आईटीवी वन चैनल के 'दिस मॉर्निंग' शो में दिए इंटरव्यू में एक महिला ने इस बात का खुलासा किया है कि वह दो क्रियाशील जननांगों के साथ पैदा हुई थी। चिक्तिसा जगत में इस तरह का मामला लाखों में एक बार ही सामने आता है।
डॉक्टरों के अनुसार यह शारीरिक स्थिति तब पैदा होती है, जब यूट्रस सही तरह से विकसित नहीं हो पाता और योनि में मांस की एक झिल्ली बन जाती है, जिससे वो दो भागों में बंट जाती है।
अपनी हैरतअंगेज स्थिति के बारे में हेज़ल ने बताया कि इसके चलते उनकी वर्जिनिटी दो बार भंग हुई।
बकौल आईटीवी वन चैनल, हेज़ल ने बताया कि उन्हें अपनी दो योनि होने की बात तब पता चली जब 14 वर्ष की उम्र में उनकी महावारी शुरू हुई।
साथ ही अपनी स्थिति के बारे में खुश होते हुए हेज़ल कहती हैं कि उन्हें दो योनि होने की काफी खुशी है।
डॉक्टरों के अनुसार यह शारीरिक स्थिति तब पैदा होती है, जब यूट्रस सही तरह से विकसित नहीं हो पाता और योनि में मांस की एक झिल्ली बन जाती है, जिससे वो दो भागों में बंट जाती है।
अपनी हैरतअंगेज स्थिति के बारे में हेज़ल ने बताया कि इसके चलते उनकी वर्जिनिटी दो बार भंग हुई।
बकौल आईटीवी वन चैनल, हेज़ल ने बताया कि उन्हें अपनी दो योनि होने की बात तब पता चली जब 14 वर्ष की उम्र में उनकी महावारी शुरू हुई।
साथ ही अपनी स्थिति के बारे में खुश होते हुए हेज़ल कहती हैं कि उन्हें दो योनि होने की काफी खुशी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें