गुरुवार, 3 मई 2012

तस्वीरों में, सैन्य युद्धाभ्यास शूरवीर के रणक्षेत्र में थल सेनाध्यक्ष

हनुमानगढ़। थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को राजस्थान के मरुस्थल में जाकर सैन्य युद्धाभ्यास शूरवीर का अवलोकन किया। यहां लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण (कमांडर इन चीफ, सप्तशक्ति कमांड) ने सेनाध्यक्ष की अगवानी की।
तस्वीरों में, सैन्य युद्धाभ्यास शूरवीर के रणक्षेत्र में थल सेनाध्यक्ष

जनरल वीके सिंह ने युद्धाभ्यास में सम्मिलित मैकेनाइज्ड प्रिडोमिनेन्ट बैटल मैन्योवर्स के अन्तर्गत टी-90 टैंक, इन्फैन्ट्री युद्धक वाहन, लम्बी दूरी की मारक क्षमता वाली आर्टिलरी गन, वायु रक्षा अस्त्र-शस्त्र प्रणाली, इलेक्ट्रानिक युद्ध नीति प्रणाली और चौकसी उपस्कर का जायजा लिया।
तस्वीरों में, सैन्य युद्धाभ्यास शूरवीर के रणक्षेत्र में थल सेनाध्यक्ष  तस्वीरों में, सैन्य युद्धाभ्यास शूरवीर के रणक्षेत्र में थल सेनाध्यक्ष 
इसके अलावा सेनाध्यक्ष ने वायु सेना के फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई 30, जगुआर, मिग्स के साथ-साथ आक्रामक हैलीकॉप्टर एमआई 25, एमआई 17 और मानवरहित वायु वाहनों का भी जायजा लिया।
थलसेनाध्यक्ष जनरल सिंह ने सप्त शक्ति कमाण्ड, दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा नई युद्ध पद्धतियों के क्रियान्वयन का अवलोकन किया और फार्मेशन द्वारा युद्ध नीति में दक्षता हासिल करने के प्रयासों की सराहना की।
युद्धाभ्यास क्षेत्र में लेफ्टिनेंट जनरल अशोक सिंह (जनरल अफसर कमांडिंग 1 कोर) ने थलसेनाध्यक्ष को 01 मार्च 2012 से चलाए जा रहे शूरवीर युद्धाभ्यास के आयोजन और विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें