रख की बारिश से परेशां
बालोतरा बालोतरा में ओधोगिक क्षेत्र व् उसके आसपास के इलाके लोग रख की बारिश से परेशां हे ये बारिश प्राकृतिक आपदा न होकर मानवीय भूल व् अनदेखी का नतीजा हे बालोतरा के ओद्योगिक इलाके में फेक्टरियो की चिमनिया धुएं के साथ राख के कण भी छोड़ रही हे जिससे क्षेत्र की रहवाशी परेसान हे लेकिन प्रदुषण कंट्रोल विभाग मानो आंख कण बंद करके बैठा हे गौर तलब हे की बालोतरा की फेक्टरियो में बोयलरो में केमिकल युक्त पेटकोक नामक रासायनिक कोयला प्रयोग में लिया जाता हे पूरा नहीं जलने के कारण ये चिमनियो से हवा में फ़ैल जाता हे और हवा के साथ आसपास के इलाके में गिरता हे इन चिमनियो में फ़िल्टर नहीं होने कारण इस समस्या का सामना करना पड़ रहा हे हाल ही में सिकायत होने पर जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार बालोतरा उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में जाँच के लिए एक टीम गठित की गयिहे लेकिन अभी तक कोई ठोस हाल सामने नहीं आया हे वही प्रदुषण मंडल भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा हे इस समस्या से आसपास की पिट्टी कोलोनी ,अग्रवाल कोलोनी ,जेर्लाला ,आदि कई इलाके प्रभावित हे और वहा के वासिंदे श्वाश संबधित रोगों और घरो की छतो पर कालिख से परेशां हे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें