व ओबामा के बीच रोमांस परवान पर था। आस्ट्रेलियाई राजनयिक की बेटी कुक ने याद किया है कि ओबामा कैसे रविवार को समय बिताते थे। ओबामा नीले-सफेद रंग का सारोंग (दक्षिण-पूर्व एशिया में कमर पर पहना जाने वाला वस्त्र) पहने कॉफी पीते, न्यूयार्क टाइम्स क्रॉसवर्ड पजल हल करते तथा बड़े चाव से टयूना सेंडविच बनाते थे। बिल्कुल वैसा जैसा उसके दादा बनाकर देते थे।
किताब में कुक की डायरी से भी युवा ओबामा के बारे में जानकारी ली गई है। डायरी से पता चलता है कि कैसे रोमांस हुआ और फिर खत्म हो गया।
कुक ने अपनी डायरी में लिखा- सेक्सुअल उत्कंठा निश्चित रूप से है लेकिन शेष काफी चुभन भरा है और मैं उसको लेकर असहज महसूस कर रही हूं। उसका उत्साह छल सकता है। मैं उससे बाहर आने का रास्ता तलाश रही हूं। बराक मृदु भाष बोलता है, वह खुले विचारों वाला तथा भरोसेमंद है। वह उतना ही शांत भी है।
वह अभी भी मुझसे प्रेम करता है-
कुक ने 1984 में लिखा-बराक अभी भी मुझसे प्रेम करता है लेकिन उसके भीतर क्या चल रहा है वह पहुंच से बाहर है।
मरानिस ने लिखा है कि कैसे इंडोनेशिया में अपना बचपन बिताने वाला एक गोरी अमरीकी महिला व केन्याई पिता की संतान युवा ओबामा विभिन्न संस्कृतियों और जातीय बंधनों को समझने की कोशिश कर रहा था।
उसने वह भावुक लगाव रोके रखा जो मैं चाहती थी-
यह संबंध खत्म होने के बाद 1985 में कुक ने अपनी डायरी में बराक के साथ रिश्ते को याद करते हुए लिखा है- मुझे लगता है कि ओबामा ने उस भावुक लगाव को रोके रखा जो मैं चाह रही थी।
क्रिसमस पार्टी में मिले थे पहली बार-
कुक की ओबामा से मुलाकात 1983 में न्यूयार्क के ईस्ट विलेज में एक क्रिसमस पार्टी में हुई थी। कुक ने इससे पहले कभी भी इस डायरी के पन्नों को सार्वजनिक नहीं किया।
वाशिंगटन। कभी बराक ओबामा की मित्र रही एक आस्ट्रेलियाई महिला ने ओबामा से अपने रिश्ते के राज खोले हैं। इस महिला ने न केवल भावी राष्ट्रपति के उत्साह व विश्वास के बारे में बल्कि उनके संतुलित व शांत स्वभाव के बारे में बताया है। तब बराक करीब 20 साल के थे। पत्रिका वेनेटी फेयर ने नई आने वाली किताब "बराक ओबामा" के अंश प्रकाशित किए हैं। इस किताब के लेखक हैं डेविड मरानिस।
कैस समय बिताते थे ओबामा-
समय था 1980 के दशक का और जगह थी न्यूयार्क। जेनेवीव कुक व ओबामा के बीच रोमांस परवान पर था। आस्ट्रेलियाई राजनयिक की बेटी कुक ने याद किया है कि ओबामा कैसे रविवार को समय बिताते थे। ओबामा नीले-सफेद रंग का सारोंग (दक्षिण-पूर्व एशिया में कमर पर पहना जाने वाला वस्त्र) पहने कॉफी पीते, न्यूयार्क टाइम्स क्रॉसवर्ड पजल हल करते तथा बड़े चाव से टयूना सेंडविच बनाते थे। बिल्कुल वैसा जैसा उसके दादा बनाकर देते थे।
किताब में कुक की डायरी से भी युवा ओबामा के बारे में जानकारी ली गई है। डायरी से पता चलता है कि कैसे रोमांस हुआ और फिर खत्म हो गया।
कुक ने अपनी डायरी में लिखा- सेक्सुअल उत्कंठा निश्चित रूप से है लेकिन शेष काफी चुभन भरा है और मैं उसको लेकर असहज महसूस कर रही हूं। उसका उत्साह छल सकता है। मैं उससे बाहर आने का रास्ता तलाश रही हूं। बराक मृदु भाष बोलता है, वह खुले विचारों वाला तथा भरोसेमंद है। वह उतना ही शांत भी है।
वह अभी भी मुझसे प्रेम करता है-
कुक ने 1984 में लिखा-बराक अभी भी मुझसे प्रेम करता है लेकिन उसके भीतर क्या चल रहा है वह पहुंच से बाहर है।
मरानिस ने लिखा है कि कैसे इंडोनेशिया में अपना बचपन बिताने वाला एक गोरी अमरीकी महिला व केन्याई पिता की संतान युवा ओबामा विभिन्न संस्कृतियों और जातीय बंधनों को समझने की कोशिश कर रहा था।
उसने वह भावुक लगाव रोके रखा जो मैं चाहती थी-
यह संबंध खत्म होने के बाद 1985 में कुक ने अपनी डायरी में बराक के साथ रिश्ते को याद करते हुए लिखा है- मुझे लगता है कि ओबामा ने उस भावुक लगाव को रोके रखा जो मैं चाह रही थी।
क्रिसमस पार्टी में मिले थे पहली बार-
कुक की ओबामा से मुलाकात 1983 में न्यूयार्क के ईस्ट विलेज में एक क्रिसमस पार्टी में हुई थी। कुक ने इससे पहले कभी भी इस डायरी के पन्नों को सार्वजनिक नहीं किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें