दो मकानों से लाखों के गहने व नगदी चोरी
मोहनगढ़ में गत माह भी हुई चोरी की बड़ी वारदातें
चोरों के हौसले बुलंद ग्रामीण भयभीत
मोहनगढ़कुछ दिन पूर्व कस्बे में एक साथ सात दुकानों में चोरी का राज अभी खुला ही नहीं था कि बुधवार की रात्रि में कस्बे में दो मकानों में चोरों ने हाथ साफ कर लाखों के सोने व चांदी के गहने व नगद रुपए पार कर लिए। दोनों मकानों की बीच की दूरी महज 100 मीटर है। प्रथम दृष्टया एक गिरोह द्वारा दोनों वारदातों को अंजाम देना सामने आ रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 16 फरवरी की रात्रि में कस्बे में सात दुकानों में चोरों ने लाखों का सामान पार किया था। उस वारदात का अभी खुलासा भी नहीं हो पाया है। कस्बे में दिन भर चर्चाओं का बाजार गरम रहा और किसी बड़े चोर गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।
सुथारों की वास में रहने वाले रामूराम पुत्र सोना राम ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि बुधवार की रात्रि में तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह अपने पुराने घर चला गया था। रात्रि में उसकी पुत्रवधु अकेली थी, इसलिए वह भी सामने ही बने दूसरे पुत्र के मकान में सोने चली गई। सुबह जब वह उठकर वापिस घर आई तो घर में कमरे का ताला टूटा हुआ था। इसकी पुलिस को सूचना दी गई।
वहीं रामूराम के मकान से महज 100 मीटर दूरी पर मेघवालों के वास में रहने वाले अमृताराम पुत्र सुरजाराम ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह अपने खेत में रहता है। गुरुवार को अपने पुत्र का इलाज करवाने के लिए अस्पताल आया था। इलाज के बाद गांव में बने घर गया तो वहां मकान के ताले टूटे हुए थे।
यह सामान हुआ पार
रामूराम के मकान की तलाशी लेने पर वहां से 11 हजार रुपए नगद, 30 तोले की चांदी की चैन, सोने का एक तिनका, सोने की बोर, सोने का मंगलसूत्र, 30 तोले का चांदी का कंदोरा, 3 जोड़ी चांदी की पायलें, दो जोड़ी सोने के लोंग, एक चांदी का छल्ला तथा अन्य घरेलू सामान गायब मिला। वहीं अमृताराम के मकान से 72 हजार रुपए नगद, सोने का टिकड़ा, सोने का टोपस, सोने की बाली, सोने के लोंग, छह तोले का चांदी का गजरा, 30 तोले की चांदी की चैन, 15 तोले का चांदी का हार तथा 20 तोला चांदी के अन्य गहने चोरी हो गए।
मोहनगढ़कुछ दिन पूर्व कस्बे में एक साथ सात दुकानों में चोरी का राज अभी खुला ही नहीं था कि बुधवार की रात्रि में कस्बे में दो मकानों में चोरों ने हाथ साफ कर लाखों के सोने व चांदी के गहने व नगद रुपए पार कर लिए। दोनों मकानों की बीच की दूरी महज 100 मीटर है। प्रथम दृष्टया एक गिरोह द्वारा दोनों वारदातों को अंजाम देना सामने आ रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 16 फरवरी की रात्रि में कस्बे में सात दुकानों में चोरों ने लाखों का सामान पार किया था। उस वारदात का अभी खुलासा भी नहीं हो पाया है। कस्बे में दिन भर चर्चाओं का बाजार गरम रहा और किसी बड़े चोर गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।
सुथारों की वास में रहने वाले रामूराम पुत्र सोना राम ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि बुधवार की रात्रि में तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह अपने पुराने घर चला गया था। रात्रि में उसकी पुत्रवधु अकेली थी, इसलिए वह भी सामने ही बने दूसरे पुत्र के मकान में सोने चली गई। सुबह जब वह उठकर वापिस घर आई तो घर में कमरे का ताला टूटा हुआ था। इसकी पुलिस को सूचना दी गई।
वहीं रामूराम के मकान से महज 100 मीटर दूरी पर मेघवालों के वास में रहने वाले अमृताराम पुत्र सुरजाराम ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह अपने खेत में रहता है। गुरुवार को अपने पुत्र का इलाज करवाने के लिए अस्पताल आया था। इलाज के बाद गांव में बने घर गया तो वहां मकान के ताले टूटे हुए थे।
यह सामान हुआ पार
रामूराम के मकान की तलाशी लेने पर वहां से 11 हजार रुपए नगद, 30 तोले की चांदी की चैन, सोने का एक तिनका, सोने की बोर, सोने का मंगलसूत्र, 30 तोले का चांदी का कंदोरा, 3 जोड़ी चांदी की पायलें, दो जोड़ी सोने के लोंग, एक चांदी का छल्ला तथा अन्य घरेलू सामान गायब मिला। वहीं अमृताराम के मकान से 72 हजार रुपए नगद, सोने का टिकड़ा, सोने का टोपस, सोने की बाली, सोने के लोंग, छह तोले का चांदी का गजरा, 30 तोले की चांदी की चैन, 15 तोले का चांदी का हार तथा 20 तोला चांदी के अन्य गहने चोरी हो गए।
थाने का घेराव कर लगाया जाम
गड़सीसर चौराहा पर हुई मारपीट के बाद बड़ी संख्या में एकत्र हुए युवकों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन
जैसलमेर गड़सीसर चौराहा पर गुरुवार शाम युवकों के साथ मारपीट करने के विरोध में गुस्साए लोगों ने शाम को पुलिस थाने के आगे घेराव कर करीब दो घंटे तक सड़क पर जाम लगाया। गुस्साई भीड़ ने थाने के आगे आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बड़ी तादाद में जुटे लोगों ने काफी देर तक प्रदर्शन कर आरोपियों को पकडऩे की मांग की। इस दौरान युवकों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया तथा टायर भी जलाए।
तीन घंटे तक किया थाने का घेराव: गड़सीसर चौराहे पर मारपीट के बाद आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर गुस्साई भीड़ ने करीब तीन घंटे तक थाने के आगे कुछ युवकों ने सड़क पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा समझाईश करने के बाद जाम खोला गया। एकत्र भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की तथा आरोपियों को पकडऩे की मांग की । शेष त्नपेज १५
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर, यूआईटी चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर, मानसिंह देवड़ा, छोटू सिंह देवड़ा, भगतसिंह सहित अन्य लोगों ने जाम खोलने के लिए समझाईश की। देर रात तक थाने के आगे विवाद चलता रहा तथा लोग डटे रहे।
यह है मामला: पुलिस थाने में महेन्द्र सिंह पुत्र सुजानसिंह निवासी अमरसागर ने रिर्पोट पेश कर बताया कि गुरुवार को करीब साढ़े पांच बजे वह नीरज बस स्टैंड गड़सीसर चौराहे की तरफ जा रहा था। उसी समय स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार कल्याणसिंह पुत्र गोरधन सिंह रावलोत निवासी पिथला, सहित चार पांच हथियार के साथ खड़े थे। कल्याणसिंह ने उसे रोक कर उससे बात की तथा थोड़ी देर में कहासुनी हो गई। जिस पर कल्याणसिंह ने राजपूत हॉस्टल से चालीस से ज्यादा युवकों को बुलाया सभी युवक लाठियों से लेस थे। उन्होंने आते ही महेन्द्र सिंह के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। मारपीट के दौरान कल्याणसिंह ने मेरे गले की दो तोले सोने की चैन, व हाथ की अंगूठी छीन ली। रिर्पोट में बताया कि पास से गुजर रहे प्रेमसिंह भाटी तालरिया पाड़ा बीच बचाव के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद युवकों ने प्रेमसिंह व मेरी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां घबरा कर वह होटल राईका पैलेस में छुप गया तो कल्याणसिंह ने वहां आकर भी मारपीट की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें