आठों ब्लॉक सीएमओ को नोटिस
परिवार कल्याण लक्ष्यों को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सख्त चेतावनी
बाडमेर। राश्ट्रीय कार्यक्रम परिवार कल्याण के लक्ष्यों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के जरिए चेतावनी दी गई है कि यदि भाीघ्र ही लक्ष्यों के प्रति गंभीरता नहीं बरती गई और स्पश्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया तो अनु शासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं नसबंदी शिविरों को निरस्त करने और कम नसबंदी केस लाने के मामले में भी अनेक चिकित्सा अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह की ओर से भी नोटिस जारी किए गए हैं।
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई के अनुसार बाडमेर, बालोतरा, सिवाणा, सिणधरी, चौहटन, शिव, धोरीमन्ना एवं बायतु बीसीएमओ को नोटिस थमाए गए हैं। विभागीय लक्ष्यों के तहत फरवरी 2012 तक नसबंदी लक्ष्यों की 91 प्रतिशत उपलब्धि अपेक्षित थी, लेकिन किसी भी खण्ड द्वारा उक्त उपलब्धि अर्जित नहीं की गई बल्कि इससे काफी कम रही। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने नोटिस के तहत कहा है कि उक्त आंकड़ों से स्पश्ट होता है कि किसी भी खण्ड में नियमित मॉनिटरिंग नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी अनेक बार बैठकों एवं पत्राचार द्वारा आगाह किया गया था, लेकिन अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। इसलिए आखिरकार सभी बीसीएमओ को चेताया गया है कि राश्ट्रीय कार्यक्रम के कि्रयान्वयन में उदासीनता बरतने का दोशी मानते हुए क्यों न आपके खिलाफ अनुासनात्मक कार्रवाई की जाए। इस संबंध में भाीघ्रातिीघ्र स्पश्टीकरण मांगा गया है और स्पश्टीकरण नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।
क्यों हुए नसबंदी शिविर निरस्त ?
पूर्व निर्धारित नसबंदी शिविरों के नसबंदी केस नहीं आने पर गत दिनों कई शिविर निरस्त हुए, जिस पर संबंधित बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारी से स्पिश्टकरण मांगा गया है। नोटिस जारी करते हुए संबंधित को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। परिवार कल्याण के उम्मेदसिंह जाखड़ ने बताया कि खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिणधरी, सिवाणा, बालोतरा एवं बाडमेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपदरा एवं कल्याणपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होडू, मोकलसर, असाड़ा एवं भूणिया के चिकित्सा प्रभारी को नोटिस दिया गया है। इसी तरह नसबंदी शिविर के दिन कम केस होने पर भी स्पिश्टकरण मांगा गया है। अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने बीसीएमओ सिवाणा, बाडमेर एवं बालोतरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़ीन, पादरू व नवातला के चिकित्सा प्रभारी को नोटिस जारी किया है।
आयुश चिकित्सकों व कम्पाउंडरों को नोटिस
नसबंदी लक्ष्यों में वांछित कार्य नहीं करने और लापरवाही बरतने पर 12 आयुश चिकित्सकों व दो कम्पाउंडरों पर भी नोटिस की गाज गिरी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन की ओर से जिले के 12 आयुश चिकित्सकों व दो कम्पाउंडरों को स्पिश्टकरण नोटिस जारी किया गया है। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि आयुश की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने पर सामने आया कि फरवरी 2012 तक नसबंदी केस लक्ष्य अनुरूप नहीं करवाए गए। कुछ आयुश चिकित्सक एवं कम्पाउंडर ऐसे भी हैं, जिन्होंने माह में एक भी केस नहीं करवाया, जिस कारण संबंधित को नोटिस दिया गया है।