राजस्थानी भाषा रो हेलो जन जागरण कार्यक्रम आज
बाड़मेर 14 जनवरी
अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मोटियार परिषद बाड़मेर के तत्वाधान मे शनिवार को राजस्थानी भाषा रा हेलो जन जागरण कार्यक्रम जय नारायण व्यास पोलोटेक्निक कालेज जालीपा मे मेजर मान्वेन्द्र सिह के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया जाएगा ।
समिति के जिला सयोजक चन्दन सिह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में राजस्थानी भाषा को सवेधानिक मान्यता दिलाने के लिये चलाए जा रहे म्हारी जुबान रो खोलो तालो अभियान के तहत पोस्टकार्ड अभियान के साथ साथ राजस्थानी भाषा रो हेलो जन जागरण कार्यक्रम का आगाज किया गया है। जिसके तहत राजस्थानी भाषा की उत्पति तथा विकास
के तथ्यो से आम जन को रुबरु करवाया जा रहा है। राजस्थानी भाषा रो हेलो जन जागरण कार्यक्रम जय नारायण व्यास पोलोटेक्निकल कालेज जालीपा मे शनिवार प्रातः ग्यारह बजे मेजर मान्वेन्द्र सिह के मुख्य अतिथ्य मे आयोजित किया जाएगा । जिसमे राजस्थानी भाषा मान्यता सघर्ष समिति तथा मोटियार परिषद के समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शिरकत करेगे ।उन्होने बताया कि राजस्थानी भाषा रो हेलो कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत मेजर मान्वेन्द्रसिह राजस्थानी भाषा कों सवेधानिक मान्यता देने के लिए पोस्टकार्ड लिखेगें ।
भादरेश बाड़मेर ब्लोक अध्यक्ष मनोनीत
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए किये जारहे प्रयासों को बल देने तथा म्हारी जुबान रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड अभियान को ग्रामीण क्षेत्रो में गति देने के उद्देश्य से बाड़मेर ग्रामीण ब्लोक अध्यक्ष की नियुक्ति जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता द्वारा की गयी ,समिति संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर ग्रामीण ब्लोक अध्यक्ष पद पर अभय करण चारण भादरेश को जिला पाटवी द्वारा मनोनीत कर सात दिवस में कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए गए हें उन्होंने बताया की शीघ्र सिनधरी ,शिव,चौहटन के ब्लोक अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें