शुक्रवार, 4 मई 2012

अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 


बाड़मेर   खनिज विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच खातेदारों को आरोपी बनाया है। इस संबंध में विभाग की ओर से बायतु थाने में दो एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जिप्सम के अवैध खनन के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। अगर अधिकारियों की मानें तो अवैध खनन में शामिल इन खातेदारों की खातेदारी भी निरस्त हो सकती है।

अभियान के तहत कार्रवाई

विभागीय सूत्रों के अनुसार खनिज विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। विभागीय टीम ने गुरुवार तड़के कवास सहित आसपास के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छीतर का पार से आगे हुडों की ढाणी गांव में खातेदारी जमीन पर अवैध खनन होना पाया गया।

इनके खिलाफ कार्रवाई

खनिज विभाग की ओर से जिप्सम का अवैध खनन करने पर खातेदार मंगनाराम पुत्र लिखमाराम, मांगाराम पुत्र उगराराम, रेखाराम पुत्र उगराराम, भंवराराम पुत्र मंगनाराम और दल्लाराम पुत्र चिमाराम सभी निवासी हुडों की ढाणी के खिलाफ बायतु थाने में दो एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

छिन सकती है जमीन

अवैध खनन को रोकने के लिए सरकारी की ओर से कड़े नियम बनाए गए हैं। जहां वाहनों में अवैध खनन कर खनिज परिवहन पर बड़ी जुर्माना राशि का प्रावधान किया गया है वहीं खातेदारों के अवैध खनन में शामिल होने पर खातेदारी निरस्त करने तक के नियम बनाए गए हैं।




जिप्सम के अवैध खनन पर पांच खातेदारों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज, खातेदारी हो सकती है निरस्त



एफआईआर दर्ज कराई है
॥ अवैध खनन के मामले में हुडों की ढाणी के पांच खातेदारों के खिलाफ बायतु थाने में दो एफआईआर दर्ज कराई गई है। खातेदारी निरस्त करने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।
पूरणमल सिंघाडिय़ा,
सहायक खनि अभियंता, बाड़मेर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें