राजस्व अधिकारियों की बैठक
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत भात प्रतित उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो
बाडमेर, 13 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले को आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध भात प्रतित उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो दिए है। वह भाुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम एक राश्ट्रीय कार्यक्रम है तथा इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने समय रहते हर हाल में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्य अर्जित करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने की हिदायत दी ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर जन समस्याओं की जानकारी लेने तथा उपखण्ड अधिकारियों को दूर दराज के गांवों में रात्रि विश्राम करने के निर्दो दिए। उन्होने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के विद्यालयों व चिकित्सालयों की पडताल करने को भी कहा तथा स्कूलों में मिड डे मील, छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति तथा शिक्षा का स्तर जांचने को कहा। साथ ही चिकित्सालयों में चिकित्सा कर्मियों की हाजरी तथा निशुल्क दवाईयों का वितरण व्यवस्था देखने को कहा। उन्होने भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री सडक योजना में निर्मित सड़कों की भी रिपोर्ट करने को कहा।
उन्होने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या सबसे गम्भीर है तथा इसके निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने उपखण्ड स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर पानी की आपूर्ति की समीक्षा करने को कहा तथा इसकी रिपोर्ट से जिला कलेक्टर को अवगत कराने को कहा।बैठक में जिला कलेक्टर ने परिवार कल्याण के लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए इसमें सभी राजस्व अधिकारियों को सकि्रयता से कार्य कर निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने को कहा। उन्होने कहा कि जिला निर्धारित लक्ष्यों से काफी पिछे है तथा इसमें तेजी लाने के लिए पटवारी से लेकर उपखण्ड अधिकारी तक व्यक्तिगत रूची लेने की आवश्यकता है। उन्होने मेगा शिविरों के दौरान व्यापक प्रचार प्रसार तथा सकि्रयता पूर्वक कार्य कर उपलब्धि सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी विभागो ंको आवंटित लक्ष्य सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले में प्रत्येक िक्षक को भी एकएक नसबन्दी अनिवार्य रूप से करवाने के निर्दो दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0-
-2-
गणतन्त्र दिवस समारोह
कार्यक्रमों निर्धारण हेतु बैठक 17 को
बाडमेर, 13 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 17 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित से संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत
बाडमेर, 13 जनवरी। प्रधानमंत्री छात्रवृति योजनान्तर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठयक्रम में अध्ययनरत पूर्व सैनिकों के बच्चों से वशर 201112 के लिए छात्रवृति आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि छात्रवृति हेतु विगत कक्षा में कम से कम 60 प्रतित अंक होने आवयक है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र व दि निर्दो मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स की वेबसाइट ूण्उवकण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर मे प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 5 फरवरी,2012 निर्धारित की गई है।
0-
अठाइस और एनरोलमेन्ट सेन्टर स्थापित
बाडमेर, 13 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला रजिस्ट्रार (यू.आई.डी. प्रोजेक्ट) डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर जिले की बाडमेर, बायतु व रामसर तहसील क्षेत्रों में विश्ठ पहचान नामांकन हेतु 28 और एनरोलमेन्ट सेन्टर स्थापित कर दस्तावेज सत्यापन करने हेतु सत्यापकों की नियुक्ति की है।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि वक्रागी सोप्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के माध्यम से जिले में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र आकोडा, बबुगुलेरिया, बाछडाउ, भाचभर, भिण्डे का पार, बूठ जेतमाल, बूठिया, चाडार मदरूप, चाडी, देरासर, धारासर, गागरिया, गंगाला, गरडिया, हाथमा, इन्द्रोई, इसरोल, कंटल का पार, चाडीन, लीलसर, पांधी का पार, रामसर, रतासर, सनाउ, सेतराउ, सियाणी, तारातरा एवं तारातरा मठ में नामांकन केन्द्र स्थापित किए जाकर कार्मिक नियुक्त किए गए है।
0-
आयोजना समिति की बैठक 23 को
बाडमेर, 13 जनवरी। जिला आयोजना समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे आयोजित की जाएगी।
मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा ने बताया कि जिला परिशद के सभा कक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीआरजीएफ के पारित वाशिर्क प्लान में आांिक सांोधन एवं अम्बेडकर छात्रावास जैसिन्धर स्टोन में कार्यकारी एजेन्सी के चयन हेतु चर्चा की जाएगी।
0-
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने पदभार संभाला
बाडमेर, 13 जनवरी। प्रमुख भासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर के आदों की पालना में बलदेव सिंह ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
0-
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत भात प्रतित उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो
बाडमेर, 13 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले को आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध भात प्रतित उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो दिए है। वह भाुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम एक राश्ट्रीय कार्यक्रम है तथा इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने समय रहते हर हाल में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्य अर्जित करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने की हिदायत दी ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर जन समस्याओं की जानकारी लेने तथा उपखण्ड अधिकारियों को दूर दराज के गांवों में रात्रि विश्राम करने के निर्दो दिए। उन्होने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के विद्यालयों व चिकित्सालयों की पडताल करने को भी कहा तथा स्कूलों में मिड डे मील, छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति तथा शिक्षा का स्तर जांचने को कहा। साथ ही चिकित्सालयों में चिकित्सा कर्मियों की हाजरी तथा निशुल्क दवाईयों का वितरण व्यवस्था देखने को कहा। उन्होने भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री सडक योजना में निर्मित सड़कों की भी रिपोर्ट करने को कहा।
उन्होने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या सबसे गम्भीर है तथा इसके निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने उपखण्ड स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर पानी की आपूर्ति की समीक्षा करने को कहा तथा इसकी रिपोर्ट से जिला कलेक्टर को अवगत कराने को कहा।बैठक में जिला कलेक्टर ने परिवार कल्याण के लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए इसमें सभी राजस्व अधिकारियों को सकि्रयता से कार्य कर निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने को कहा। उन्होने कहा कि जिला निर्धारित लक्ष्यों से काफी पिछे है तथा इसमें तेजी लाने के लिए पटवारी से लेकर उपखण्ड अधिकारी तक व्यक्तिगत रूची लेने की आवश्यकता है। उन्होने मेगा शिविरों के दौरान व्यापक प्रचार प्रसार तथा सकि्रयता पूर्वक कार्य कर उपलब्धि सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी विभागो ंको आवंटित लक्ष्य सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले में प्रत्येक िक्षक को भी एकएक नसबन्दी अनिवार्य रूप से करवाने के निर्दो दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0-
-2-
गणतन्त्र दिवस समारोह
कार्यक्रमों निर्धारण हेतु बैठक 17 को
बाडमेर, 13 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 17 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित से संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत
बाडमेर, 13 जनवरी। प्रधानमंत्री छात्रवृति योजनान्तर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठयक्रम में अध्ययनरत पूर्व सैनिकों के बच्चों से वशर 201112 के लिए छात्रवृति आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि छात्रवृति हेतु विगत कक्षा में कम से कम 60 प्रतित अंक होने आवयक है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र व दि निर्दो मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स की वेबसाइट ूण्उवकण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर मे प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 5 फरवरी,2012 निर्धारित की गई है।
0-
अठाइस और एनरोलमेन्ट सेन्टर स्थापित
बाडमेर, 13 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला रजिस्ट्रार (यू.आई.डी. प्रोजेक्ट) डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर जिले की बाडमेर, बायतु व रामसर तहसील क्षेत्रों में विश्ठ पहचान नामांकन हेतु 28 और एनरोलमेन्ट सेन्टर स्थापित कर दस्तावेज सत्यापन करने हेतु सत्यापकों की नियुक्ति की है।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि वक्रागी सोप्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के माध्यम से जिले में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र आकोडा, बबुगुलेरिया, बाछडाउ, भाचभर, भिण्डे का पार, बूठ जेतमाल, बूठिया, चाडार मदरूप, चाडी, देरासर, धारासर, गागरिया, गंगाला, गरडिया, हाथमा, इन्द्रोई, इसरोल, कंटल का पार, चाडीन, लीलसर, पांधी का पार, रामसर, रतासर, सनाउ, सेतराउ, सियाणी, तारातरा एवं तारातरा मठ में नामांकन केन्द्र स्थापित किए जाकर कार्मिक नियुक्त किए गए है।
0-
आयोजना समिति की बैठक 23 को
बाडमेर, 13 जनवरी। जिला आयोजना समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे आयोजित की जाएगी।
मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा ने बताया कि जिला परिशद के सभा कक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीआरजीएफ के पारित वाशिर्क प्लान में आांिक सांोधन एवं अम्बेडकर छात्रावास जैसिन्धर स्टोन में कार्यकारी एजेन्सी के चयन हेतु चर्चा की जाएगी।
0-
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने पदभार संभाला
बाडमेर, 13 जनवरी। प्रमुख भासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर के आदों की पालना में बलदेव सिंह ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें