शहर जैसलमेर में मारपीट के मामलो में शरीक आरोपी
पुलिस की गिरफ्त
बाद अनुसंधान पेश अभियुक्त न्यायिक हिरासत में
जैसलमेर शहरमें मारपीट के मामलो में शरीक आरोपी पुलिस की गिरफ्त
बाद अनुसंधान पेश अभियुक्त न्यायिक हिरासत में जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि
ज्ञातव्य रहे कि दिनांक 17.3.12 को प्रार्थी श्री शिव सिंह पुत्र श्री अमृत सिंह हजुरी नि0 तालरिया पाडा जैसलमेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह व उसका लडका तथा अन्य स्टाफ शिव रोड स्थित अपनी दुकान पर कार्य कर रहे थे। तभी पीरू सिंह वगैरा करीब 150 व्यक्ति एक राय होकर हाथो मे लाठिया वगैरा लेकर दुकान मे प्रवेश हुए तथा उसके, उसके पुत्र व स्टाफ के साथ मारपीट की व दुकान मे तोड फोड कर करीब पचास हजार का नुकसान किया व गल्ला तोड कर तीस हजार रूपये चुराकर ले गये। उक्त घटना के सिलसिले मे थाना हाजा पर मु0न0 98 दिनाक 17.03.12 धारा 143,452,323,427,379 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान श्री सुनील कुमार पंवार आरपीएस प्रोब0 द्वारा प्रारम्भ किया गया।
उक्त घटना व अन्य शहर जैसलमेर मे हुई मारपीट की घटनाओ को पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा गम्भीरता से लेते हुए, उक्त घटनाओं में शरीक मुलजिमो की शीघ्र गिरफतारी हेतु गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, बंशीलाल वृताधिकारी वृत जेैसलमेर, सुनील कुमार आरपीएस प्रोबे0 एवं श्री वीरेन्द्र सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर को कठोर निर्देश दिये जाकर अलगअलग टीमो का गठन किया गया। उक्त टीमो द्वारा जिले के विभिन्न स्थानो पर तलाश एवं दबीश दी गई । उक्त टीमो के लगातार प्रयासरत रहने पर तथा दबीशो को जारी रखने से उक्त नामजद अभियुक्तो में 1. पीरूसिंह उर्फ प्रियरंजनसिंह पुत्र श्री बलवीरसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल पैशा अध्ययन नि0 बड़ोड़ा गांव हाल इन्द्रा कोलोनी जैसलमेर 2. विक्रमसिंह पुत्र श्री गुलाबसिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल नि0 पिथला पुलिस थाना जैसलमेर 3. स्वरूपसिंह पुत्र श्री हिंगोलसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल नि0 पोछीना पुलिस थाना झिझनियाली हाल पुलिस लाईन कच्ची बस्ती जैसलमेर को आज दिनांक 20.03.12 को दस्तयाब कर सुनील कुमार आरपीएस प्रोबे0 एवं वीरेन्द्र सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना जेसलमेर मय जाब्ता द्वारा उक्त प्रकरण मे गिरफतार कर बाद अनुसंधान न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
शांति भंग के आरोप में 01 व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु लूणाराम पुत्र सूरताराम सुथार उम्र 43 वर्ष निवासी मोहनग को श्री बाबूसिंह हैडकानि.90 पुलिस थाना मोहनग मय जाब्ता के द्वारा शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें