शुक्रवार, 4 मई 2012

रातभर सोचती रही, सुबह पति को मारा और पहुंच गई थाने!

बांसवाड़ा.शहर के निकट निचला घंटाला गांव में गुरुवार तड़के एक महिला सविता ने खाट पर सोए अपने पति कचरु चरपोटा की कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी और बाद में खुद कोतवाली जाकर जुर्म कबूल कर लिया। महिला की बातें सुनकर पुलिस हक्की-बक्की रह गई।  
उसे बिठाकर जब पूरी बात सुनी तब मामला पुलिस के समझ में आया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां लाश पड़ी थी। पुलिस ने शव को एमजी अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद शव कचरु के भाई को सौंप दिया। मृतक की मां लीला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि कचरु शराब पीकर सविता से मारपीट करता था। बुधवार रात को भी उसने मसाला पीसने के पत्थर से सविता को मारा था।

गुरुवार सुबह करीब सात बजे कोतवाली में निचला घंटाला निवासी सविता पहुंची और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने कहा कि उसने कुल्हाड़ी से अपने पति को मार दिया है। सुबह-सुबह सविता की बात सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी पहले तो कुछ समझ नहीं पाए। उसे बिठा कर पानी पिलाया और सारी बात बताने को कहा। तब सविता ने बताया कि उसने कुल्हाड़ी से अपनी पति की गर्दन काट दी है।

इस पर पुलिस टीम निचला घंटाला गांव पहुंची, जहां घर के आंगन में खाट पर उसके पति कचरु चरपोटा (28 वर्ष) की लाश पड़ी थी। चारों और खून बिखरा हुआ था। कुल्हाड़ी का वार इतना जबरदस्त था कि गर्दन धड़ से करीब 60 प्रतिशत अलग हो चुकी थी। पुलिस ने शव को एमजी अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद शव कचरु के भाई को सौंप दिया। वहीं हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी मौके पर बरामद कर सविता को भी गिरफ्तार कर लिया।

रातभर सोचती रही और सुबह मार दिया...

पुलिस को मृतक कचरु की मां लीला ने लिखित रिपोर्ट दी है। इसमें कहा है कि वह खुद छोटी उम्र में ही विधवा हो गई थी और कचरु सहित चार बच्चों को उसने ही पाला है। लीला ने बताया कि उसके पुत्र कचरु ने पीपलवा क्षेत्र के कुछ लोगों के संपर्क में रहकर गलत आदतें सीख ली। वह अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता रहता था।

लीला ने बताया कि गत वर्ष कचरु ने तलवार से सविता के पैर काटने की कोशिश भी की थी। वहीं कुछ दिनों पहले कचरु ने लीला के पैर भी काटने का प्रयास किया था। लीला ने बताया कि बुधवार रात को कचरु शराब पीकर घर आया और सविता से खूब झगड़ा किया। तब सविता मसाला पीस रही थी।

कचरु ने मसाला पीसने का पत्थर उसके हाथ से छीन कर सविता के सिर पर दे मारा। सविता को काफी चोट आई। लीला ने पुलिस को बताया कि सविता देर रात तक नहीं सोई थी और रोती रही। कचरु की रोज-रोज की मारपीट से परेशान सविता ने गुरुवार तड़के करीब चार बजे खाट पर सोए कचरु पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसकी गर्दन काट दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें