गुरुवार, 3 मई 2012

विस्की की एक बोतल 35 लाख रुपये में नीलाम

लंदन ।। एक पुरानी कहावत है - नई बोतल पुरानी शराब।पर पुरानी शराब इतनी महंगी कि कीमत सुनकर ही सुरूरचढ़ जाए। लंदन में 55 साल पुरानी एक दुर्लभग्लैनफिडिएच सिंगल माल्ट विस्की की रेकॉर्ड 42,000 पाउंड( करीब 35 लाख रुपये ) में नीलामी की गई है। नीलामी मेंमिली रकम से उत्तराखंड में मानसिक और शारीरिक रूप सेअक्षम बच्चों के लिए एक स्कूल बनाने में मदद मिलेगी।  
विस्की की यह बोतल सबसे ऊंची बोली लगाने वाले वर्ल्डड्यूटी फ्री ग्रुप ( डब्ल्यूडीएफजी ) को बेची गई। इस बोतल केलिए मिनिमम प्राइस 40,000 पाउंड रखा गया था। नीलामीसे जुटाई गई रकम चैरिटी ऑर्गनाइजेशन लोटस फ्लावरट्रस्ट को दे दी गई है। यह ऑर्गनाइजेशन राजस्थान , असम ,लद्दाख और उत्तराखंड में 20 साल से ज्यादा समय से कईप्रोजेक्टों पर काम करता रहा है। नीलाम की गई इस दुर्लभविस्की का नाम ग्लैनफिडिएच डिस्टिलरी के संस्थापक विलियम ग्रांट की पोती जेनेट शीड राबर्ट्स के नाम पर रखागया था। लोटस फ्लावर ट्रस्ट के फाउंडर जॉन हंट ने बताया कि हमारे लिए जिस तरह से दानशीलता दिखाई गई ,उससे हम बेहद उत्साहित हैं। हमें अब फंड जुटाने की जरूरत है जिससे हम इन वंचित परंतु प्यारे बच्चों के लिए एकऐसा घर बना सकें जो स्कूल से मेल खाए। उन्होंने आगे बताया कि भारत में काम करके हम बेहद खुश हैं। पिछलेतीन साल में हमने आठ प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। हम सिर्फ स्कूल बिल्डिंगों और घरों को बनाने के लिए फंड जुटाते हैं ,उन्हें चलाने का काम हम नहीं करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें