कलेक्टर ने माना, नहीं है शहर में सफाई व्यवस्था
लोग बोले नहीं आते सफाई कर्मचारी
बाड़मेरशहर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था की शिकायतों को लेकर सोमवार दोपहर कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिटी विजिट पर निकली। जहां कलेक्टर ने शहर के गली मोहल्लों की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को देख जिम्मेदारों से सवाल करते हुए कहा, ऐसे रखते हो शहर को क्लीन। डॉ. प्रधान ने मौके पर उपस्थित पालिका अधिकारियों को शीघ्र ही व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए कार्य में कोताही बरतने वालों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। विजिट पर आई कलेक्टर को मोहल्ले वालों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सफाई कर्मचारी आते ही नहीं है,मजबूरन हमें खुद को ही सफाई करनी पड़ती है। इसके अलावा डीएम ने सड़क निर्माण व आरयूआईडीपी के कार्यों का भी निरीक्षण किया। 55कलेक्टर रॉय कॉलोनी पांच बत्ती चौराहे पर रुकी, जहां सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद तन सिंह सर्किल के पास लगे गंदगी के ढेर व अटी नालियों को देख पालिका अधिकारियों को फटकारा। वैणासर नाडी के पास फैली निर्माण सामग्री को देख उसे हटाने के निर्देश दिए। रातानाडा मंदिर के पास आरयूआईडीपी की ओर से चल रहे बड़े जलाशय के निर्माण कार्य को देखा। जब कलेक्टर स्टेशन रोड पहुंची तो मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से खड़े वाहनों व हाथ ठेलों को देख पालिका के अधिकारियों व ट्रैफिक पुलिस से कहा कि आपको कितनी बार कहा,सुधार के प्रयास क्यों नहीं करते। इसके बाद कलेक्टर ने ओवरब्रिज निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए कार्य की प्रगति को देखा। यहां से कलेक्टर गडरारोड, जोगियों की दड़ी, दूध डेयरी में निर्माणाधीन आरयूआईडीपी के जलाशयों का निरीक्षण करते हुए कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। भ्रमण के दौरान पालिका अध्यक्ष उषा जैन, पालिका आयुक्त हरिसिंह यादव व आरयूआईडीपी के अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें