सांस्कृतिक कार्यक्रम से मेेले में बढ़ी रौनक
श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा चैत्री पशु मेले में आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं
बालोतरा श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा चैत्री मेला अब पूरी रंगत में नजर आने लगा है। दिनभर पशुपालकों की ओर से खरीद-फरोख्त का दौर चलता है तो शाम को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पशुपालकों की दिनभर की थकान मिटा देते हैं। इसके अलावा दिन में अलग-अलग विभागों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। मेलाधिकारी के अनुसार सोमवार को भी मेले में पशुओं की आवक जारी रही।
विचार गोष्ठी का आयोजन
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रसार निदेशालय बाड़मेर व जोधपुर इकाइयों की ओर से मल्लीनाथ पशु मेले में प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजित विचार गोष्ठी में मेला अधिकारी बीआर जेदिया ने पशुपालकों को बताया कि आज के समय में उन्नत नस्ल के पशु रखने से पशुपालकों को आर्थिक फायदा ज्यादा होगा। डॉ. नारायणसिंह ने बताया कि पशुओं को निरोगी रखने के लिए समय पर नियमित टीकाकरण के साथ-साथ पौष्टिक आहार खिलाने की आवश्यकता है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, मनरेगा, मेरा आवास योजना, पेयजल सहित जनहित में चल रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर निदेशालयों की इकाइयों की ओर से कलेक्टर व पचपदरा विधायक को केंद्रीय योजनाओं की प्रचार सामग्री दी गई।
पशुपालकों ने जीते इनाम
मेले में विभाग की ओर से जारी सरकारी योजनाओं पर आधारित मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें पशुपालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रश्नों का सही जबाव देने वाले पशुपालकों को मेला अधिकारी की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर तिलवाड़ा सरपंच अन्नपूर्णा, पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल, जब्बरसिंह, चैनसिंह भाटी, माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार, नेमीचंद मीणा, संपतराज व कन्हैयालाल सहित सैकड़ों पशुपालक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें