अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
प्रेस समाज की विचारधारा को प्रभावित करती है बारहट
बाड़मेर। थार प्रेस क्लब बाड़मेर के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के के सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक राहुल मनहर्दन बारहठ के मुख्य आतिथ्य, अति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्रसिंह की अध्यक्षता तथा थार प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मसिंह भाटी के विशष्ट आतिथ्य में अभिव्यक्ति की आजादी को दशार्ती स्वतंत्र मीडिया विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कहा कि आजादी की लड़ाई में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मीडिया की स्वतंत्रता के कारण ही आज हम आजाद है। उन्होने कहा कि मीडिया आज सशक्त माध्यम है समय वो नई विचार धारा देने का। राहुल ने कहा कि मीडिया बहुत संवेदनशील होती है अपनी कर्तव्यनिष्ठा और जिम्मेदारी को बखूबी जानती है। प्रेस की आजादी के कई मायने है। उन्होने कहा कि मीडिया इंसान के रोल को नही किन्तु उसकी सोच को जरूर बदलती है। समझ को नई सोच देने के साथ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करती है। उन्होने कहा कि सभ्य समाज में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है बाड़मेर सरहदी जिला है। यहां की मीडिया राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर ना केवल संवेदनशील है बल्कि पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाते है। उन्होने कहा कि मीडिया को चौथा स्तम्भ कहा जाता है जिसका वह हकदार है उन्होने कहा कि मीडिया समाज में घट रही सकारात्मक और नकारात्मक दोनो ही प्रकार की घटनाओं को बिना किसी पक्षपात के जनता के सामने रखती है। इस अवसर पर अति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्रसिंह ने कहा कि प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मीडिया के मौलिक अधिकारों में सुमार है मीडिया के सकारात्मक रूख के साथसाथ उनके सुझावात्मक नजरिए का स्वागत करना चाहिए। उन्होने कहा कि कई देशों मसलन चीन जापान, पाकिस्तान में मीडिया पर सरकार का सीधा नियंत्रण है मगर हमारे देश में आज भी मीडिया को स्वतंत्र अभिव्यक्ति का अधिकार है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार निखिल व्यास ने कहा कि निश्चित रूप से प्रेस पर किसी भी प्रकार का अकुंश या उस पर सरकारी नियत्रंण जनता को गुमराह करता है। पत्रकार अपनी जान जोखिम भी डालकर अपना दायित्व निभाता है। उन्होने कहा कि मीडिया की अपने समाचारों तथा विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी आजादी होनी चाहिए। सेमीनार को सम्बोधित करते हुए अशोक राजपुरोहित ने कहा कि भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अन्तर्गत प्रेस की आजादी की भी व्याख्यायित किया गया है। प्रेस की स्वतंत्रता सविधान के अन्तर्गत दी गई वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में अन्तनिहित है जिसके अनुसार व्यक्ति न केवल अपने विचारों को प्रचारित करने के लिए पूर्ण स्वतंत्र है इसके अलावा वह इन्हे लिखित रूप से प्रकाशित प्रसारित तथा परिचालित करने का अधिकार भी रखता है। सेमीनार को सम्बोधित करते हुए चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि आज हर कोई अपनी बात प्रशासन या सरकार के समक्ष जल्द से जल्द रखना चाहता है उसके लिए मीडिया श्रेष्ठ जरिया है। उन्होने कहा कि प्रशासन को भी मीडिया की नकारात्मक समाचारों को नुकता चीनी करने की बजाए उसे सुझाव के तौर पर लेकर व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि मीडिया को वह तवज्जो नही मिलती जिसकी वो हकदार है। मीडिया सरकारी भौंपू बनने की बजाए आम जनता को आवाज बनती है जो प्रशासन को गवाए नही होती है। ऐसे में मीडिया के स्वतंत्र अभिव्यक्ति व अधिकारों की बात सामने आती है। सेमीनार को सम्बोधित करते हुए थार प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मसिंह भाटी ने कहा कि आमजन मानस को आसपास घटित होने वाली गतिविधियों की तह तक पहुचाना और घटनाओं के प्रत्येक पक्ष को ईमानदारी से प्रदिशर्त करने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि प्रेस की आजादी से ही देश में अभिव्यक्ति की आजादी जैसे महत्वपूर्ण अधिकारों का प्रमाण मिलता है। उन्होने कहा कि मीडिया समाज में सकरात्मक सोच के साथ बदलाव का हामी है। मीडिया का प्रयास है कि समाज को विचारों के माध्यम से सकारात्मक बदलावा लाए जाए समाज को विकास के मार्ग पर लाया जाए। इससे पूर्व सेमीनार के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट अति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेन्द्रसिह व थार प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मसिह भाटी का वरिष्ठ पत्रकार पवन जोशी, शिवप्रकाश सोनी, निखिल व्यास, मुकेश मथराणी, कन्हैयालाल डलोरा ने माल्यार्पण कर स्वगात किया। इस अवसर पर पत्रकार दिनेश बोहरा, सुरेश जाटव, विजय कुमार, प्रहलाद प्रजापत, प्रेमदान चारण, भूपेश आचार्य दुर्ग सिंह राजपुरोहित सहित समस्त पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चन्दनसिंह भाटी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें