शनिवार, 14 जनवरी 2012

ठंड में पुरुष कर लें ये प्रयोग, ताकत के लिए और कुछ भी खाने की जरुरत नहीं रहेगी


आयुर्वेद में ठंड को खाने-पीने और सेहत बनाने के लिए सबसे बढिय़ा मौसम माना गया है। कहा जाता है कि सर्दियों के मौसम में सेवन की गई चीजों का प्रभाव शरीर पर सालभर रहता है। इसीलिए ठंड में सेहत बनाने के लिए लोग कई तरह की चीजों का सेवन करते हैं। 
पुरुषों को तो आयुर्वेद में विशेषकर नपुंसकता दूर कर ठंड में ताकत देने वाली चीजों को प्रयोग करने को कहा गया है। आज हम बताने जा रहे हैं आपको एक ऐसा आयुर्वेदिक योग, जिसका प्रयोग करने के बाद पुरुषों को सालभर किसी भी तरह की ताकत बढ़ाने वाली दवाई या किसी अन्य चीज के इस्तेमाल की जरुरत नहीं होगी।

सामग्री - असगंध, सफेद मूसली, काली मूसली, कौंच के बीज, शतावर, ताल मखाना, बीजबंद, जायफल, जावित्री, ईसबगोल, नागकेशर, सोंठ, गोल मिर्च, लौंग, पीपर कमलगट्टे की गिरी, छुहारे, मुनक्का, चिरोंजी सब 50-50 ग्राम, मिश्री सवा दो किलो, घी 400 ग्राम।

बनाने की विधि- मिश्री और घी को छोड़कर शेष सारी औषधियों को अलग-अलग कूटपीस कर कपड़े से छान लें। सबको मिलाकर घी में भून लें।अब मिश्री की पतली चाशनी बनाकर उतार लें और सारी दवा इसमें डालकर अच्छी तरह मिलाकर उपर सोने व चांदी का वर्क मिला दें।

सेवन विधि - 10 से 20 ग्राम इस योग को चाटकर उपर से एक गिलास गरमागरम दूध पी जाएं।

लाभ -सर्दियों में कुछ दिन इसका लगातार सेवन करते रहने से नपुंसकता दूर होती है। वीर्य गाढ़ा और पुष्ट होता है। शरीर बलवान बन जाता है।इसके अलावा पेशाब में जलन, पथरी और वात रोग भी इसके लगातार सेवन से मिट जाते हैं
 

संक्रांति पर यह सूर्य मंत्र बोल करें स्नान..खूब होगी तरक्की

हिन्दू धर्म परंपराओं में सूर्यदेव की उपासना का यश, प्रसिद्धि, सौंदर्य और निरोगी जीवन की कामना पूरी करने के लिए विशेष महत्व है। खासतौर पर शास्त्रों में सूर्य उपासना की विशेष घडिय़ों रविवार, सप्तमी या मकर संक्रांति के दुर्लभ पुण्य योग में यहां बताए जा रहे विशेष मंत्र का ध्यान स्नान, सूर्योदय होने पर अर्घ्य देकर या नवग्रह मंदिर में सूर्य पूजा के दौरान करना तरक्की और समृद्धि की हर चाहत को पूरा करने वाला माना गया है -  
- सूर्य देव की गंध, अक्षत, फूल और तिल-गुड़ का नैवेद्य अर्पित कर सफलता की कामना से बोलें व सूर्य आरती करें -

ॐ नमो भगवते श्री सूर्यायाक्षितेजसे नम:।

ॐ खेचराय नम:। ॐ महासेनाय नम:।

ॐ तमसे नम:। ॐ रजसे नम:। ॐ सत्वाय नम:।

ॐ असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतं गमय।

हंसो भगवाञ्छुचिरूप: अप्रतिरूप:।

विश्वरूपं घृणिनं जातवेदसं हिरण्मयं ज्योतीरूपं तपन्तम्।

सहस्त्ररश्मि: शतधा वर्तमान: पुर: प्रजानामुदत्येष सूर्य:।

ॐ नमो भगवते श्रीसूर्यायादित्याक्षितेजसे हो वाहिनि वाहिनि स्वाहेति।

राजस्थान के लोक देवता वीर पाबूजी


फेरां सुणी पुकार जद, धाडी धन ले जाय |आधा फेरा इण धरा , आधा सुरगां खाय || उस वीर ने फेरे लेते हुए ही सुना कि दस्यु एक अबला का पशुधन बलात हरण कर ले जा रहे है | यह सुनते ही वह आधे फेरों के बीच ही उठ खड़ा हुआ और तथा पशुधन की रक्षा करते हुए वीर-गति को प्राप्त हुआ | यों उस वीर ने आधे फेरे यहाँ व शेष स्वर्ग में पूरे किये |सन्दर्भ कथा -पाबूजी राठौड़ चारण जाति की एक वृद्ध औरत से 'केसर कालवी' नामक घोड़ी इस शर्त पर ले आये थे कि जब भी उस वृद्धा पर संकट आएगा वे सब कुछ छोड़कर उसकी रक्षा करने के लिए आयेंगे | चारणी ने पाबूजी को बताया कि जब भी मुझपर व मेरे पशुधन पर संकट आएगा तभी यह घोड़ी हिन् हिनाएगी | इसके हिन् हिनाते ही आप मेरे ऊपर संकट समझकर मेरी रक्षा के लिए आ जाना |चारणी को उसकी रक्षा का वचन देने के बाद एक दिन पाबूजी अमरकोट के सोढा राणा सूरजमल के यहाँ ठहरे हुए थे | सोढ़ी राजकुमारी ने जब उस बांके वीर पाबूजी को देखा तो उसके मन में उनसे शादी करने की इच्छा उत्पन्न हुई तथा अपनी सहेलियों के माध्यम से उसने यह प्रस्ताव अपनी माँ के समक्ष रखा | पाबूजी के समक्ष जब यह प्रस्ताव रखा गया तो उन्होंने राजकुमारी को जबाब भेजा कि 'मेरा सिर तो बिका हुआ है ,विधवा बनना है तो विवाह करना | 'लेकिन उस वीर ललना का प्रत्युतर था 'जिसके शरीर पर रहने वाला सिर उसका खुद का नहीं ,वह अमर है | उसकी पत्नी को विधवा नहीं बनना पड़ता | विधवा तो उसको बनना पड़ता है जो पति का साथ छोड़ देती है |' और शादी तय हो गई | किन्तु जिस समय पाबूजी ने तीसरा फेरा लिया ,ठीक उसी समय केसर कालवी घोड़ी हिन् हिना उठी | चारणी पर संकट आ गया था | चारणी ने जींदराव खिंची को केसर कालवी घोड़ी देने से मना कर दिया था ,इसी नाराजगी के कारण आज मौका देखकर उसने चारणी की गायों को घेर लिया था |संकट के संकेत (घोड़ी की हिन्-हिनाहट)को सुनते ही वीर पाबूजी विवाह के फेरों को बीच में ही छोड़कर गठ्जोड़े को काट कर चारणी को दिए वचन की रक्षा के लिए चारणी के संकट को दूर-दूर करने चल पड़े | ब्राह्मण कहता ही रह गया कि अभी तीन ही फेरे हुए चौथा बाकी है ,पर कर्तव्य मार्ग के उस बटोही को तो केवल कर्तव्य की पुकार सुनाई दे रही थी | जिसे सुनकर वह चल दिया; सुहागरात की इंद्र धनुषीय शय्या के लोभ को ठोकर मार कर,रंगारंग के मादक अवसर पर निमंत्रण भरे इशारों की उपेक्षा कर,कंकंण डोरों को बिना खोले ही |और वह चला गया -क्रोधित नारद की वीणा के तार की तरह झनझनाता हुआ,भागीरथ के हठ की तरह बल खाता हुआ,उत्तेजित भीष्म की प्रतिज्ञा के समान कठोर होकर केसर कालवी घोड़ी पर सवार होकर वह जिंदराव खिंची से जा भिड़ा,गायें छुडवाकर अपने वचन का पालन किया किन्तु वीर-गति को प्राप्त हुआ |इधर सोढ़ी राजकुमारी भी हाथ में नारियल लेकर अपने स्वर्गस्थ पति के साथ शेष फेरे पूरे करने के लिए अग्नि स्नान करके स्वर्ग पलायन कर गई | इण ओसर परणी नहीं , अजको जुंझ्यो आय |सखी सजावो साज सह, सुरगां परणू जाय || शत्रु जूझने के लिए चढ़ आया | अत: इस अवसर तो विवाह सम्पूर्ण नहीं हो सका | हे सखी ! तुम सती होने का सब साज सजाओ ताकि मैं स्वर्ग में जाकर अपने पति का वरण कर लूँ

saaabhar... http://www.gyandarpan.com/2010/09/blog-post_25.html 
.

शुक्रवार, 13 जनवरी 2012

दुनिया की सबसे अद्भुत महिला

आईटीवी वन चैनल के 'दिस मॉर्निंग' शो में दिए इंटरव्यू में एक महिला ने इस बात का खुलासा किया है कि वह दो क्रियाशील जननांगों के साथ पैदा हुई थी। चिक्तिसा जगत में इस तरह का मामला लाखों में एक बार ही सामने आता है।
 

डॉक्टरों के अनुसार यह शारीरिक स्थिति तब पैदा होती है, जब यूट्रस सही तरह से विकसित नहीं हो पाता और योनि में मांस की एक झिल्ली बन जाती है, जिससे वो दो भागों में बंट जाती है।


अपनी हैरतअंगेज स्थिति के बारे में हेज़ल ने बताया कि इसके चलते उनकी वर्जिनिटी दो बार भंग हुई।


बकौल आईटीवी वन चैनल, हेज़ल ने बताया कि उन्हें अपनी दो योनि होने की बात तब पता चली जब 14 वर्ष की उम्र में उनकी महावारी शुरू हुई।


साथ ही अपनी स्थिति के बारे में खुश होते हुए हेज़ल कहती हैं कि उन्हें दो योनि होने की काफी खुशी है।

इस 'लेडी दबंग' से खौफ खाते हैं अपराधी, जानते हैं क्यों?



पटना। बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन में महिलाओं को काफी तवज्जो मिल रही है। पंचायत चुनावों में जहां बिहार में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। वहीं अब महिला पदाधिकारियों को भी भरपूर जिम्मेदारी दी जा रही है।

 
ऐसी ही एक महिला पदाधिकारी किम हैं। किम 2008 बैच की आईपीएस हैं, लेकिन उनकी जिम्मेदारी इतनी ज्यादा है कि आप भी कहेंगे कि सच में बिहार विकास की ओर अग्रसर है, और उसमें महिलाओं की काफी भागीदारी है। पटना पूर्वी की एसपी रही किम फिलहाल तीन जिम्मेदारियां एक साथ संभाल रही हैं। जी हां, आपने सही समझा। किम पटना पूर्वी की एसपी हैं। इसके अलावा वे पटना सीटी और ट्रैफिक विभाग के एसपी का दायित्व भी संभाल रही हैं। उल्लेखनीय है कि यह पहली बार है जब किसी महिला आईपीएस के हाथों में पटना सिटी की कमान सौंपी गयी है। किम इसे बखूबी निभा भी रही हैं। यूं कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस लेडी दबंग से खौफ खाते हैं अपराधी।


ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने पिछले साल पटना में तीन आईपीएस को नियुक्त करने का निर्णय लिया था जिसमें किम (पटना पूर्वी), शिवदीप लांडे (पटना सीटी) औऱ उपेंद्र कुमार सिंह (ट्रैफिक एसपी) को नियुक्त किया गया था। पिछले माह लांडे का तबादला अररिया किए जाने के बाद सीटी एसपी का अतिरिक्त प्रभार किम को दे दिया गया था। तत्पश्चात जमुई में नक्सलियों द्वारा सात लोगों की हत्या किये जाने के बाद वहां के एसपी को हटा ट्रैफिक विभाग के एसपी उपेंद्र को जमुई भेज दिया गया। इसके बाद विभाग ने ट्रैफिक एसपी का का अतिरिक्‍त दायित्व भी किम को ही सौंप दिया। अपनी जिम्मेदारी को पुलिस अधीक्षक किम बखूबी निभा रही हैं। शिवनाथ लांडे और उपेंद्र का ट्रांसफर किए जाने के बाद भी उनकी कमी को महसूस नहीं होने दे रही हैं।


मूल रूप से उत्तरप्रदेश की रहने वाली आईपीएस किम ने अपनी प्राथमिक शिक्षा लखनऊ से प्राप्त की है। इसके बाद दिल्ली लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन और फिर हिन्दू कॉलेज से पीजी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से एम.फिल किया। किम को यूपीएससी में 130वां रैंक आया था।

भंवरी प्रकरण: सोहनलाल, शहाबुद्दीन और बलिया अदालत में पेश



जोधपुर। भंवरी मामले की पहली चार्जशीट के अभियुक्तों सोहनलाल, शहाबुद्दीन व कुंभाराम उर्फ बलिया को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। सीबीआई के वरिष्ठ लोकअभियोजक ने मामले की सुनवाई शुरू करने के लिए समय की मांग की इस पर न्यायधीश ने मामले की सुनवाई 13 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी।
 
बिशनाराम की अपील पर सुनवाई टली


भंवरी मामले के ही एक और आरोपी बिशनाराम को सीबीआई कोर्ट से लगातार ग्यारह दिन तक पुलिस रिमांड दिए जाने के विरोध में आरोपी के अधिवक्ता नीलकमल बोहरा की ओर से हाईकोर्ट में दायर अपील की सुनवाई शुक्रवार को होनी थी, लेकिन न्यायाधीश आरएस चौहान ने मामले की सुनवाई 16 जनवरी तक स्थगित कर दी। गौरतलब है कि मामले में पांच लाख के ईनामी आरोपी बिशनाराम को उसके मोबाइल ट्रेकिंग के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने लोनावाला में पकड़ा था। बाद में उसे सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया जहां उसका रिमांड 16 जनवरी तक दिया हुआ है।
सीबीआई ने एप्रूवर बनाने का दबाव नहीं डाला
भंवरी मामले जेल में बंद आरोपी कुंभाराम उर्फ बलिया ने कहा है कि उसे जेल में आकर सीबीआई के अधिकारियों ने कभी परेशान नहीं किया तथा न ही उस पर एप्रूवर बनने के लिए दबाव डाला। इस आशय का बयान उस रिपोर्ट में लिखा हुआ है जिसे जेल प्रशासन ने शुक्रवार को अदालत में सौंपा है।
बलिया के अधिवक्ता प्रदीप चौधरी ने पिछले सप्ताह अदालत में इस आशय की शिकायत की थी कि सीबीआई उसके क्लाइंट पर दबाव डाल कर जबरदस्ती सरकारी गवाह बनाना चाहती है। इस पर अदालत की ओर से जेल प्रशासन ने रिपोर्ट मांगी थी। एडीजे प्रथम अनूप सक्सेना की अदालत में रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद सीबीआई के अधिवक्ता एसएस यादव तथा बलिया के अधिवक्ता प्रदीप चौधरी ने इसकी पुष्टि की।

नकली नोटों का कन्साइनमेंट गुजरात के रास्ते दिल्ली भेजा गया







दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को 6 करोड़ से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए हैं। तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। 500 और 1000 के नकली नोटों को कपड़ों के 33 थान में छिपाया गया था। 

दिल्ली पुलिस के अनुसार, देश को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की यह आईएसआई की साजिश थी, जिसे बेनकाब किया गया। इन नोटों को खासतौर से कपड़ों की गांठ (नए कपड़े का बंडल/थान) के मोटे गत्ते के अंदर छिपाया था। पुलिस ने डाबड़ी के सीतापुरी इलाके में स्थित कपड़ों के एक गोदाम के बाहर खड़े दो मिनी टेम्पो (माल वाहक ऑटो) से नकली नोटों की यह खेप बरामद की है। यह बरामदगी अब तक हुई अन्य कार्रवाई में सबसे बड़ी है।


कपड़े की गांठ पर सरगोधा प्रोसेसिंग मिल छपा है। सरगोधा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है। गोदाम के मालिक हसन अली के साथ ही दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस सीबीआई और रिजर्व बैंक से भी संपर्क में है।


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि इन नोटों की क्वालिटी काफी अच्छी है, जो देश में छपे नोटों से काफी मिलती है। ये नोट पाकिस्तान में स्थित आईएसआई द्वारा चलाई जा रही विशेष प्रिंटिंग प्रेस में छापे गए हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त बीके गुप्ता ने बताया कि अभी तक हुई गिनती में ये नोट छह करोड़ तक गिने गए हैं। गिनती जारी है।


पांच साल बनाम एक कार्रवाई :

दिल्ली पुलिस ने पांच साल में जितने जाली नोट बरामद किए हैं, उसके मुकाबले इस एक कार्रवाई में दोगुनी मात्रा में नकली नोट जब्त किए हैं। पुलिस ने पिछले पांच साल में 3.06 करोड़ रुपए, 5,800 डॉलर और 2000 यूरो के जाली नोट बरामद किए हैं।


आईएसआई के साथ दाउद भी शामिल!

नकली नोटों का जखीरा अंडरवल्र्ड सरगना दाउद के खास और आईएसआई के करीबी इकबाल काना ने भेजा है। वह पाकिस्तान में रहता है। यह कन्साइनमेंट गुजरात से सूरत के रास्ते दिल्ली भेजा गया है। पुलिस को शक है कि इस मामले में दाउद और आईएसआई मिलकर काम कर रहे हैं।


गोदाम मालिक हसन अली से पूछताछ हो रही है। कपड़ों के गोदाम की आड़ में नकली नोटों का धंधा चला रहा हसन अली यहां लगभग पिछले ढाई वर्षो से परिवार के साथ रह रहा है। शुरुआत में उसने फेरी लगाकर बर्तन बेचे। कुछ माह बाद इसने इसी गोदाम में ढाबा भी खोला। छह माह पहले ढाबे से नुकसान की बात कहकर कपड़े का व्यवसाय शुरू किया। घर में ही कपड़े का गोदाम बना दिया।

बाडमेर आज की ताजा खबर. 13 जनवरी

राजस्व अधिकारियों की बैठक 
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत भात प्रतित उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो 
बाडमेर, 13 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले को आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध भात प्रतित उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो दिए है। वह भाुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम एक राश्ट्रीय कार्यक्रम है तथा इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने समय रहते हर हाल में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्य अर्जित करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने की हिदायत दी ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर जन समस्याओं की जानकारी लेने तथा उपखण्ड अधिकारियों को दूर दराज के गांवों में रात्रि विश्राम करने के निर्दो दिए। उन्होने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के विद्यालयों व चिकित्सालयों की पडताल करने को भी कहा तथा स्कूलों में मिड डे मील, छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति तथा शिक्षा का स्तर जांचने को कहा। साथ ही चिकित्सालयों में चिकित्सा कर्मियों की हाजरी तथा निशुल्क दवाईयों का वितरण व्यवस्था देखने को कहा। उन्होने भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री सडक योजना में निर्मित सड़कों की भी रिपोर्ट करने को कहा। 
उन्होने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या सबसे गम्भीर है तथा इसके निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने उपखण्ड स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर पानी की आपूर्ति की समीक्षा करने को कहा तथा इसकी रिपोर्ट से जिला कलेक्टर को अवगत कराने को कहा।बैठक में जिला कलेक्टर ने परिवार कल्याण के लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए इसमें सभी राजस्व अधिकारियों को सकि्रयता से कार्य कर निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने को कहा। उन्होने कहा कि जिला निर्धारित लक्ष्यों से काफी पिछे है तथा इसमें तेजी लाने के लिए पटवारी से लेकर उपखण्ड अधिकारी तक व्यक्तिगत रूची लेने की आवश्यकता है। उन्होने मेगा शिविरों के दौरान व्यापक प्रचार प्रसार तथा सकि्रयता पूर्वक कार्य कर उपलब्धि सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी विभागो ंको आवंटित लक्ष्य सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले में प्रत्येक िक्षक को भी एकएक नसबन्दी अनिवार्य रूप से करवाने के निर्दो दिए। 
बैठक में अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 


-2- 
गणतन्त्र दिवस समारोह 
कार्यक्रमों निर्धारण हेतु बैठक 17 को 
बाडमेर, 13 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 17 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित से संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 
छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत 
बाडमेर, 13 जनवरी। प्रधानमंत्री छात्रवृति योजनान्तर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठयक्रम में अध्ययनरत पूर्व सैनिकों के बच्चों से वशर 201112 के लिए छात्रवृति आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है। 
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि छात्रवृति हेतु विगत कक्षा में कम से कम 60 प्रतित अंक होने आवयक है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र व दि निर्दो मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स की वेबसाइट ूण्उवकण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर मे प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 5 फरवरी,2012 निर्धारित की गई है। 
0- 
अठाइस और एनरोलमेन्ट सेन्टर स्थापित 
बाडमेर, 13 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला रजिस्ट्रार (यू.आई.डी. प्रोजेक्ट) डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर जिले की बाडमेर, बायतु व रामसर तहसील क्षेत्रों में विश्ठ पहचान नामांकन हेतु 28 और एनरोलमेन्ट सेन्टर स्थापित कर दस्तावेज सत्यापन करने हेतु सत्यापकों की नियुक्ति की है। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि वक्रागी सोप्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के माध्यम से जिले में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र आकोडा, बबुगुलेरिया, बाछडाउ, भाचभर, भिण्डे का पार, बूठ जेतमाल, बूठिया, चाडार मदरूप, चाडी, देरासर, धारासर, गागरिया, गंगाला, गरडिया, हाथमा, इन्द्रोई, इसरोल, कंटल का पार, चाडीन, लीलसर, पांधी का पार, रामसर, रतासर, सनाउ, सेतराउ, सियाणी, तारातरा एवं तारातरा मठ में नामांकन केन्द्र स्थापित किए जाकर कार्मिक नियुक्त किए गए है। 
0- 
आयोजना समिति की बैठक 23 को 
बाडमेर, 13 जनवरी। जिला आयोजना समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे आयोजित की जाएगी। 
मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा ने बताया कि जिला परिशद के सभा कक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीआरजीएफ के पारित वाशिर्क प्लान में आांिक सांोधन एवं अम्बेडकर छात्रावास जैसिन्धर स्टोन में कार्यकारी एजेन्सी के चयन हेतु चर्चा की जाएगी। 
0- 
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने पदभार संभाला 
बाडमेर, 13 जनवरी। प्रमुख भासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर के आदों की पालना में बलदेव सिंह ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 
0- 

रख की बारिश से परेशां


बालोतरा बालोतरा में ओधोगिक क्षेत्र व् उसके आसपास के इलाके लोग रख की बारिश से परेशां हे ये बारिश प्राकृतिक आपदा न होकर मानवीय भूल व् अनदेखी का नतीजा हे बालोतरा के ओद्योगिक इलाके में फेक्टरियो की चिमनिया धुएं के साथ राख के कण भी छोड़ रही हे जिससे क्षेत्र की रहवाशी परेसान हे लेकिन प्रदुषण कंट्रोल विभाग मानो आंख कण बंद करके बैठा हे गौर तलब हे की बालोतरा की फेक्टरियो में बोयलरो में केमिकल युक्त पेटकोक नामक रासायनिक कोयला प्रयोग में लिया जाता हे पूरा नहीं जलने के कारण ये चिमनियो से हवा में फ़ैल जाता हे और हवा के साथ आसपास के इलाके में गिरता हे इन चिमनियो में फ़िल्टर नहीं होने कारण इस समस्या का सामना करना पड़ रहा हे हाल ही में सिकायत होने पर जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार बालोतरा उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में जाँच के लिए एक टीम गठित की गयिहे लेकिन अभी तक कोई ठोस हाल सामने नहीं आया हे वही प्रदुषण मंडल भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा हे इस समस्या से आसपास की पिट्टी कोलोनी ,अग्रवाल कोलोनी ,जेर्लाला ,आदि कई इलाके प्रभावित हे और वहा के वासिंदे श्वाश संबधित रोगों और घरो की छतो पर कालिख से परेशां हे

जैसलमेर ....आज की ताजा खबर.पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स.

एक किलो सात ग्राम अफीम बरामद

दो मुलजिम गिरफतार


जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही कर बडवे मात्र में अफीम बरामद कर दो जानो को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की जिले में मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने व तस्करो पर नकेल कसने लिए मन पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिले के वृताधिकारियो/थानाधिकारियो को तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार शुक्रवार मांगीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय हैड कानि. जुगताराम, बांकसिंह, कानि0 मोहनलाल, फताराम, लिच्छीराम द्वारा ग्राम सोहनपुरा फांटा पर दौराने नाकाबंदी अचलाराम पुत्र नैनाराम जाति नाई नि0 कनोडिया पुरोहितान व भंवरलाल पुत्र भीयाराम राव नि0 लोडता को एक किलो सात ग्राम अवैध रूप से अफीम बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।


गाडी ओर टेक्टर में भीड़तदो गम्भीर घायल एक की मौत


जैसलमेर जैसलमेर में एक सड़क दुर्घटना एक एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो जाने घायल हो गए ,पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में जोधपुर रोड सरहद थईयात के पास सरस दूध की गाडी जोधपुर से जैसलमेर आ रही थी, करिबन 3 एएम पर उक्त गाडी ने झाल से भरे टेक्टर को टक्कर मार दी, घटना की इतला मिलते ही पुलिस दल समय से घटनास्थल पर पहॅूच कर आवश्यक कार्यवाही की तथा घटना का जायजा लेने पर पता चला की टेक्टर पर सवार व्यक्तियों मंें से 01 की मोके पर मौत हो गई तथा 02 गम्भीर रूप घायल होने के कारण उनको जोधपुर इलाज हेतु रेफर किया गया तथा 02 व्यकितयो का स्थानिय चिकित्सालय में जैर इलाज है। गाडी का ड्राईवर फरार है, पुलिस द्वारा ड्राईवर की संघन्ता से तलाश जारी है। मुकदमे का अनुसंधान श्री दूर्गाराम उनि पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा किया जा रहा है।

राजस्थानी भाषा रो हेलो जन जागरण कार्यक्रम आज


राजस्थानी भाषा रो हेलो जन जागरण कार्यक्रम आज
बाड़मेर 14 जनवरी

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मोटियार परिषद बाड़मेर के तत्वाधान मे शनिवार को राजस्थानी भाषा रा हेलो जन जागरण कार्यक्रम जय नारायण व्यास पोलोटेक्निक कालेज जालीपा मे मेजर मान्वेन्द्र सिह के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया जाएगा ।

समिति के जिला सयोजक चन्दन सिह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में राजस्थानी भाषा को सवेधानिक मान्यता दिलाने के लिये चलाए जा रहे म्हारी जुबान रो खोलो तालो अभियान के तहत पोस्टकार्ड अभियान के साथ साथ राजस्थानी भाषा रो हेलो जन जागरण कार्यक्रम का आगाज किया गया है। जिसके तहत राजस्थानी भाषा की उत्पति तथा विकास

के तथ्यो से आम जन को रुबरु करवाया जा रहा है। राजस्थानी भाषा रो हेलो जन जागरण कार्यक्रम जय नारायण व्यास पोलोटेक्निकल कालेज जालीपा मे शनिवार प्रातः ग्यारह बजे मेजर मान्वेन्द्र सिह के मुख्य अतिथ्य मे आयोजित किया जाएगा । जिसमे राजस्थानी भाषा मान्यता सघर्ष समिति तथा मोटियार परिषद के समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शिरकत करेगे ।उन्होने बताया कि राजस्थानी भाषा रो हेलो कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत मेजर मान्वेन्द्रसिह राजस्थानी भाषा कों सवेधानिक मान्यता देने के लिए पोस्टकार्ड लिखेगें ।

भादरेश बाड़मेर ब्लोक अध्यक्ष मनोनीत



बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए किये जारहे प्रयासों को बल देने तथा म्हारी जुबान रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड अभियान को ग्रामीण क्षेत्रो में गति देने के उद्देश्य से बाड़मेर ग्रामीण ब्लोक अध्यक्ष की नियुक्ति जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता द्वारा की गयी ,समिति संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर ग्रामीण ब्लोक अध्यक्ष पद पर अभय करण चारण भादरेश को जिला पाटवी द्वारा मनोनीत कर सात दिवस में कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए गए हें उन्होंने बताया की शीघ्र सिनधरी ,शिव,चौहटन के ब्लोक अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी


मानवेन्द्र सिंह ने शिव क्षेत्र का दौरा कर जनता से हुए रूबरू ...


मानवेन्द्र सिंह ने शिव क्षेत्र का दौरा कर जनता से हुए रूबरू ...

हर मोर्चे पर राज्य सरकार असफल


बाड़मेर पूर्व सांसद मेजर मानवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को शिव क्षेत्र का दौरा कर जनता से रूबरू हो कर समस्याओ को सूना तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया .पूर्व सांसद मेजर मानवेन्द्र सिंह ने आज रानासर ,बरियाड़ा ,बलाई शिव आदी गाँवो का दौरा किया मेजर ने रानासर में एक सामाजिक समारोह में शिरकत कर जनता से रूबरू हो कर उनकी समस्याओ को सूना ,ग्रामीणों ने उन्हें बताया की क्षेत्र में पेयजल की जबरदस्त समस्या हें कक्षेत्रवासी लम्बे समय से पेयजल समस्या से झूझ रहे हें साथ ही ग्रामीणों ने बताया की मनारेगा योजना में लम्बे समय से काम ठप्प पड़े हे जनता को रोजगार उपलब्ध नहीं हो रहा हें ,ग्रामीणों ने राजीव गाँधी विद्युत योजना में विभाग द्वारा भेदभाव कर गरीब तथा बी पी एल चयनित ाणियों को नियम में आने के बावजूद कनेक्सन नहीं करने की शिकायत की ग्रामीणों ने बताया की कनेक्सन देने में राजनीती भेदभाव करने के साथ पैसे वसूले जा रहे हें ,मानवेन्द्र सिंह ने बलाई तथा बरियाड़ा में सामाजिक समारोह में भाग लेकर जनता से मुलाक़ात की ,मेजर ने कहा की राज्य सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हो रही हें जनता को सरकारी योजनाओ का लाभ नन्ही मिल रहा ,योजनाओ में भ्रष्टाचार का बोलबाला हें ,उन्होंने कहा की जनता थोड़ा धेर्य रखे ,मानवेन्द्र सिंह ने शिव में किशान सम्मलेन में भी भाग लिया ,मानवेन्द्र सिंह ने शिव क्षेत्र की जनता को विशवास दिलाया की उनकी समस्याओ का शीघ्र समाधान के प्रयास किये जाकर उनका निवारण किया जाएगा ,मेजर के साथ भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे ,भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर मानवेन्द्र सिंह ने शिव की समस्याओ की पूरी जानकारी ली .


सांसद ने सोनिया से कहा थार एक्सप्रेस को बाड़मेर में रोकें

सांसद ने सोनिया से कहा थार एक्सप्रेस को बाड़मेर में रोकें


बाड़मेर  भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस बाड़मेर के मुनाबाव बॉर्डर से होते हुए 350 किलोमीटर दूर जोधपुर रेलवे स्टेशन से संचालित हो रही है।

बाड़मेर-जैसलमेर जिलों के मुसाफिरों को मुनाबाव में पूरी सुरक्षा जांच से गुजरने के बावजूद वहां की बजाए जोधपुर तक का सफर करना पड़ रहा है। ऐसे में यदि थार एक्सप्रेस का ठहराव बाड़मेर में किया जाए तो मुसाफिरों को राहत मिलेगी। यह बात क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान कही।

उन्होंने इस मुलाकात में पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन, शीतलहर व पाले को सीआरएफ में शामिल करने, अल्पसंख्यक जिला विकास कार्यक्रम के प्रावधान में बदलाव करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत हुए कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में हुई पेयजल सुविधा की जानकारी दी। साथ ही सीमावर्ती बाड़मेर-जैसलमेर जिले के लिए क्रियान्वित की जा रही बाड़मेर लिफ्ट केनाल योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान कराने एवं नर्बदा नहर से बाड़मेर जिले के लिए पेयजल योजना स्वीकृत करवाने की मांग की।

नियमों में शिथिलता से बढ़ेगा पर्यटन

सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान सांसद बाड़मेर में पर्यटन विकास को लेकर कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर जिलों के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 से पश्चिम की ओर भारत-पाक सीमा की ओर जाने पर विदेशी नागरिकों के लिए लगाई पाबंदी को हटाने से पर्यटन उद्योग को फायदा होगा। महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल, राष्ट्रीय मरू उद्यान ऊर्जा एवं हस्तशिल्प उत्पादक इकाइयां भी एनएच 15 के पश्चिम की ओर है। ऐसे में दोनों जिलों में एनएच 15 से पश्चिम की ओर जाने पर पाबंदी से पर्यटन नहीं बढ़ पा रहा है। साथ ही भारत-पाक से सटे गांवों में निवास कर रहे रिश्तेदारों से थार एक्सप्रेस से आने वाले लोगों को भी असुविधा हो रही है।

प्रावधान बदले तो होगा फायदा

सांसद ने यूपीए अध्यक्ष से अल्पसंख्यक एकाग्रता जिला बहु क्षेत्रीय विकास योजना में 25 प्रतिशत अल्पसंख्यक जनसंख्या वाले जिलों को शामिल करने के प्रावधानों में बदलाव करवाकर इसे विस्तृत रूप से लागू करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यक बाहुल्य के क्षेत्रों के विकास के लिए 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक जनसंख्या वाले जिलों को योजना में शामिल करने के साथ 20 प्रतिशत जनसंख्या वाली पंचायत समिति (ब्लॉक) को इस योजना में शामिल करने का प्रावधान करने की आवश्यकता है। चौहटन पंचायत समिति में 25 प्रतिशत से अधिक एवं जैसलमेर जिले 24.17 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी होने के बावजूद इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं ले पाए।

सर्दी में किसानों को कष्ट

पाला व शीतलहर के कारण प्रत्येक वर्ष राज्य में रबी की फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, जिससे अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। सांसद ने बताया कि इन दिनों तेज सर्द हवा चलने से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में प्रभावितों को अकाल, ओलावृष्टि, बाढ़ व अन्य आपदाओं के अनुरूप सहायता मुहैया करवाना ठीक होगा।

बॉर्डर पर बनेंगे जवानों के लिए नये सुरक्षा आसरे


बॉर्डर पर बनेंगे जवानों के लिए नये सुरक्षा आसरे

बाड़मेर  सर्द हवाओं में सरहद की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए तारबंदी के पास नये सुरक्षा आसरे बनाए जाएंगे। इसे लेकर जल्द ही सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी माधोसिंह चौहान एक प्रस्ताव बना कर जिला प्रशासन को भेजेंगे।

प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो जवानों के लिए नये आसरे तैयार होने का काम शुरू हो जाएगा।ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान रण कच्छ क्षेत्र में सीमा के करीब डेरा डाले बीएसएफ के डीआईजी माधोसिंह चौहान, द्वितीय कमान अधिकारी परमिंदरसिंह सहित अन्य अफसर इन दिनो जवानों की रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग और अन्य गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

डीआईजी ने बताया कि इन दिनों पड़ रही ठंड और कोहरे में सीमा पर सुरक्षा एक चुनौती है जिसे जवान मुश्तैदी से निभा रहे है। ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान इसे महसूस किया जा रहा है कि एक से दूसरी बीओपी(बॉर्डर ऑपरेशन पोस्ट) के बीच तीन किमी का फासला है। ऐसे में यदि इस दूरी के बीच जवानों के लिए कुछ नये आसरे बीएडीपी के तहत बना दिए जाए तो जवानों को राहत मिलेगी।

आसरे बने तो होगा फायदा

गश्त के दौरान तारबंदी के करीब दुश्मनों की ओर से किए गए वार से बचाव के लिए फिलहाल कोई स्थान नहीं है। गश्त के दौरान एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट के बीच तीन किमी का फासला कई बार परेशानियों का सबब बनता है। इतना ही नहीं इतनी लंबी दूरी को कवर करने में भी वक्त लगता है। ऐसे में डीआईजी की ओर से जवानों के लिए नये आसरे बनाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। यदि यह बनते है तो जवानों को सर्दी,गर्मी, बरसात में जहां छत मिलेगी वहीं इन आसरों की डिजाइन दुश्मनों के सीधे वार से बचाव में मददगार होगी।

जवानों के लिए हर पल तैयार

इस बारे में कलेक्टर डा. वीणा प्रधान का कहना है कि जैसे ही बीएसएफ की ओर से ऐसा प्रस्ताव आएगा उसे लेकर हर संभव मदद की जाएगी। बीएडीपी के अलावा अन्य किसी मद से भी जवानों के लिए प्रशासन जितनी हो सकेगा उतनी मदद करने को तैयार है।

मकर संक्रांति पर्व पर पतंग

मकर संक्रांति की याद आते ही लोगों के मन में सहज ही पतंग उड़ाने की याद ताजा हो जाती है। वैसे मकर संक्रांति मुख्य रूप से भगवान सूर्य की उपासना तथा स्नान, दान का पर्व है लेकिन इस त्योहार के साथ पतंगबाजी की परंपरा भी जुड़ गई है। लोग दिन भर अपनी छतों पर पतंग उड़ाकर इस उत्सव का मजा लेते हैं। अनेक स्थानों पर विशेष रूप से पतंग उड़ाने की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं।

मकर संक्रांति पर्व पर पतंग उड़ाने के पीछे कोई धार्मिक कारण नहीं अपितु मनोवैज्ञानिक पक्ष है। पौष मास की सर्दी के कारण हमारा शरीर कई बीमारियों से ग्रसित हो जाता है जिसका हमें पता ही नहीं चलता। इस मौसम में त्वचा भी रुखी हो जाती है। जब सूर्य उत्तरायण होता है तब इसकी किरणें हमारे शरीर के लिए औषधि का काम करती है। पतंग उड़ाते समय हमारा शरीर सीधे सूर्य की किरणों के संपर्क में आ जाता है जिससे अनेक शारीरिक रोग स्वत: ही नष्ट हो जाते हैं।